अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम सबसे पहले उत्तर प्रदेश मे लागू करने का प्रयास : प्रशांत सिंह
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम सबसे पहले उत्तर प्रदेश मे लागू करने का प्रयास किया जायेगा।इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रारूप भेजा गया है जिस पर सरकार चिंतन व विचार विमर्श कर रही हैं यह बात बिसवां लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह में बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कही उन्होंने कहा कि 70 वर्ष पूरा करने वाले अधिवक्ताओं को मरणोपरांत 5 लाख तथा 70 वर्ष से अधिक आयु पूरी करने वाले अधिवक्ताओं को 3 लाख देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वह अपने वकालत पेसे की गरिमा बनाए रखें और नए अधिवक्ता पढ़ने में रुचि पैदा करें तभी वह न्याय दिलाने में सफल होंगे।
मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि अधिवक्ता की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है वह अपना दर्द भूल कर गरीबों को न्याय दिलाने में हर सक्षम प्रयास करते हैं उन्होंने संगठन द्वारा मांगी गई यथाशीघ्र करने का पूरा करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा राकेश सिंह रमेश बाजपेई आनंद मेहरोत्रा सुशील शुक्ला सहित संबोधन कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसके उपरांत एसोसिएशन के पूर्व दिवंगत अध्यक्षों में भोला नाथ बाजपेई, सुनील पांडेय, रामप्रकाश शुक्ला, चंद्र कुमार वैश्य, दिनेश प्रकाश, सतेंद्र बाजपेई के चित्रों का अनावरण किया गया एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।
मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह अटल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई एवं सचिव सत्य प्रकाश सिंह सहित नव कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा, कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, आराध्य शुक्ला, मोहित जायसवाल, लालजी वर्मा पदम कांत शर्मा, आनंद मेहरोत्रा, आर एन सिंह, ऋतुराज सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, नीरज सिंह, सुशील शुक्ला, उमर अंसारी, रेनु राजपूत, नवेद सिद्दीकी, संतोष कठेरिया, इंतिखाब आलम समेत बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
Jan 16 2025, 18:38