राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवकों सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, खिचड़ी भोज के अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधि विधान से देवी मदिर में पूजा अर्चना की।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित रामनरेश त्रिवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ाते हैं व समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी कुरितियों को दूर कर आपस में प्यार व सौहार्द बढ़ाते है। समरसता भोज में समाज के सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर, एक साथ भोजन करते हैं जिससे आपस में प्यार बढ़ता है खिचड़ी भोज का शुभारंभ भोजन मंत्र से किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर सह संघचालक शिव शंकर गुप्ता, नगर कार्यवाह राजन खरे, विरेंद्रपुरी, मनोज गुप्ता, अमित पाठक, सलिल मिश्रा, सर्वेश दीक्षित, अमित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में बच्चों व लोगों ने भाग लिया।
Jan 16 2025, 19:51