खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से पशुओं को बचाने के उद्देश्य से खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, पशुधन प्रसाद अधिकारी डॉ भारतेंदु वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने ग्राम बिलरिया, ताहपुर, बहेरवा, आदि ग्रामों में बनी गौशालाओं का निरीक्षण किया और पशुओं को ठंड से बचाने व साफ सफाई के निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान गौशाला बिलरिया में तीन व बहेरवा में दो पशु बीमार पाए गए जिनका इलाज डॉक्टर के द्वारा किया गया, उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए छोटे नवजात पशुओं को बोरे से ढक कर रखने व सभी गौशालाओं में साफ सफाई व पशुओं को ठंड से बचाव के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि बीमार पशु जाल से ढके हुए पाए गए व सभी गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा भूसा व पशु चारा उपलब्ध पाया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा ,ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र सिंह , ग्राम विकास अधिकारी शारदा प्रसाद राणा,डॉक्टर भारतेंदु वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी सहित गौशाला संचालक उपस्थित थे।
Jan 16 2025, 18:21