राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी सह भोज का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा खिचड़ी सह भोज का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित खिचड़ी सह भोज में भारी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
खिचड़ी सह भोज के अवसर पर नगर संघ चालक श्री नारायण ने कहा कि सहभोज से आपस में प्यार व सौहार्द बढ़ता है। समरसता भोज में समाज के सभी वर्गों के लोग एक पंक्ति में बैठकर भोजन करते हैं जिससे समाज में प्यार व एकता का संदेश जाता है खिचड़ी भोज का शुभारंभ भोजन मंत्र से किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से निरंकार मेहरोत्रा, राम नारायण शास्त्री, मुकुंदे लाल त्रिवेदी, रामनरेश त्रिवेदी, सुरेश जयसवाल, ज्ञान प्रकाश टंडन, भगवानदीन त्रिवेदी, उमेश मेहरोत्रा, रिंकू यादव, राजन खरे, अमर सिंह, राजू तिवारी, पंकज पुरी, सलिल मिश्रा, राजीव मेहरोत्रा, शिव शंकर गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज में प्रतिभाग किया।
Jan 15 2025, 17:05