*सवारियों से भरी डग्गामार जीप ट्रैक्टर की ट्राली में भिड़ी चालक की मौत*
राजगढ़ मीरजापुर /मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान घोरावल संपर्क मार्ग पर कलवारी बाजार के पेट्रोल पंप के सामने।ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर के ट्राली में सवारियों से भरी जीप भिड़ी। जिसमे सोनभद्र जिले के जुडिया पेढ़ निवासी चालक 25 वर्षीय जसीम पुत्र जमालु की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब मीरजापुर से सवारी लेकर डग्गा मार जिप चालक जसीम सोनभद्र के घोरावल बाजार जा रहा था। जैसे ही कलवारी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था की सामने से ईट लदा ट्रैक्टर आ रहा था।अचानक जिप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्राली में घुस गया।उसमे सवार मध्यप्रदेश निवासी 24 वर्षीय गोपाल का पैर टूट गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।संयोग अच्छा रहा की अन्य सवारियों को हल्की चोटे आई।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मड़िहान पुलिस ने शव का पंचनामा कर विधि कार्रवाई में जुटी।
पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों में नोक झोक दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस कर्मियों ने जीप चालक जसीम की मौत की पुष्टि करते हुए उसके शव को ले जाने से इनकार करने ल।गे जिस पर मौके पर रही मड़िहान पुलिस ने विरोध किया और पूछा कि आज से एंबुलेंस कर्मी ही चिकित्सक होकर मौत की पुष्टि करने लगे हैं। उनके विरोध करने के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने घायल जसीम को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।मडीहान क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की तादात तेजी से बढ़ रही है।मिर्जापुर घोरावल,मिर्जापुर दीपनगर,मड़िहान घोरावल,कलवारी दीपनगर,दीपनगर लालगंज की सड़कों पर दर्जनों सवारियों को बैठाकर डग्गामार वाहने पुलिस प्रशासन की नजरों के सामने से फर्राटे भरती नजर आती दिखाई पड़ रही हैं। जो आए दिन दुर्घटना की शिकार बन रही हैं। इन वाहनों पर जब कोई दुर्घटना घटती है तभी अभियान चलता है उसके बाद स्थिति जस तस बन जाती है।
Jan 16 2025, 18:14