लालगंज नगर परिषद की बैठक में नौ जगहों पर शौचालय बनाने का निर्णय
मंगलवार को लालगंज नगर परिषद के स्टैंडिंग कमिटी की बैठक हुई। जिसमें किसी काम से बाजार आने वाले लोगों के शौच की समस्या को देखते हुए
शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर सीओ से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया हैं।
चार जगहों सार्वजनिक शौचालय/ मूत्रालय और पांच जगहों पर निःशुल्क सामुदायिक शौचालय/मूत्रालय बनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही साफ-सफाई मद में निविदा प्रक्रिया कर नए एजेन्सी का चयन होने तक वर्तमान में कार्यरत एजेन्सी का अवधि विस्तार किया गया हैं। शीतलहर, पाला को देखते हुए सभी चौक-चौराहे पर सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने का निर्णय लिया गया हैं ।
हैंड हेल्प फागिंग मशीन सेक्सन मशीन, स्प्रे मशीन, बड़ा जेसीबी, आरसीसी स्लैब कटर मशीन, स्टील कल टैंकर, कचरा उठाय हेतु ई- सार, सड़क काटने हेतु हैपर मशीन की खरीददारी करने का भी निर्णय लिया गया।
ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजने, सीमांकन बोर्ड लगाने, सफाई उपकरणों का सर्विसिंग कराने, आरटीपीसी काउंटर का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कार्यान्वयन की स्वीकृति दी गई।
बैठक में सभापति कंचन कुमार साह, उपसभापति संतोष कुमार, वार्ड पार्षद रविंद्र राय, जितेंद्र सिंह, राज कुमार, नगर प्रबंधक सुरेंद्र राम, स्वच्छता पदाधिकारी सृष्टि कुमारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने अपनी बात सामने रखी।
Jan 17 2025, 14:58