ग्राम प्रधान खिलाड़ियों को खेल से रोका खिलाड़ियों ने ब्लॉक प्रमुख से लगाई न्याय के गुहार
मड़िहान मिजार्पुर विकासखंड राजगढ़ के कूड़ी ग्राम पंचायत के खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को विकासखंड राजगढ़ के ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह को शुक्रवार को दोपहर में ज्ञापन सौपा। खिलाड़ियों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने खेलने से मना व कार्रवाई की धमकी देते हुए डाट कर भगा देते हैं। खिलाड़ियों ने न्याय हेतु आक्रोश में आकर ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि हम लोग कूडी गांव में खेल मैदान उपलब्ध न होने के कारण पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ी में खेलकूद का अभ्यास करते हैं। परंतु वहां नियुक्त प्रनाध्यापक हमें खेलकूद का अभ्यास करने में मनाकर देते हैं। ग्राउंड में अनावश्यक रूप से पानी भर देते हैं। गेट में ताला लगा देते हैं जबकि हम लोग विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अवकाश के बाद खेल मैदान का उपयोग करते हैं। ग्राम प्रधान कुड़ी के से कई बार मांग किया गया परंतु ग्राम प्रधान द्वारा और असमर्थता जाहिर किया जाता है।
जबकि हम लोग प्रदेश स्तर पर कबड्डी के खिलाड़ी हैं। अभ्यास न होने के कारण हम लोग प्रदेश में अपना स्थान नहीं बन पा रहे हैं। कबड्डी का प्रतियोगिता भी नहीं हो पा रहा है। ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही तहसील प्रशासन से बात कर जमीन उपलब्ध कराकर खेल के ग्राउंड का निर्माण कराया जाएगा। सोचना यह है कि योगी व मोदी सरकार खेल के लिए खिलाड़ियों को गांव-गांव खेल मैदान बनाने के लिए पानी जैसे पैसा खर्चा कर रही है परंतु उसके विपरीत ग्राम प्रधान द्वारा खिलाड़ियों को खेलने से रोका जा रहा है देखना यह है कि खिलाड़ियों को न्याय कब तक मिलेगा। खिलाड़ियों द्वारा ज्ञापन देने वालों मे शालिनी, श्वेता, प्रतीक, वंदना, संध्या, श्रेया, अनामिका, करिश्मा, रोहित, प्रिंस, अंजलि, पायल, अनिकेत, प्रियांशु, शुभम, हिमांशु प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
Jan 17 2025, 19:07