*सवारियों से भरी डग्गामार जीप ट्रैक्टर की ट्राली में भिड़ी चालक की मौत*

राजगढ़ मीरजापुर /मड़िहान थाना क्षेत्र के मड़िहान घोरावल संपर्क मार्ग पर कलवारी बाजार के पेट्रोल पंप के सामने।ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर के ट्राली में सवारियों से भरी जीप भिड़ी। जिसमे सोनभद्र जिले के जुडिया पेढ़ निवासी चालक 25 वर्षीय जसीम पुत्र जमालु की मौके पर मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब मीरजापुर से सवारी लेकर डग्गा मार जिप चालक जसीम सोनभद्र के घोरावल बाजार जा रहा था। जैसे ही कलवारी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था की सामने से ईट लदा ट्रैक्टर आ रहा था।अचानक जिप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्राली में घुस गया।उसमे सवार मध्यप्रदेश निवासी 24 वर्षीय गोपाल का पैर टूट गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।संयोग अच्छा रहा की अन्य सवारियों को हल्की चोटे आई।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मड़िहान पुलिस ने शव का पंचनामा कर विधि कार्रवाई में जुटी।

पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों में नोक झोक दुर्घटना स्थल पर एंबुलेंस कर्मियों ने जीप चालक जसीम की मौत की पुष्टि करते हुए उसके शव को ले जाने से इनकार करने ल।गे जिस पर मौके पर रही मड़िहान पुलिस ने विरोध किया और पूछा कि आज से एंबुलेंस कर्मी ही चिकित्सक होकर मौत की पुष्टि करने लगे हैं। उनके विरोध करने के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने घायल जसीम को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।मडीहान क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की तादात तेजी से बढ़ रही है।मिर्जापुर घोरावल,मिर्जापुर दीपनगर,मड़िहान घोरावल,कलवारी दीपनगर,दीपनगर लालगंज की सड़कों पर दर्जनों सवारियों को बैठाकर डग्गामार वाहने पुलिस प्रशासन की नजरों के सामने से फर्राटे भरती नजर आती दिखाई पड़ रही हैं। जो आए दिन दुर्घटना की शिकार बन रही हैं। इन वाहनों पर जब कोई दुर्घटना घटती है तभी अभियान चलता है उसके बाद स्थिति जस तस बन जाती है।

ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर को निकाल कर अस्पताल भेजा

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के चेरुईराम गांव में स्थित नहर के आगे बाई तरफ अनियंत्रित ट्रक पलट कर बाएं तरफ चली गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे घायल ड्राइवर को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। हालत ठीक बताया गया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव निवासी ट्रक ड्राइवर 45 वर्षीय रामधनी यादव ट्रक में रेणुकूट से कार्बन लोड करके पुणें जाते समय बुधवार को सायंकाल अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग अच्छा था कि अनियंत्रित ट्रक बाई पटरी तरफ जाकर पलट गई। ट्रक अगर कहीं दाहिने साइड डिवाइडर पर जाती जाती तो बड़ी घटना घट सकती थी। हालांकि चोटिल ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ड्राइवर रामधनी यादव नशे की हालत था, स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।

मिर्ज़ापुर: बीच सड़क पर आटो चालक की लड़की ने कर दी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

मिर्ज़ापुर। किराया मांगने पर एक लड़की ने आटो चालक की पिटाई कर दी। हद यह कि आटो चालक की पिटाई का बाकायदा वीडियो भी मोहतरमा ने वायरल कर दिया है। यह पूरा वाकया मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर नगर में एक लड़की ने ऑटो चालक को किराया मांगने पर गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दिया। ऑटो चालक हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा मगर लड़की नही मानी। इतना ही नहीं लड़की ने ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो को वायरल करने के बाद बाकायदा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाउनलोड कर दिया था। वायरल वीडियो में मोहतरमा ने खुद को सही और स्ट्रांग भी घोषित कर दिया।

दिनदहाड़े आटो चालक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जहां लोग इसे जिले की बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था से जोड़ कर देख रहें हैं तो वहीं कुछ लोग तीखे शब्दों में कहते हैं कि वायरल वीडियो में आटो चालक जो लड़की से उम्र में बड़ा होने के साथ ही हाथ जोड़कर तथा पैर पकड़कर क्षमा याचना करते हुए दिखाई दे रहा है उसके बाद भी लड़की तमाशा खड़ा किए हुए है।

बात बिगड़ी तो इंस्टाग्राम से हटाया वीडियो

आटो चालक की दिनदहाड़े पिटाई कर

'इंस्ट्राग्राम क्वीन' शेरनी की तरह आटो चालक के उपर मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघते हुए टूट पड़ती हैं, इतने के बाद भी उनका जी नहीं भरता है और वह लड़ाई जारी रखती हैं। जब भीड़-भाड़ बढ़ने लगती है, मामला बिगड़ते हुए देखती हैं तो चलते बनती हैं। और तो और जातें जाते अपना इंस्ट्राग्राम पर भी वीडियो को अपलोड कर दहाड़ते हुए दिखाई देती हैं, कुछ ही देर बाद बात बिगड़ने का आभास होने और तीखी प्रतिक्रिया होते देख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से वीडियो को हटा दिया जाता है।

बहरहाल, इस घटनाक्रम को और वायरल वीडियो को लेकर लोगों में जहां तीखी प्रतिक्रिया देखने सुनने में आ रही है तो वहीं लोगों को अब पुलिस कार्रवाई की ओर नज़र है कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है या इसे नजर अंदाज कर अराजकता को बढ़ावा..!

मिर्ज़ापुर: वैश्य समाज समरसता का है सजग प्रहरी: संजय कुमार गुप्ता


मिर्जापुर। वैश्य समाज देश की प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहता है। देश की आर्थिक संरचना की रीढ़ के रूप में देश के आर्थिक आधार पर हो रही मजबूती के लिए हम संकल्पित हैं। देश भर के 365 उपवर्गों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही समरसता है। वैश्य समाज में अगड़े पिछड़े दोनों वर्गों के वैश्य जन को साथ लेकर चलना ही हमारे समरस स्वभाव का प्रतीक है।

उक्त बातें अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वधान में मिर्ज़ापुर नगर के बाज़ीराव कटरा, ग्रैंड कृष्णा की सभागार में आयोजित सामाजिक समरसता सहभोज व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कही है।

इस दौरान गुप्ता ने वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को साथ संगठित होने तथा समाज के प्रतीक प्रकल्प में भागीदारी बढ़ने पर जोर दिया उन्होंने समाज के युवाओं को बढ़-चढ़कर राजनीति में हिस्सा लेने आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि व संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने वैश्य समाज में रोटी-बेटी के संबंध को बढ़ाने के लिए अभियान चलाने की बात करते हुए कहा इस अभियान के बढ़ने से हमारी संस्कृति व पहचान को बल मिलेगा। जल्दी हम प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित कर विंध्य की धरा पर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा कि जिले के सभी विकासखंड, नगर पंचायत तथा पालिकाओं में संगठन का गठन किया जाएगा। उन्होंने शिखा अग्रवाल को महिला शाखा का जिलाध्यक्ष व अजय सेठ को कछवां नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया।

इस दौरान विधि सेवा के लिए पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आशुतोष अग्रवाल, राजनीतिक सेवा के लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमारी खत्री, शिक्षा सेवा के लिए प्रदीप गुप्ता, साहित्यिक सेवा के लिए डॉ रंजना जायसवाल, व्यापार जगत से संजय रैदानी, खेलकूद से युवा धावक आर्यन गुप्ता को वैश्य रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपचंद जैन व व्यापारी नेता राम जयश्री अग्रहरि को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री निखिल गुप्ता, नगर अध्यक्ष नयन जायसवाल, उमा बरनवाल, शैलेन्द्र रस्तोगी, गुंजा गुप्ता, रंजन जायसवाल, कौशलेन्द्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शुभम गुप्ता, महेश अग्रहरि, श्याम सरण, अशुकांत चुनाहे, डॉ जे. के. जायसवाल, अलंकार जायसवाल, बृजेश गुप्ता, अनुज उमर, गिरीश बरनवाल, विजय गुप्ता, वंदना गुप्ता, भावना बरनवाल, पूजा केशरी, रिंकी गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, रवि बरनवाल, हिमांशु अग्रहरि, रवि गुप्ता, राजकुमार स्वर्णकार आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ नेता पन्ना लाल बुंदेला ने किया।

घर से निकले लापता किशोर को पुलिस ने बरामद कर भेजा बाल कल्याण न्यायालय

ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के चंद्रगढ मुड़ेल स्थित घर से निकले लापता एक आठ वर्षीय किशोर को पुलिस ने खोजते हुए सोमवार को लहुरियादह गांव के पास से बरामद कर बाल कल्याण न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में किशोर के बाबा श्रीचंद्र पाल ने रविवार को देर शाम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

दी गई तहरीर में उन्होंने बताया था कि उनका आठ वर्षीय नाती मानस पाल पुत्र सुरेश पाल रविवार को सुबह बिना कुछ बताए घर से निकला था। काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आया तो परिजन आसपास उसकी खोज करने लगे। जब शाम तक भी किशोर घर नहीं लौटा तो उसके बाबा ने पुलिस को इसकी तहरीर दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी खोजबीन कर रही थी। सोमवार को सुबह सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने लहुरियादह के पास स्थित एक दुकान के सामने से उसे बरामद कर लिया। पुलिस के पूछने पर उसने बताया की वह अपने नानी के घर जाने के लिए घर से निकला था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोर बाल कल्याण न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है।

मिर्ज़ापुर: बदमाशों ने मंदिर के पुजारी पर बोला हमला हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किया वाराणसी रेफर, भक्तों में आक्रोश

मिर्ज़ापुर। जिले में बदमाशों दबंगो का खौफ कम नहीं हो रहा है। जिले में नए पुलिस कप्तान का आगमन होने के बाद भी अपराधों का सिलसिला जारी है। बीती रात जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव के शिव मंदिर में चार लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी को मार-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गए हैं। दूसरी ओर घटना की ख़बर होते ही भक्तों में आक्रोश बढ़ने लगा है। उधर पुजारी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार दुबे पुत्र सनत कुमार दुबे गांव स्थित शिव मंदिर पर पुजारी के रूप में रहते हुए मंदिर की देखभाल के साथ पूजा अर्चना करते हैं। बीती रात लगभग 11 बजे चार की संख्या में पहुंचे लोगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिससे महेंद्र के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। परिजनों को जानकारी मिलने पर आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित महेंद्र कुमार दुबे के चचेरे भाई देवेन्द्र कुमार दुबे ने लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय को तहरीर देकर जांच पड़ताल करते हुए मारपीट करने वाले एक नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लहंगपुर विजय कुमार राय ने बताया कि मारपीट करने वाले एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

मिर्ज़ापुर: द्वैताद्वैत का अनुपम संसार पुस्तक का हुआ विमोचन

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में मिर्ज़ापुर की प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका डॉ. उषा कनक पाठक द्वारा रचित पुस्तक 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जगद्गुरु राम भद्राचार्य प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय व अध्यक्षता डॉ. श्यामनारायण तिवारी व विशिष्ट अतिथि डॉ. सच्चिदानंद पाठक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ शिशिर पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. उषा कनक पाठक रचित 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' सुगम भी है अगम भी है। अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ श्याम नारायण तिवारी ने कहा कि डॉ. उषा की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और कई प्रकाशनाधीन हैं। 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' हमें प्रकृति से जोड़ती है। विशिष्ट अतिथि डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा- द्वैताद्वैत का ज्ञान मोक्ष की ओर ले जाता है।कार्यक्रम समन्वयक सलिल पाण्डेय ने कहा आदिशक्ति की गूढ़ परिकल्पना को यह पुस्तक दिखाती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जवाहिर लाल दुबे 'प्रदीप' ने सरस्वती वंदना वंदना प्रस्तुत किया।

शिवांगी दूबे ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान सुनाया। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पाण्डेय ने किया। विजयशंकर पाठक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में रोहित त्रिपाठी, आनंद अमित, सलिल पांडेय, डॉ श्याम शंकर उपाध्याय, सुदामा प्रसाद, जवाहरलाल दुबे प्रदीप, अच्युतानंद शुक्ला व सगुफ्ता परवीन का अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश कुमार द्विवेदी, शुशील कुमार तिवारी, संजय सिंह, पूजा, शिवबली पाठक, शिवपूजन पाठक, रविशंकर ओझा, प्रियंका चतुर्वेदी, नलिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। अंत में आयोजक सौरभ पाठक ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

मिर्ज़ापुर: केक काटकर मनाया गया प्रियंका गांधी का जन्मदिन, दीर्घायु कि कांग्रेस ने नेताओं की कामना

मिर्जापुर । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने श्रीमती प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए युवाओं का आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी में सभी जाति और धर्म के लोग एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम करें। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि जनता की आवाज उठाने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी को मां विंध्यवासिनी देवी से दीघार्यु होने की कामना करता हूं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अत्ताउल्लाह सिद्दीकी, पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, कपिल कुमार सोनकर, राकेश कुमार प्रजापति, सिराज अहमद इत्यादि उपस्थित रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर: सड़क किनारे अज्ञात की मिली लाश मची सनसनी, पहचान कराने में जुटी पुलिस*

मिर्ज़ापुर - जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे सरपतों के झुंड में एक व्यक्ति की लाश देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान ने लाश मिलने की फ़ौरन सूचना पुलिस को दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा फोरलेन से लगे हुए बसही कला गांव संपर्क मार्ग पर हाईवे से चंद मीटर की दूरी पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। जिसे देखकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी है।

सुबह के समय जब स्थानीय लोग सड़क से गुजर रहे थे तो उन्हें हाईवे के पास संपर्क मार्ग पर एक शव दिखाई दिया। मामले की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान रहीस अहमद ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया है, लेकिन आसपास के किसी भी व्यक्ति द्वारा पहचान न होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी, लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है।

मिर्ज़ापुर: दिनदहाड़े छत तोड़ने का महिला अधिवक्ता का आरोप, इलाकाई पुलिस नहीं सुन रही पुकार

मिर्ज़ापुर। एक ओर सरकार महिलाओं को पूरा अधिकार और सुरक्षा सम्मान देने की बात करती है वहीं एक महिला अधिवक्ता अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने और पुलिस चौकी का चक्कर काटने को विवश है। जहां सुनवाई न होने पर पीड़िता ने जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़िता कुमारी प्रीति चौहान पुत्री स्वर्गीय अवध बिहारी मिर्ज़ापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतहां मुहल्ले की निवासिनी हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है 27 दिसंबर 2024 सुबह जब वह और उनकी बहन आंगन में धूप ले रही थी तो उसी समय उनके विपक्षी बगल वाले भवन संख्या 925 से चढ़कर उनके भवन संख्या 926/1क के छत पर आ गये। भवन संऊ 926/1 क उनके नाम से तनहा नगर पालिका के इन्द्राज रजिस्टर में दर्ज है तथा मालिकाना हक भी उन्हें प्राप्त है और वह उसपर काबिज भी हैं। बावजूद इसके उनके विपक्षी उनके बारजे को रम्मा इत्यादि से ध्वस्त करने में लगे हुए थे जिसका जब विरोध करने पर वह लोग अशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। कहा ऐसे ही बारजे, छत तोड़ेंगे। तुम लोग मकान के गिरने से मर जाओं या घर छोड़कर भाग जाओं, हमें किसी का भी कोई डर नहीं है जो करना हो कर लो।

पीड़िता महिला अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि कचहरी आने के बाद विपक्षी लगातार उनके छत के बारजे को रम्मा से ध्वस्त करने व तोड़-फोड़ करने में लगे हुए हैं। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना होने के साथ ही उनका घर गिरने से या बारजा गिरने से कोई भी घटना, हानि या मृत्यु होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनके विपक्षियों की होगी।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि विपक्षीगण को अवैध रुप से उनके रहायशी मकान में तोड़-फोड़ करने से रोकने के साथ ही उनके जान माल की सुरक्षा करते हुए विपक्षीगण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए इलाकाई पुलिस को निर्देशित किया जाए।