ग्राहक बनकर आया 20 हजार का चपत लगा गया, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीर
मिर्ज़ापुर 17 जनवरी 2025। बैंकों में धोखाधड़ी, छिनैती लूट की घटनाएं तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन बैंक के मिनी ब्रांच से दूसरे का रुपया लेकर चंपत हो जाने की घटना नहीं सुनी होगी तो, सुने मिर्ज़ापुर जिले में कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसे देख सुनकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं। बहरहाल, रुपए लेकर चंपत हुए व्यक्ति की जोरों पर तलाश हो रही है जिसकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं तस्वीर के सहारे उसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल, पूरा मामला यह है कि मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया में ग्राहकों की सहुलियत को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक का मिनी ब्राच (उरउ) खुला हुआ है। यह मिनी ब्राच भारतीय स्टेट बैंक के बगल में हलिया-ददरी मार्ग पर हरिजन कालोनी में खुला हुआ है, जिसके प्रोपराइटर राम नरेश बिन्द हैं। बताया जा रहा है कि इनके मिनी ब्रांच एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आता है और बीस हजार रुपया दूसरे का लेकर चलते बनता है। इस बात की जैसे ही जानकारी ब्रांच के कर्मचारी को होती है उसके पैरों तले जमीन खिसकने लगती है। बाद में काफी खोजबीन करने के बाद भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस को सूचना देने के साथ ही संबंधित लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज को वायरल कर पहचान कराया जा रहा है।
Jan 18 2025, 16:53