मकर संक्रांतिः सड़कों पर सज गईं गजक की दुकानें, उमड़े खरीदार
इस दिन सूर्य सुबह 8 बजकर 41 मिनट मकर राशि में प्रवेश करेंगे।
मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी 2025 को ही मनाई जाएगी। इसी दिन से खरमास खत्म होता है तथा शुभ व मांगलिक कार्यों जैसे शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है।
शहर के गुदरी रोड, राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, सीनेमा रोड तथा अन्य जगह पर चूड़ा, दही, तिलकुट, लाई, गट्टा आदि की दुकानें सज गई है। महंगाई का पर्व पर असर दिख रहा है। इस पर्व का मजा तभी है, जब रिश्तेदारों के यहां से चूड़ा-दही आता है तथा हम भी उन्हें भेजते हैं।
कुणाल कुमार कहते हैं कि मेरी बहन का परिवार शहर से दूर रहता है। इस कारण इस बार शगुन भेज नहीं पाए हैं, लेकिन डिजीटल युग में रुपए को भेजकर बोले हैं कि घर के तरफ से अविभावक भेजे हैं। खरीदारी लीजिएगा।
मंहगाई का दिख रहा खरीदारी पर असर :
शांति देवी बाजार समिति हाजीपुर की रहने वाली हैं। कहती हैं कि मंहगाई चरम पर है फिर भी इस पर्व का मजा तभी है जब हम अपने बेटी तथा बहू के यहां शगुन के तौर पर चिउड़ा, दही, तिलकूट व कपड़ा भेजें।
शुरूआती वर्ष में इस पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बाजार में इस बार मीठा व खोवा के तिलकूट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के तिलकूट बाजार में इस बार मीठा व खोवा के तिलकूट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के तिलकूट बाजार में आपको आकर्शित करेंगे।
गुड़ का तिलकूट 200 से 350 रुपए, वहीं चीनी वाला तिलकूट का रेंज है 200 से 280 रुपए, मस्का की दर है प्रतिकिलो 120 से 180 रुपए।
वहीं खोवा तथा मेवा से बना तिलकूट बाजार में बिक रहा है। रिश्तेदारों के यहां मेज रहे चूड़ा और गजक, लोगों को खोवा के तिलकुट ज्यादा पसंद है 450 से 600 रुपए तक, वहीं एक तरफ रेवड़ी का रेंज है। 120 से लेकर 160 प्रतिकिलो, लेकिन बुजुर्ग लोगों की पहली पसंद है।
खास्ता तिलकूट। चिउड़ा में करतनी से लेकर बास्मती का खूब हो रही खरीदारी जिसका बाजार में कीमत है 80 से 100 रुपए है। साधारण चिउड़ा का कीमत भी इस मंहगाई में 38 से लेकर 50 रुपए के रेंज में बीक रहा है।
दही का बाजार में रेंज विभिन्न कंपनियों का उत्पाद
5 किलोग्राम का दहीं 450 से लेकर 500 रूपए तक है। वही 15 किलोग्राम की दही 1260 से लेकर 1400 तक है। 1 किलो की दही 72 रुपए से 110 रुपए तक है। पेशे से अभियंता आनंद कुमार हाजीपुर के रहने वाले हैं। बाजार में कुछ मिलावटी कंपनियां आम लोग. के में सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है
Jan 16 2025, 16:43