पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई किसान गोष्ठी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। किसान नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की पुण्यतिथि पर आयोजित की गई किसान गोष्ठी, उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें किसानों का मसीहा बताते हुए दी, भावभीनी श्रद्धांजलि।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर किसान नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी के मुख्य अतिथि सपा सांसद आनंद भदौरिया, विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें किसानों का मसीहा बताया उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा ने जीवन पर्यन्त किसानों के हितों के लिए खेत की मेड़ से संसद तक संघर्ष किया। इस मौके पर किसान गोष्ठी के आयोजक सपा विधायक अनिल वर्मा ने अपने पिता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों को अपनायें, स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा का कथन था कि किसान की एक नजर खेत की मेड़ पर और दूसरी नजर दिल्ली की गद्दी पर होनी चाहिए तभी किसानों की तरक्की संभव होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव ने की। गोष्ठी का सफल संचालन युवा सपा नेता शोभित मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम हेतु भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, सपा नेता प्रमोद वर्मा, अफजाल कौसर, ब्रह्म प्रकाश वर्मा, राजू गिरी, फुरकान खान ने भी स्वर्गीय किसान नेता को श्रद्धांजलि देते हुए किसानों की समस्याओं को उठाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कौशलेंद्र सिंह, अल्लन खान, मूलचंद वर्मा, अजीत वर्मा, अतुल वर्मा, भागीरथ मौर्य आनंद वर्मा, मेराज महबूब सहित भारी संख्या में किसान व सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jan 16 2025, 18:20