एक ही छत के नीचे मिलेंगी ग्रामीणों को अनेक सेवाएं : शशांक
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। अब ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे अनेक सरकारी सेवाएं मिलेंगी। यह बात महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने शुक्रवार को विकास खण्ड ऐलिया की ग्राम पंचायत धौरेमाऊ में अन्नपूर्णा भवन का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को अनेकों सरकारी सेवाओं का लाभ पाने के लिए अभी तक इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को एक छत के नीचे अनेकों सरकारी सेवाएं का लाभ दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराने का फैसला लिया है।
जिसके तहत ग्राम पंचायत धौरेमाऊ में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया गया है। इस भवन से ग्रामीणों को सुविधाएं तथा कोटेदारों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस भवन में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, जनसेवा केंद्र और यदि कोटेदार चाहे तो रोजमर्रा की सामग्री ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की दुकान भी चला सकता है। वहीं पूर्ति निरीक्षक शांतनु सिंह ने इस भवन की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर ब्लाक प्रतिनिधि संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख महोली जगदीश, पूर्व चेयरमैन डीसीडीएफ सत्य प्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य मनोज तिवारी, कोटेदार कमलेश मिश्रा, एडीओ कृषि प्रमोद शुक्ला, प्रधान रियाजुद्दीन, बदरुद्दीन, मनमोहन मौर्य, जयप्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Jan 18 2025, 18:20