राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित, सलीमा अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली झारखंड की पहली महिला खिलाड़ी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : झारखंड की स्टार महिला हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 17 जनवरी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया। इसके साथ ही सलीमा टेटे झारखंड की पहली महिला और दूसरी हॉकी खिलाड़ी बन गईं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया।

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसी के तहत हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने और देश को कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक दिलाने वाली सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड सम्मान सम्मानित किया गया।

सलीमा टेटे का बचपन काफी अभाव में बीता

सिमडेगा के सदर प्रखंड के गांव बड़की छापर में पली-बढ़ी सलीमा का बचपन अभाव में बीता। बांस से बनी स्टिक से हॉकी की शुरुआत उन्होंने की। किसान परिवार की सलीमा के पिता सुलक्षण टेटे और मां सुभानी टेटे हैं। सलीमा के पिता भी हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं। इसका फायदा उन्हें मिला और पिता के रूप में ही आरंभिक कोच मिल गया था।

2014 में सब जूनियर झारखंड टीम में सलीमा चुनी गईं। 2016 में पहली बार जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में चुनी गई और स्पेन दौरे पर गईं। 2016 में ही बैंकॉक में आयोजित अंडर-18 एशिया कप के लिए जूनियर भारतीय महिला टीम की उपकप्तान बनाई गईं। जहां टीम ने कांस्य पदक भी जीता। 2016 में ही सलीमा का चयन सीनियर टीम में हुआ और वह आस्ट्रेलिया दौरे पर गईं। सलीमा को 2018 में हुए यूथ ओलंपिक से बड़ी पहचान मिली। जहां टीम ने रजत पदक जीता।

अबुआ बजट से पूर्व वित्त मंत्री ने दो दिवसीय विशेषज्ञों के साथ किया मंथन


वैसे विभाग जिससे राज्य के आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके उस विभाग के बजट कम नहीं किया जाएगा - राधाकृष्ण किशोर

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का अबुआ बजट तैयार करने में जुट गई है। जिसे लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दो दिवसीय संगोष्ठी में विशेषज्ञों के साथ मंत्रणा किया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य राज्य के हर तबके, जंगल व दूर-दराज में रहने वाले गरीबों और किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने वाले सुझावों को प्राप्त करना है। वित्त मंत्री ने कहा कि आम लोगों के हितों को ध्यान में रख कर योजनाएं शामिल की जाएंगी।

दूसरे दिन के बैठक में परिवहन, भू राजस्व और ऊर्जा विभाग के विशेषज्ञों ने अपनी राय दी है। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है। साथ खास महल के टैक्स को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा है कि वैसे विभाग जिससे राज्य के आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके उस विभाग के बजट कम नहीं किया जा सकता है।

अब बार कोड के माध्यम से कटेगी जमीन की रसीदें- दीपक बिरुआ, राजस्व संग्रहण को मिलेगी रफ्तार


रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : झारखंड के भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि जमीन संबंधित मुद्दों पर आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व संग्रहण किया जाए। इसलिए म्यूटेशन समेत अन्य जमीन संबंधित कार्यों को राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में लाएं। अधिकारी ऐसे कार्यों को ससमय पूरा कराने की दिशा में काम करें। ताकि आमजनों को बेहतर सुविधा मिल सके और सरकार का राजस्व संग्रहण वृद्धि हो सके। मंत्री दीपक बिरूआ प्रोजेक्ट भवन स्थित विभागीय कार्यालय में गुरूवार को सभी प्रमंडलीय आयुक्त और विभागीय सचिव के साथ वर्चुअल बैठक में निर्देश देते हुए बोल रहे थे।


दीपक बिरुआ ने राज्यवासियों को सुविधा प्रदान करते हुए कहा कि अब जमीन की रसीद कटवाने के लिए लोगों को कचहरी और कर्मचारियों के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। राज्यवासी बार कोड के माध्यम से अपने मोबाइल से ही जमीन की रसीद काट सकेंगे। विभाग इसपर आगे की कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि बार कोड के जरिए रसीद कटने पर लोगों को रसीद कटवाने के लिए यहां वहां जाने की जरूरत नहीं होगी।

बैठक में चाईबासा आयुक्त द्वारा जमशेदपुर जिले की कंपनियों से दो हजार करोड़ राशि के बकाया वसूली करने का प्रस्ताव सामने आया। जिसपर माननीय मंत्री ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए उसपर आगे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मामले हैं, जहां से राजस्व वसूली होने पर राज्य की राजस्व में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसपर काम करने की जरूरत है।


मौके पर मंत्री ने सरकारी जमीन के कब्जे मामले में भी सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिया है कि सरकारी जमीन पर जमाबंदी कायम है या नहीं इसकी सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि हरमू नदी किनारे भी अनावश्यक रूप से कब्जा कर नदी को समाप्ति के कगार पर छोड़ा जा रहा है। इसपर विभागीय स्तर पर चर्चा कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इसके अलावे लंबित म्यूटेशन की कठिनाईयों को दूर कर जमीन संबंधित राजस्व संग्रहण को सहूलियत बनाने, खासमहल जमीन के रिन्यूअल कराने के सुझाव पर अमल किए जाने, सैरात की वसूली को सुविधाजनक बनाने, नीलाम पत्र वाद के निष्पादन पर खास निर्देश देने, लंबित कोर्ट केस की नियमित समीक्षा कर वरीय पदाधिकारियों द्वारा उसके अविलंब निष्पादन किए जाने, अंचल कार्यालयों में निरीक्षण करने समेत राजस्व बढ़ाने जैसे अन्य महत्वपूर्ण मामलों में दिशा निर्देश दिया।
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में बाबूलाल मरांडी ने बच्चों को दिया संदेश जीवन का लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : आज कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे। राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के सौजन्य से आज यह कार्यक्रम कराया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जायसवाल सहित विद्यालय के निदेशक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता परमा सिंह ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज, स्कूल के प्राचार्य विरेन्द्र कुमार यादव समेत भाजपा के कार्यकर्ता और विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं  उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आलेख लेखन, चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जीवन में परीक्षाओं का महत्व है। परीक्षा मनुष्य को ताकतवर बनाती हैं, कमजोर नहीं।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए कभी तनाव न लें, केवल पढ़ाई को नियमित करें। पढ़ने से ज्यादा सुनने और समझने पर ध्यान दें। पढ़ाई का मतलब रटना नहीं बल्कि समझना और सीखना है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से घरेलू कार्यों में भी माता पिता  के साथ हाथ बटाने की बात कही। यही दिनचर्या आपकी सफलता की कुंजी बनेगी। बाबूलाल ने कहा कि जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।


राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह प्रयास करोड़ों बच्चों को प्रेरित कर रहा आत्म विश्वास भर रहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि परीक्षा को भय नहीं उत्सव के रूप में बनाएं। परिश्रम से कभी पीछे नहीं हटें और परिणाम की चिंता नहीं करें, सफलता आपके सामने हाजिर होगी।


विशिष्ट अतिथि विधायक नवीन जायसवाल ने बच्चों से कक्षा में नियमित रहने की बात करते हुए कहा कि कक्षा में नियमित रहने वाले विद्यार्थी के लिए परीक्षा भय नहीं होती। आज बच्चों की प्रतिभाएं उभरने के अनेक अवसर हैं जिसका लाभ उठाना चाहिए।
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना कांग्रेस पार्टी और उसके नेता बाहरी ताकतों के प्रभाव में कर रहे कार्य


रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। आए दिन राहुल गांधी कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसे भाजपा के नेता जमकर उछालते है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर बड़ा निशाना साधा।

मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई केवल आरएसएस और भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी बताया है, बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है।

राहुल गांधी के इस बयान के बाद यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों, जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के प्रभाव में काम कर रहे हैं। मरांडी ने कहा कि यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़ है, जो यह दर्शाता है कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी बाबूलाल मरांडी ने अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रकार की देशविरोधी और विभाजनकारी बयानबाजी पर सख्त कदम उठाएं। यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि भविष्य में इस तरह के बयान न दिए जाएं और देश के खिलाफ बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।अगर आज ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह एक खतरनाक प्रवृत्ति का रूप ले सकता है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार पर जताई नाराजगी, दिया समय कहा तीन हफ्ते में जारी करें अधिसूचना


रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : झारखंड में डेढ़ साल से लंबित निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाया। आज हाईकोर्ट में चल रहे सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव और नगर विकास सचिव कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। जिसमें अदालत ने सरकार को 4 महीने में निकाय चुनाव कराने को कहा है। साथ ही सुनवाई के बाद अदालत ने मुख्य सचिव को अगली सुनवाई में सशरीर उपस्थित रहने से राहत दी है।

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव नहीं कराए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने इसे अवमानना का मामला करार दिया है।अदालत आज प्रार्थी रोशनी खलखो व अन्य की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एकल पीठ के तीन सप्ताह में चुनाव कराने के आदेश का पालन नहीं होने पर सवाल उठाए है।

आदेश का पालन नहीं करने की वजह बताते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण को लेकर जिला स्तर पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।अभी कुछ जिलों में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट भी नहीं मिल पाया है। जिससे कुछ देरी हो रही है।

बता दे कि राज्य के 34 नगर निकायों में चुनाव लंबित है। इनमें से 14 में मई 2020 से ही चुनाव लंबित है। जिसमें धनबाद, देवघर और चास नगर निगम सहित विश्रामपुर, झुमरी तिलैया, गोमिया और चक्रधरपुर नगर परिषद और कोडरमा, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महगामा नगर पंचायत आता है।

इसको लेकर भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि नगर निकाय चुनाव नहीं करा कर जनता के अधिकार को क्यों वंचित रखा है। कोर्ट के डंडे पड़ने के बाद सरकार को हर हाल में चुनाव कराना होगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि नगर निकाय का चुनाव जल्द से जल्द हो। इसे लेकर थोड़ी अर्चन है जिसे सरकार जल्द पूरा करके चुनाव जरूर कराएगी।
नगर निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार पर जताई नाराजगी, दिया समय कहा तीन हफ्ते में जारी करें अधिसूचना


रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : झारखंड में डेढ़ साल से लंबित निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाया। आज हाईकोर्ट में चल रहे सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव और नगर विकास सचिव कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। जिसमें अदालत ने सरकार को 4 महीने में निकाय चुनाव कराने को कहा है। साथ ही सुनवाई के बाद अदालत ने मुख्य सचिव को अगली सुनवाई में सशरीर उपस्थित रहने से राहत दी है।

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव नहीं कराए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने इसे अवमानना का मामला करार दिया है।अदालत आज प्रार्थी रोशनी खलखो व अन्य की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एकल पीठ के तीन सप्ताह में चुनाव कराने के आदेश का पालन नहीं होने पर सवाल उठाए है।

आदेश का पालन नहीं करने की वजह बताते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण को लेकर जिला स्तर पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।अभी कुछ जिलों में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट भी नहीं मिल पाया है। जिससे कुछ देरी हो रही है।

बता दे कि राज्य के 34 नगर निकायों में चुनाव लंबित है। इनमें से 14 में मई 2020 से ही चुनाव लंबित है। जिसमें धनबाद, देवघर और चास नगर निगम सहित विश्रामपुर, झुमरी तिलैया, गोमिया और चक्रधरपुर नगर परिषद और कोडरमा, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महगामा नगर पंचायत आता है।

इसको लेकर भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि नगर निकाय चुनाव नहीं करा कर जनता के अधिकार को क्यों वंचित रखा है। कोर्ट के डंडे पड़ने के बाद सरकार को हर हाल में चुनाव कराना होगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि नगर निकाय का चुनाव जल्द से जल्द हो। इसे लेकर थोड़ी अर्चन है जिसे सरकार जल्द पूरा करके चुनाव जरूर कराएगी।
पीवीयूएनएल टाउनशिप में महिलाओं के लिए उन्नत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


रिपोर्टर जयंत कुमार

रामगढ़ : पीवीयूएनएल टाउनशिप स्थित लिटिल जेम्स स्कूल में स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से तीन महीने के उन्नत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति की अध्यक्ष रीता सिंह द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 प्रतिभागी, जो परियोजना प्रभावित परिवारों (पीटीवी) से हैं, भाग ले रहे हैं। 

महिला समिति के द्वारा शुरू की गई उन्नत सिलाई प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को पेशेवर कौशलता प्रदान करना है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और स्वरोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सके। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई तकनीकों और व्यावसायिक कौशल का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। 

पीवीयूएनएल टाउनशिप स्थित महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए किया जा रह यह प्रयास स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा का एक महत्वपूर्ण कदम है।
नई दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में झारखंड के युवाओं ने जीता प्रतियोगिता, पीएम मोदी के समझ किया प्रजेंटेशन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : नई दिल्ली के भारत मंडपम में 11 और 12 जनवरी 2025 को 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य देशभर के युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनकी क्षमता को उजागर करना है। इसी के अंतर्गत झारखंड के युवाओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और झारखंड का परचम लहराया।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर झारखंड लौटे प्रतिभागियों को राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया सम्मानित। युवाओं के उत्कृष्ट उपलब्धियों व सफलता के लिए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है वे हर क्षेत्र में परचम लहराने की क्षमता रखते हैं बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की। 

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका किताबें हैं, उनसे चीजों को परखने की क्षमता आती है। आज की पीढ़ी बहुत तेज है ,युवा तर्क करने की क्षमता को विकसित करें। सवाल पूछने की आदत को विकसित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर, गांव, राज्य मजबूत होगा तभी देश भी मजबूत होगा। 

झारखंड में भी राज्य स्तर पर होगा युवा महोत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव होने के बाद अब झारखंड में भी युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में भी राज्य स्तर पर युवा महोत्सव कराएगी। जहाँ पूरे राज्य से प्रतिभागी भाग लेंगें और उनके विचार , उनकी प्रतिभा राज्य के विकास में सहायक होगी। उन्होंने युवाओं की सराहना करते हुए कहा, आपकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि हमारे राज्य के युवा किसी से कम नहीं हैं।

राष्ट्रीय महोत्सव में जीते हुए प्रतिभागी इस प्रकार

स्वाति राज (दुमका)को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि शुभांगी क्षितिजा सौरभ (गुमला)और ऋषित (जमशेदपुर)का चयन ( विकास भी विरासत भी ppt के माध्यम से ) माननीय प्रधानमंत्री के समझ प्रजेंटेशन देने के लिए हुआ था। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं टीम लीडर को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया।

एनआइ वर्क को ले हमसफर, कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द


धनबाद : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटलाकिंग कार्य को ले ट्रेनों काे रद्द किया गया है. इसमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस – 24 फरवरी व तीन मार्च को, 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावा 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक मार्च व चार मार्च को तथा 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस – तीन मार्च व 06 मार्च को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – एक मार्च व चार मार्च, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस तीन व छह मार्च को रद्द रहेगी. 

नियंत्रित कर चलायी जायेगी ट्रेन :

18, 21, 25 व 28 जनवरी को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुर्नर्निधारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. वहीं 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुर्नर्निधारित समय से खुलेगी. 

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस उधना तक जायेगी :

सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य को लेकर 18 जनवरी से एक मार्च तक मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर होगा. यह ट्रेन 03.45 बजे उधना पहुंचेगी. बीकानेर-सियालदह-बीकानेर 28 को रहेगी रद्द : 

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली 

बीकानेर-सियालदह-बीकानेर को रद्द की गयी है. 28 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह और 29 जनवरी को सियालदह से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर एकसप्रेस रद्द रहेगी.

ट्रेनों में जोड़ा जायेगा स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच लगाये जा रहे है. धनबाद व गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. 15 जनवरी से 31 मार्च तक रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक आरा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 15 जनवरी से 31 मार्च तक रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक गोड्डा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 15 जनवरी से 31 मार्च तक राउलकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.