केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन
सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय अवश्य कराएं गैस लिकेज की जांच: उपायुक्त
हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास हेतु टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। टेबल टॉप एक्सरसाइज में सर्वप्रथम एनडीआरफ के पदाधिकारी ने केमिकल डिज़ास्टर और उसके फ्रेमवर्क पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह भारत की एक विशेष टीम है जो आपदाओं से निपटने और उनके बाद के कामों को मैनेज करने के लिए काम करती है। यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के लिए त्वरित, पर्याप्त, और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में माहिर है। उन्होंने बताया कि भारत मे कुल 16 एनडीआरफ की टीम काम कर रही है। वंही झारखंड में कुल 04 टीम काम कर रही है। हज़ारीबाग में एनडीआरफ के 9वीं बटालियन काम कर रही है।
टेबल टॉप एक्सरसाइज़ में एलपीजी भराई सयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास में सिखाया जाता है कि कैसे स्वयं को और अपने आस-पास के लोगों को बचाया जाए, आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के तरीके, क्या करें, क्या न करें, पीड़ितों को प्राथमिक उपचार प्रदान करना, अस्पताल पहुंचना आदि। तैयारी और अभ्यास करने से कई लोगों की जान, संपत्ति और आसपास की सुरक्षा होगी। अभ्यास से ऐसी घटनाओं का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। अभ्यास से मैन पावर, रिसोर्स में कितना गैप है इसका पता चलता है।
उन्होंने सिलेंडर सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी और बताया कि लोगों को या विद्यार्थियों को बाजार या खुले में बिक रहे सिलेंडरों के इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। सिलेंडर में लिकेज संबंधित मामलों को लेकर टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर तुरंत जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय सिलेंडर लिकेज की जांच जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बरही एलपीजी प्लांट सिनेरियो पर केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास किया जाएगा। अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहने की जरूरत है।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा कि केमिकल डिज़ास्टर से संबंधित टेबल टॉप एक्सरसाइज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी सीधे तौर पर इससे जुड़े हुए हैं। केमिकल डिज़ास्टर और सिलेंडर लिकेज की रोकथाम के लिए हमे लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सिलेंडर बॉय से सिलेंडर लेते समय गैस लिकेज की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी और एजेंसी को लोगो में जागरूकता लाने की दिशा में काम करें। वन विभाग के पदाधिकारी भी अपने स्तर से प्रयास करें।
टेबल टॉप एक्सरसाइज में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, बरही एसडीओ जोहन टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, एनडीआरएफ की टीम, एलपीजी भराई संयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिंहा, सभी सीओ, बीडीओ, वन विभाग के पदाधिकारी, सीसीएल, एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Jan 17 2025, 18:12