खुशखबरी ! देश के बाद अब विदेशों में भी युवाओं को मिलेगी नौकरी

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। देश के बाद अब युवाओं को विदेशों में नौकरी का मौका मिल रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जर्मनी, जापान और इजरायल में उच्च वेतन के साथ रोजगार संगम पोर्टल पर नौकरी के अवसर उपलब्ध है। रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पद पर अवेदन शुरू हो गए है । जर्मनी, जापान और इजराइल सरकार से करार के बाद सहायक नर्स, केयर टेकर सहित कई पदों पर नौकरी के लिए अवसर प्राप्त हुए है। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 है अंग्रेजी के साथ सम्बन्धित देश की भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। युवाओं के पास कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला सेवायोजन अधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी से सर्म्पक कर सकते है रोजगार संगम पोर्टल पर लॉगिन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1 जर्मनी के लिए योग्यता-

जर्मनी में 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है। जिनके पास नर्सिग डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग,जीएनएम की डिग्री के साथ एक साल का अनुभव हो। इन्हें अस्पतालों, विशेष क्लीनिकों, पुनर्वास केन्द्रों और वृद्धों की देखभाल के लिए रखा जाएगा। इन्हे सप्ताह में पाँच दिन एवं आठ घंटे प्रतिदिन नौकरी करनी होगी। 20 से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकते है। 2.30 लाख रूपये सैलरी मिलेगी।

2 जापान के लिए योग्यता-

जापान में 50 युवक एवं युवतियों के लिए आवेदन मांगे गए है। केयर टेकर और केयर गिवर के लिए 20 से 27 साल तक के युवा आवेदन कर सकते है। कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।1.17 लाख रुपये सैलरी दी जाएगी।

3 इजरायल के लिए योग्यता-

इजरायल में 5000 युवक एवं युवतियों के लिए आवेदन मांगे गए है। इनमें से 90 प्रतिशत सीट महिलाओं हेतु आरक्षित है। 25 से 45 साल तक के युवा आवेदन कर सकतें है। इन्हें 1.32 लाख रूपये सैलरी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जर्मनी, जापान और इजरायल में युवाओं को भेजा जा रहा है, हाल ही में जनपद से अभ्यर्थियों को इजरायल भेजा गया है।

पूनम देवी राज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय

पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष कवयित्री पूनम देवी राज को, काकद्वीप गंगासागर(पश्चिम बंगाल) में जिम्बाम्बे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी,ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी(USA) और धराधाम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति,

डॉ सौरभ पाण्डेय एवं निदेशक एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस डॉ० नारायण यादव एवं डॉ०एहसान अहमद उर्दू समिति अध्यक्ष(NCRT) के द्वारा 11 जनवरी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं हिन्दी साहित्य के विकास के लिए पूनम देवी राज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा।

पूनम देवी राज ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता रूपा देवी पिता श्रीपाल,गुरुजन और अपने पति राज कलानवी को दिया।

ज्ञातव्य है कि डॉ०पूनम देवी राज लहरपुर के छोटे से गाँव गदापुर की रहने वाली हैं और कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवकों सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, खिचड़ी भोज के अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधि विधान से देवी मदिर में पूजा अर्चना की।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित रामनरेश त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ाते हैं व समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी कुरितियों को दूर कर आपस में प्यार व सौहार्द बढ़ाते है। समरसता भोज में समाज के सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर, एक साथ भोजन करते हैं जिससे आपस में प्यार बढ़ता है खिचड़ी भोज का शुभारंभ भोजन मंत्र से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर सह संघचालक शिव शंकर गुप्ता, नगर कार्यवाह राजन खरे, विरेंद्रपुरी, मनोज गुप्ता, अमित पाठक, सलिल मिश्रा, सर्वेश दीक्षित, अमित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में बच्चों व लोगों ने भाग लिया।

दंत परीक्षण शिविरों का किया जायेगा आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र के लोगों को दांतों की बीमारी व तंबाकू से होने वाले मुख कैंसर के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से दंत परीक्षण शिविरों का किया जायेगा आयोजन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आगामी 20 जनवरी व 27 जनवरी को नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम के तत्वाधान में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि इन शिविरों में दंत चिकित्सक डॉ प्रणव कुमार सिंह, व डॉक्टर सुबोध शुक्ला दांतों से जुड़े सभी रोगों की जांच कर मरीजों का उपचार करेंगे उन्होंने बताया कि इस मौके पर मुख कैंसर के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा व तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से पशुओं को बचाने के उद्देश्य से खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, पशुधन प्रसाद अधिकारी डॉ भारतेंदु वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने ग्राम बिलरिया, ताहपुर, बहेरवा, आदि ग्रामों में बनी गौशालाओं का निरीक्षण किया और पशुओं को ठंड से बचाने व साफ सफाई के निर्देश दिए।

खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान गौशाला बिलरिया में तीन व बहेरवा में दो पशु बीमार पाए गए जिनका इलाज डॉक्टर के द्वारा किया गया, उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए छोटे नवजात पशुओं को बोरे से ढक कर रखने व सभी गौशालाओं में साफ सफाई व पशुओं को ठंड से बचाव के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि बीमार पशु जाल से ढके हुए पाए गए व सभी गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा भूसा व पशु चारा उपलब्ध पाया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा ,ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र सिंह , ग्राम विकास अधिकारी शारदा प्रसाद राणा,डॉक्टर भारतेंदु वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी सहित गौशाला संचालक उपस्थित थे।

पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई किसान गोष्ठी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई किसान गोष्ठी, उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें किसानों का मसीहा बताते हुए दी, भावभीनी श्रद्धांजलि।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर किसान नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी के मुख्य अतिथि सपा सांसद आनंद भदौरिया, विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा ने जीवन पर्यन्त किसानों के हितों के लिए खेत की मेड़ से संसद तक संघर्ष किया। इस मौके पर किसान गोष्ठी के आयोजक सपा विधायक अनिल वर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों को अपनायें, स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा का कथन था कि किसान की एक नजर खेत की मेड़ पर और दूसरी नजर दिल्ली की गद्दी पर होनी चाहिए तभी किसानों की तरक्की संभव होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने की। गोष्ठी का सफल संचालन युवा सपा नेता शोभित मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम हेतु भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, सपा नेता प्रमोद वर्मा, अफजाल कौसर, ब्रह्म प्रकाश वर्मा, राजू गिरी, फुरकान खान ने भी स्वर्गीय किसान नेता को श्रद्धांजलि देते हुए किसानों की समस्याओं को उठाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कौशलेंद्र सिंह, अल्लन खान, मूलचंद वर्मा, अजीत वर्मा, अतुल वर्मा, भागीरथ मौर्य आनंद वर्मा, मेराज महबूब सहित भारी संख्या में किसान व सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी सह भोज का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी सह भोज का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित खिचड़ी सह भोज में भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

खिचड़ी सह भोज के अवसर पर नगर संघ चालक श्री नारायण ने कहा कि सहभोज से आपस में प्यार व सौहार्द बढ़ता है। समरसता भोज में समाज के सभी वर्गों के लोग एक पंक्ति में बैठकर भोजन करते हैं जिससे समाज में प्यार व एकता का संदेश जाता है खिचड़ी भोज का शुभारंभ भोजन मंत्र से किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से निरंकार मेहरोत्रा, राम नारायण शास्त्री, मुकुंदे लाल त्रिवेदी, रामनरेश त्रिवेदी, सुरेश जयसवाल, ज्ञान प्रकाश टंडन, भगवानदीन त्रिवेदी, उमेश मेहरोत्रा, रिंकू यादव, राजन खरे, अमर सिंह, राजू तिवारी, पंकज पुरी, सलिल मिश्रा, राजीव मेहरोत्रा, शिव शंकर गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज में प्रतिभाग किया।

नवनिर्मित नगर पुलिस चौकी केशरी गंज का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक ने किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की नवनिर्मित नगर पुलिस चौकी केशरी गंज का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा सोमवार को किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस चौकीदारों को ठंड से बचने के लिए कंबलों का भी वितरण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, नवीन चौकी के बन जाने से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी, उन्होंने इस मौके पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी जागरूक किया व पुलिस को निरंतर भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।।

तहसील व पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चला कर बंजर भूमि को कराया मुक्त

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिस्वां तिराहा स्थित गेट पर तहसील व पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चला कर बंजर भूमि को कराया मुक्त।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लहरपुर गेट के निकट सीतापुर व बिस्वां जाने वाले मार्ग पर गाटा संख्या 1833 व1831 बंजर भूमि रकबा एक बीघा नायाब तहसीलदार अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, लेखपाल पवन यादव ,राहुल यादव, उमेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, एवं राजस्व टीम ने बुलडोजर चलाकर बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

ज्ञातव्य है कि सीतापुर व बिस्वां जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ पड़ी बंजर भूमि पर भारी संख्या में दुकानदारों व लोगों ने कब्जा कर सड़क को संकरा कर दिया था, सोमवार को बुलडोजर को देखकर अवैध रूप से कब्जा किए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को स्वयं हटा लिया बाकी अवैध कब्जों को बुलडोजर चला कर हटा दिया गया।

सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला क्लीनिक पर सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित डॉ ओमप्रकाश शुक्ला क्लीनिक पर एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से किया गया। 

आंख अस्पताल की डॉक्टर निधि सिंह ने आए हुए नेत्र मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। नेत्र शिविर के आयोजक डॉ आशुतोष शुक्ला ने बताया कि, 159 मरीजों ने शिविर में नेत्र परीक्षण हेतु अपना पंजीकरण कराया, डॉक्टर निधि सिंह व उनकी टीम के द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया व 103 मरीजों को मोतियाबिंदु से ग्रसित पाया गया जिन्हें आंख अस्पताल की बस से सीतापुर आंख अस्पताल आॅपरेशन हेतु ले जाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में नेत्र रोगी व तीमारदार उपस्थित थे।