इंडियन ऑयल के टैंकर से देर रात लाखों की शराब बरामद
         बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हैं।  मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना महुआ की पुलिस ने सोमवार को देर रात एक इंडियन ऑयल टैंकर से 1530 लीटर विदेशी शराब बरामद की।  इस दौरान पुलिस ने दो शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

       मद्य निषेध एवं  उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि ताजपुर- मुजफरपुर मुख्य मार्ग से एक इंडियन ऑयल टैंकर में तेल टैंकर में तेल की जगह विदेशी शराब छिपाकर लाई जा रही है।

       टैंकर से विदेशी शराब बांध थाना क्षेत्र में डिलेवरी  के लिए‌ ले जा रहा था। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया।

            त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने ताजपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित चिकनौटा चौक के पास छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान उत्पाद पुलिस ने देखा की वेस्ट बंगाल नम्बर एक इंडियन ऑयल टैंकर तेजी से बहुआरा चौक की ओर जा रहा है। पुलिस ने टैंकर को रुकने का इशारा किया। लेकिन टैंकर चालक पुलिस को देख गाड़ी को तेजी से लेकर भागने लगा। भाग रहे टैंकर को उत्पाद पुलिस ने चिकनौटा चौक से पीछा करना शुरू किया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बंद पड़े इंडियन पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया।

        टीम में निरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, उत्पाद महुआ थानाध्यक्ष शंभू मित्रा, कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार ठाकुर, समीर कुमार, महेंद्र पाल
विरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार एवं गृह रक्षक को शामिल किया गया।

         टैंकर में बने चैम्बर से 170 कार्टून शराब की गई बरामद


पुलिस ने तालाशी के क्रम में टैंकर में बने चैम्बर से 170 कार्टून में 1530 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। यहीं टैंकर चालक एवं एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार दोनों चालक एवं शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना निवासी रामप्रवेश साहनी के पुत्र रमेश कुमार एवं स्वर्गीय विमल राय के पुत्र विपुल कुमार बताए गए हैं।

       मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना की पुलिस ने गाड़ी मालिक, चालक एवं एक शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की है। पुलिस ने गिरफ्तार दो व्यक्ति को मंगलवार को जेल भेज दिया।


लालगंज नगर परिषद की बैठक में नौ जगहों पर शौचालय बनाने का निर्णय

     मंगलवार को लालगंज नगर परिषद के स्टैंडिंग कमिटी की बैठक हुई। जिसमें किसी काम से बाजार आने वाले लोगों के शौच की समस्या को देखते हुए
शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर सीओ से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर  शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया हैं।
चार जगहों सार्वजनिक शौचालय/ मूत्रालय और पांच जगहों पर निःशुल्क सामुदायिक शौचालय/मूत्रालय बनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। 


       इसके साथ ही साफ-सफाई मद में निविदा प्रक्रिया कर नए एजेन्सी का चयन होने तक वर्तमान में कार्यरत एजेन्सी का अवधि विस्तार किया गया हैं। शीतलहर, पाला को देखते हुए सभी चौक-चौराहे पर सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने का निर्णय लिया गया हैं ।

          हैंड हेल्प फागिंग मशीन सेक्सन मशीन, स्प्रे मशीन, बड़ा जेसीबी, आरसीसी स्लैब कटर मशीन, स्टील कल टैंकर, कचरा उठाय हेतु ई- सार, सड़क काटने हेतु हैपर मशीन की खरीददारी करने का भी निर्णय लिया गया।

              ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजने, सीमांकन बोर्ड लगाने, सफाई उपकरणों का सर्विसिंग कराने, आरटीपीसी काउंटर का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में बोर्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए कार्यान्वयन की स्वीकृति दी गई।

         बैठक में सभापति कंचन कुमार साह, उपसभापति संतोष कुमार, वार्ड पार्षद रविंद्र राय, जितेंद्र सिंह, राज कुमार, नगर प्रबंधक सुरेंद्र राम, स्वच्छता पदाधिकारी सृष्टि कुमारी उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने अपनी बात सामने रखी।



      
       
मंगलवार को कड़ाके ठंड के बीच मकर संक्रांति का त्योहार संपन्न हो गया

        मंगलवार को जिले भर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर दान- पुण्य किया। संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं ने तिल, गुड़, चावल और अन्न आदि का दान किया। मकर संक्रांति त्योहार के साथ ही खरमास का भी समापन हो गया और अब घरों में शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।

 
        ठिठुरन भारी सर्द हवाओं के बीच सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देर शाम तक शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। दिनभर सूर्य भगवान का दर्शन नहीं हो सका। साथ ही सर्द पछुआ हवा ने कंपकंपी बनाई रखी।

       मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान करने और तिल का दान करने से सारे पाप कट जाते हैं। आचार्य डॉ राजीव नयन झा ने बताया कि इसी दिने सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है और उत्तरायण हो जाता है। सूर्य के धनु से मकर राशि में जाने से खरमास भी समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही मंगल कार्य शरू हो जाएगा।

         नारायणी नदी के कोनहारा, घाट, सीढ़ी घाट, कौशल्या घाट पर श्रद्धालुओं ने नारायणी नदी में डुबकी लगाई और भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मंगल कामना की। ठंड के कारण बहुत सारे श्रद्धालु घर में ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर अपने रीति रिवाज के साथ पर्व की रस्म अदा की। नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर, हरिहर क्षेत्र स्थित हरिहर नाथ मंदिर, स्टेशन चौक स्थित शिव मंदिर, श्री यंत्र मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर कौनहारा आदि पर पूजा की।


         दही चूड़ा और तिलकुट के साथ खिचड़ी का आनंद
         
          त्योहार को लेकर आवासीय परिसरों में चहल-पहल बनी हुई थी। पछुआ सर्द हवाओं के कारण बढ़ी ठंड के बावजूद घर-घर में माहौल उत्सवी बना हुआ था। पूजा अर्चना के बाद
दही- चूड़ा और तिलकुट व तिल के लड्डू खाने खिलाने का दौर दिनभर जारी रहा।

       इस दौरान बच्चे और युवा खासे उत्साहित और उमंग में थे। श्रद्धालुओं ने रात्रि में नए चावल की खिचड़ी बनाकर भोजन ग्रहण किया। घर में पहुंचे अतिथियों ने भी दही, चूड़ा, तिल के लड्डू, खिचड़ी आदि का पूरा आनंद उठाया।
वैशाली के बुद्ध स्मृति स्तूप का किया निरीक्षण
           बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने रविवार को बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया। वैशाली में  बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण कार्य चल रहा हैं‌। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली एवं बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

            बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण 4300 वर्ग मीटर भूखंड पर  राजस्थान से मंगवाए गए गुलाबी पत्थरों से किया जा रहा है। पत्थरों से निर्मित पूरी संरचना में पत्थरों को जोड़ने के लिए किसी भी प्रकार के चिपकाने वाले पदार्थ का प्रयोग नहीं किया गया है।

          वैशाली का निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप की कुल  ऊंचाई 33 मीटर है। इसका आंतरिक व्यास 38 मीटर और बाहरी व्यास 50 मीटर है।

         निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग ने मेडिटेशन सेंटर, लाइब्रेरी, विजिटर हॉल, गेस्ट हाउस, जलापूर्ति आदि को लेकर भी पदाधिकारियों और अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

         बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध धर्मावलंबियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। यहां के संग्रहालय में गौतम बुद्ध से संबंधित रोचक घटनाओं और बौद्ध धर्म से जुड़े प्रसंगों को दर्शाया जाएगा।

             निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी व भवन निर्माण विभाग के वरीय अभियंतागण मौजूद रहे।
मकर संक्रांतिः सड़कों पर सज गईं गजक की दुकानें, उमड़े खरीदार
इस दिन सूर्य सुबह 8 बजकर 41 मिनट मकर राशि में प्रवेश करेंगे।


                   मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाए‌गा। उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी 2025 को ही मनाई जाएगी। इसी दिन से खरमास खत्म होता है तथा शुभ व मांगलिक कार्यों जैसे शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है।
       
      शहर के गुदरी रोड, राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, सीनेमा रोड तथा अन्य जगह पर चूड़ा, दही, तिलकुट, लाई, ग‌ट्टा आदि की दुकानें सज गई है। महंगाई का पर्व पर असर दिख रहा है। इस पर्व का मजा तभी है, जब रिश्तेदारों के यहां से चूड़ा-दही आता है तथा हम भी उन्हें भेजते हैं।

         कुणाल कुमार कहते हैं कि मेरी बहन का परिवार शहर से दूर रहता है। इस कारण इस बार शगुन भेज नहीं पाए हैं, लेकिन डिजीटल युग में रुपए को भेजकर बोले हैं कि घर के तरफ से अविभावक भेजे हैं।  खरीदारी लीजिएगा।

मंहगाई का दिख रहा खरीदारी पर असर :


           शांति देवी बाजार समिति हाजीपुर की रहने वाली हैं। कहती हैं कि मंहगाई चरम पर है फिर भी इस पर्व का मजा तभी है जब हम अपने बेटी तथा बहू के यहां शगुन के तौर पर चिउड़ा, दही, तिलकूट व कपड़ा भेजें।

               शुरूआती वर्ष में इस पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बाजार में  इस बार मीठा व खोवा के तिलकूट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के तिलकूट बाजार में इस बार मीठा व खोवा के तिलकूट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के तिलकूट बाजार में आपको आकर्शित करेंगे।

          गुड़ का तिलकूट 200 से 350 रुपए, वहीं चीनी वाला तिलकूट का रेंज है 200 से 280 रुपए, मस्का की दर है प्रतिकिलो 120 से 180 रुपए।

           वहीं खोवा तथा मेवा से बना तिलकूट बाजार में बिक रहा है। रिश्तेदारों के यहां मेज रहे चूड़ा और गजक, लोगों को खोवा के तिलकुट ज्यादा पसंद है 450 से 600 रुपए तक, वहीं एक तरफ रेवड़ी का रेंज है। 120 से लेकर 160 प्रतिकिलो, लेकिन बुजुर्ग लोगों की पहली पसंद है।

        खास्ता तिलकूट। चिउड़ा में करतनी से लेकर बास्मती का खूब हो रही खरीदारी जिसका बाजार में कीमत है 80 से 100 रुपए है। साधारण चिउड़ा का कीमत भी इस मंहगाई में 38 से लेकर 50 रुपए के रेंज में बीक रहा है।

        दही का बाजार में  रेंज विभिन्न कंपनियों का उत्पाद

5 किलोग्राम का दहीं 450 से लेकर 500 रूपए तक है। वही 15 किलोग्राम की दही 1260 से लेकर 1400 तक है। 1 किलो की दही 72 रुपए से 110 रुपए तक है। पेशे से अभियंता आनंद कुमार हाजीपुर के रहने वाले हैं। बाजार में कुछ मिलावटी कंपनियां आम लोग. के में सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है
रिटायर दारोगा के बंद घर का ताला काटकर की चोरी

     

             बेलसर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। चोरों ने फिर एक बंद घर को अपना निशाना बनाया हैं। चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं कपड़े चोरी कर ले गये। चोरों ने थाना क्षेत्र के रामपुर होरील गांव निवासी स्व चन्देश्वर चौधरी की पत्नी एवं रिटायर्ड महिला दरोगा गीता देवी के बंद घर को निशाना बनाया है और ताला तोड़ कर करीब  25 लाख रुपये के गहने व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।  गीता देवी ने घटना की जानकारी बेलसर पुलिस को दी ।तब बेलसर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की। वहीं रविवार को डॉग एस्कॉयड का टीम भी बुलाया गया।

                पीड़ित गीता देवी ने बताया कि उनका तबीयत खराब चल रहा है, इसलिए 28 दिसंबर को घर बंद कर पटना डॉक्टर से दिखाने चली गयी थी। और पटना में अपने पुत्र मुकेश चौधरी के यहां रह रहे थे। 11 जनवरी को शनिवार की दोपहर जब घर लौटा तो देख कि घर का ताला टूटा हुआ हैं  और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। घर के अलमारी से सोने एवं चांदी के कीमती गहने सहित कीमती कपड़े, बर्तन एवं अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए सभी गायब है। इस मामले में बेलसर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

एबीवीपी ने मनाया दीपोत्सव

              अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लालगंज ईकाई द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तीन पुलवा चौक पर विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर एवं अयोध्या में हुए श्रीराम जन्मभूमि प्रणप्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दीपोत्स्व मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राजीव कुमार यादव ने किया।

        एबीवीपी के कार्यक्रम में  विश्वविद्यालय प्रांत प्रमुख मृत्युंजय कुमार, एसएफएस के प्रांत प्रमुख जीतेन्द्र कुमार, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुदीश सहनी, रवि कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार आदि कार्यकर्ताओ ने 162 दीप जलाया और सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय, स्वामी विवेकानंद अमर रहे  आदि नारा लगाया।

            इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रांत प्रमुख मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एबीवीपी इस विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में पूरे सप्ताह  को युवा सप्ताह के रूप में मनाती है। युवा सप्ताह में स्वास्थ्य शिविर, संगोष्टी समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सीएम के लिखित आश्वासन पर अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त

                 देसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  चल रही अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को चार दिनों के बाद संपन्न हो गया। देसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को ले लेकर हड़ताल चल रही थी। चार दिनों से अनशन पर बैठने के कारण अनशनकारी की स्थिति खराब होती जा रही थी।
    
           हड़ताल को सीएम के लिखित आश्वासन पर बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ निशु सिंह, प्रमुख आनंद कुमार ने अनशनकारी रंजित पंडित, रत्नेश कुमार सिंह, सुबोध पासवान को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

          चार दिनों से अनशन पर बैठने के कारण अनशनकारी की स्थिति खराब होती जा रही थी। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिला सिविल सर्जन से बात कर इस मामले में अविलंब ठोस कदम उठाने को कहा।

          अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सिविल सर्जन ने अनशनकारियों के मांग पर लिखित रूप से दो दिनों में एक्सरे मशीन चालू करवाने एवं अन्य मांगों में दो चिकित्सकों को देसरी से चेहरकला एवं लालगंज प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी।जिनके जगह पर दूसरे चिकित्सक के तैनाती के लिए अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना को पत्र भेजने की जानकारी पत्र के माध्यम से दी।

         साथ ही अल्ट्रासाउंड पीएचसी एवं सीएचसी में विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाने, पारा मेडिकल स्टॉप की कमी को लेकर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करने, एपीएचसी गाजीपुर को सहदेई बुजुर्ग पीएचसी के अंतर्गत पहले से आने के कारण वहां तैनात डा. अमरेंद्र कुमार को रामपुर खैरी में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसको लेकर गाजीपुर पीएचसी को देसरी पीएचसी से अंकित करने के लिए विभाग को पत्र भेजने की जानकारी दी है।
        
                इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय राय, उप प्रमुख अजीत कुमार, राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, आप सब की आवाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद राय, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, अरुण सहनी, राकेश सिंह, डा. देवेंद्र राय, विशेश्वर सिंह, जिया खान, मो रुस्तम, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 महात्मा गांधी सेतु पुल पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बस में आग

          फ्यूज बॉक्स के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बस में आग

         
       

            महात्मा गांधी सेतु पुल पर एक बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही चालक फरार हो गया। यह घटना पुल के पाया नंबर 14 के  पूर्वी लेने के पास हुई। यात्री कुछ समझ पाते तब तक धुआं उठने लगा। सभी यात्री चिखते चिल्लाते भागने लगे। दूसरे बस के एक चालक ने बताया कि फ्यूज बॉक्स के पास शॉर्ट सर्किट के कारण गर्म और ठंडा तार गल जाता हैं जिससे बस में वायरिंग तार से डियरेक्ट करंट पास होता हैं और आग लग जाती हैं।
        
            यात्रियों ने बस में लगी आग की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं गंगा ब्रिज थाना की पुलिस को दी। दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ी घटनास्थल पर शायरन बजाते पहुंचीं। इस दैरान जो गाड़ियां जहां थीं वहीं रुक गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

     शनिवार को करीब साढ़े 10 बजे 42 सीटर एसी बस दरभंगा के लहरिया सराय से गांधी मैदान के लिए सवारी लेकर जा रही थी। करीब 42 यात्री सवार थे। बस में अचानक आग लग गयी।

              महात्मा गांधी सेतु पर बस में अचानक आग लगने से पूर्वी लेन पर करीब 3 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। यातायात पुलिस, गंगा ब्रिज थाने की पुलिस, औद्योगिक थाने एवं सदर थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे यातायात सामान्य किया। वहीं पुल के पश्चिम लेन पर करीब 1: 30 घंटे तक यातायात बाधित रहा।" जिससे दोनों लेन पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।  इस घटना से दिनभर यातायात बाधित रहा।






ईडी अफसरों के पहुंचते ही को- ऑपरेटिव बैंक में मचा हड़कंप
        ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व मंत्री आलोक मेहता के पैतृक घर, कोल्ड स्टोरेज और हाजीपुर के द वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक सभी जगह एक साथ सुबह करीब 10 बजे छापेमारी शुरू हुई। हाजीपुर स्थित कोअऑपरेटिव बैंक में चार सदस्यीय टीम एक एसयूवी से पहुंची।

                 हाजीपुर का द वैशाली शहरी विकास को-ऑपरेटिव बैंक 35 साल से बैंकिंग कारोबार कर रहा था। छापेमारी शाम करीब साढ़े छह बजे तक जारी रही।

आरबीआई ने वर्ष 1996 में द वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस दिया था।

              वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता 1995 से लेकर 2012 तक बैंक के प्रबंधक थे।

     10 लाख फिक्स किया था, लगता है नहीं मिलेगा:

         अशोक कुमार शर्मा बैंक खाताधारक है। वे समस्तीपुर के रहने वाले हैं। श्री शर्मा ने बताया कि रिटायर होने के बाद बैंक में 10 लाख रुपया फिक्स किया था। सोचा था कि हर एक महीने एक निश्चित् पैसा मिलता रहेगा। कैलाश राय रिटायर्ड प्रिंसिपल कहते हैं कि आलोक मेहता और उनका पूरा परिवार पहले साफ सुथरा था। उन्हीं लोगों के भरोसे की वजह से हमने अपना पैसा इस बैंक में रखा था।



कोल्ड स्टोरेज पर साढ़े आठ घंटे छापेमारी


     पंचमुखी चौक स्थित मेहता के महुआ को- ऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज सह दी वैशाली शहरी विकास को-ऑपरेटिव बैंक पर ईडी ने छापेमारी की। टीम यहां पूर्वाह्न करीब 9:45 बजे पहुंच गई जो शाम 6:15 तक कागजातों और अभिलेखों को खंगालती रहीं। पहले मुख्य द्वार को बंद कर दिया। फिर से 8:30 घंटे तक विभिन्न अभिलेखों को खंगाला। टीम को क्या मिला इसकी कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई इधर, छापेमारी के दौरान कई ग्राहक बैंक के द्वार पर पहुंचे।

        संजय सिंह उर्फ संजू ने बताया कि उनके 18 लाख रूपए बैंक के द्वार पर पहुंचे। संजय सिंह उर्फ संजू ने बताया कि उनके 18 लाख रूपये बैंक में जमा थे। वहीं गिरजानगर की पहुंची महिला सुंदर देवी ने बंदी होने की बात सुनी तो रोने लगी। बताया कि एक-एक कर दो लाख जमा किए थे। अब क्या होगा।