पूनम देवी राज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय
पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष कवयित्री पूनम देवी राज को, काकद्वीप गंगासागर(पश्चिम बंगाल) में जिम्बाम्बे इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी,ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी(USA) और धराधाम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति,
डॉ सौरभ पाण्डेय एवं निदेशक एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस डॉ० नारायण यादव एवं डॉ०एहसान अहमद उर्दू समिति अध्यक्ष(NCRT) के द्वारा 11 जनवरी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं हिन्दी साहित्य के विकास के लिए पूनम देवी राज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा।
पूनम देवी राज ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता रूपा देवी पिता श्रीपाल,गुरुजन और अपने पति राज कलानवी को दिया।
ज्ञातव्य है कि डॉ०पूनम देवी राज लहरपुर के छोटे से गाँव गदापुर की रहने वाली हैं और कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं।
Jan 17 2025, 13:08