स्वामी सदा शिवेंद्र व स्वामी विद्यानंद बने महामंडलेश्वर
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सीतापुर खासकर पौराणिक धर्मस्थली नैमिषारण्य के लिए बीता दिन अत्यंत गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक रहा,जब यहां के दो संतों को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पट्टाभिषेक करके महामण्डलेश्वर की पदवी से सम्मानित किया गया । जनपद को यह उपलब्धि अखिल भारतीय संत समिति के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती महाराज के अथक योगदान के चलते प्राप्त हुई। गौरतलब है कि स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती नैमिषारण्य स्थित ब्रह्म विज्ञान पीठाधीश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के शिष्य हैं।
महाकुंभ प्रयागराज मे स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के शिविर मे आयोजित कार्यक्रम मे नैमिषारण्य के स्वामी सदाशिवेन्द्र सरस्वती, एवं स्वामी विद्यानन्द सरस्वती को वैदिक परम्परा के अनुसार अखाड़ा के पंचपरमेश्वर , महन्त , आचार्य महामंडलेश्वर एवं पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों से कुम्भ नगरी मे प्रवास कर रहे महामण्डलेश्वरों ने पट्टाभिषेक ( चादरविधि ) करके महामण्डलेश्वर की पदवी से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संत महात्माओं के अतिरिक्त भारी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे ।
Jan 17 2025, 19:49