छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका

बिलासपुर-    छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण का विवाद बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया है. इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जिला पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने याचिका लगाई है. इस मामले पर हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई हो सकती है.

सूरजपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से ओबीसी आरक्षण शून्य किए जाने के खिलाफ याचिका दायर किया है. रजवाड़े ने मामले को लेकर हाइकोर्ट में अधिवक्ता शक्ति राज सिन्हा के माध्यम से याचिका पेश की है. याचिकाकर्ता के मुताबिक, पांचवी अनुसूची में शामिल जिलों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण प्रदान करने वाली छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 129(ड.) की उपधारा (03) को लोप करने के लिए पिछले साल 3 दिसंबर को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) अध्यादेश -2024 को लाया. भारत के संविधान की अनुच्छेद 213 में निहित प्रावधान के तहत कोई भी अध्यादेश अधिकतम छह माह की अवधि तक ही क्रियाशील होता है अथवा विधानसभा के आगामी सत्र में अनिवार्य रूप से प्रस्ताव पारित कर अधिनियम का रूप दिलाना होता है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन ने गंभीर चूक की है.

उक्त अध्यादेश जारी होने के बाद 16 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित छत्तीसगढ़ विधान सभा के आहूत सत्र में इस महत्वपूर्ण अध्यादेश को पारित नहीं कराते हुए मात्र विधानसभा के पटल पर रखा गया है, जिसके कारण उक्त अध्यादेश वर्तमान में विधिशून्य/औचित्यविहीन हो गया है. ऐसी स्थिति में वर्तमान में उक्त संशोधन के आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम (5) में 24 दिसंबर 2024 को किया गया संशोधन पूर्णतः अवैधानिक हो गया है. हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा गया कि इस प्रकार अवैधानिक हो चुके संशोधित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम (5) के आधार पर प्रदेश के संचालक पंचायत एवं सभी जिलों में कलेक्टर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जारी किया गया आरक्षण रोस्टर पूर्णतः अवैधानिक हो गया है. इसे निरस्त कर छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के पूर्व प्रावधान के आधार पर आरक्षण रोस्टर निर्धारित कर वैधानिक रूप से पंचायत चुनाव कराया जाए.

क्षेत्रीय कैंसर संस्थान ने रचा इतिहास: डॉक्टरों ने पाइपेक पद्धति से किया पेट की झिल्ली के कैंसर का सफल उपचार, ओडिशा की महिला को मिला नया जीवन

रायपुर-  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार सशक्तिकरण हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के अथक प्रयासों से राज्य की जनता को सहज और सर्वसुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं नित नये वैज्ञानिक शोध, परीक्षण और निष्कर्ष पर आधारित आधुनिक चिकित्सा प्रणाली की मदद से आज मनुष्य कई गंभीर बीमारी से ठीक होकर निकल रहे हैं। डॉक्टरों की उपचार प्रक्रिया और मरीज की सकारात्मक सोच की बदौलत कैंसर जैसे असाध्य रोग भी अब साध्य हो चले हैं। इसी क्रम में हाल ही में पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के आंकोसर्जरी (कैंसर सर्जरी) विभाग के डॉक्टरों की टीम ने पेट की झिल्ली के (पेरिटोनियम) कैंसर से पीड़ित महिला का उपचार पाइपेक (PIPAC) पद्धति से कर महिला के बहुमूल्य जीवन को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। संभवतः मध्य भारत के किसी भी शासकीय कैंसर अस्पताल में इस पद्धति से पहली बार इलाज कर डॉक्टरों ने मरीज के पेट की झिल्ली के कैंसर का इलाज किया है। पाइपेक यानी प्रेशराइज्ड इंट्रापेरिटोनियल एरोसोलाइज़्ड कीमोथेरेपी, कैंसर बीमारी में दी जाने वाली कीमोथेरेपी का ही एक प्रकार है। यह उदर गुहा में दबाव के साथ कीमोथेरेपी को पहुंचाती है जिससे कैंसर कोशिकाओं को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। कैंसर सर्जन डॉ.(प्रो.) आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में लेप्रोस्कोपिक विधि से न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया के अंतर्गत किये गये इस उपचार विधि में कीमोथेरेपी को एक मशीन के जरिये एरोसोल के रूप में दिया जाता है जिससे कैंसर उत्तकों में दवा का प्रभाव ज्यादा होता है और कैंसर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। ओड़िशा की रहने वाली 54 वर्षीय महिला मरीज को उपचार के पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उपचार के बाद वह अब ठीक है और फॉलोअप के लिए आ रही है।

पाइपेक एक लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया है। इसका मतलब है कि डॉक्टर मरीज के पेट में एक या दो छोटे छेद करके इस प्रक्रिया को पूरी करते हैं जिन्हें एक्सेस पोर्ट भी कहा जाता है।

क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के संचालक एवं पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी ने पहली बार इस नये विधि से किये गये सफल उपचार के लिए कैंसर सर्जरी विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यह एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार प्रक्रिया है जो कीमोथेरेपी के प्रभाव को बढ़ाता है। कोलोरेक्टल कैंसर, डिम्बग्रंथि का कैंसर और गैस्ट्रिक कैंसर जैसे कैंसर बीमारियों में कीमोथेरेपी के नये विकल्प के रूप में इसे अपनाया जा सकता है। प्रयास करेंगे कि भविष्य में कैंसर के अन्य मरीजों को भी इस उपचार सुविधा का लाभ मिल सके।

अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने कहा कि अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उपचार हेतु किये जा रहे निष्ठापूर्ण प्रयासों ने लोगों का विश्वास इस संस्था के प्रति सदा से ही बनाये रखा है।

कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता के अनुसार, प्रेशराइज्ड इंट्रापेरिटोनियल एरोसोलाइज़्ड कीमोथेरेपी एक तकनीक है जो दबाव के तहत एरोसोल के रूप में उदर गुहा में कीमोथेरेपी को पहुंचाती है। एरोसोल दो शब्दों से मिलकर बना है। एयरो यानी विशेष हवा और सोल अर्थात् द्रव में अत्यंत छोटे कणों के रूप में पदार्थ का मिश्रण। दबावयुक्त एरोसोल पूरे पेट में कीमोथेरेपी को समान रूप से वितरित करता है। एडवांस पेरिटोनियम कैंसर, जीआई कैंसर और एडवांस ओविरयन कैंसर जैसी बीमारियों में उपचार की इस नई प्रक्रिया के कई संभावित लाभ हो सकते हैं। कीमोथेरेपी की उच्च सांद्रता के कारण कैंसर कोशिकाओं से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है और अन्य अंगों को नुकसान कम होता है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण जैसे मतली, उल्टी, कब्ज, दस्त और भूख न लगना जैसी स्थितियां कम होती हैं। लीवर और किडनी जैसे अंगों को कम नुकसान होता है।

ऐसे संपन्न की जाती है प्रक्रिया

डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले प्रक्रिया के लिए एक्सेस पोर्ट बनाते हैं फिर पेरिटोनियम (पेट की परत वाली झिल्ली) को फुलाने के लिए पोर्ट का उपयोग करते हैं। एक एक्सेस पोर्ट में दबावयुक्त कीमोथेरेपी देने वाला उपकरण डालते हैं। दबावयुक्त एरोसोल कीमोथेरेपी को लगभग 30 मिनट तक पेरिटोनियम के भीतर दिया जाता है। इसके बाद मरीज के पेट से सभी उपकरणों को बाहर निकाल देते हैं और छोटे छेद/चीरे को बंद कर देते हैं। उपचार करने वाली टीम में कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष गुप्ता के साथ डॉ. किशन सोनी, डॉ. राजीव जैन, डॉ. गुंजन अग्रवाल और एनेस्थीसिया से डॉ. शशांक शामिल रहे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे रायपुर, किया गया आत्मीय स्वागत
रायपुर-    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल रमेन डेका सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आत्मीय स्वागत किया।

गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होगें। इस अवसर पर विमानतल पर विधायक सर्व पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा, प्रभारी मुख्य सचिव रेणु पिल्लै, डीजीपी अशोक जुनेजा, आई जी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह तथा एसएसपी लाल उमेद सिंह भी उपस्थित थे।

सटोरियों का मुख्य सरगना गिरफ्तार, 15 बैंकों में है सैकड़ों खाते, सौ करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, महादेव सट्‌टा एप से जुड़ा है तार

सरगुजा-  रेड के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए सटोरियों के मुख्य सरगना सुधीर गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि सटोरियों का तार महादेव सट्‌टा एप से जुड़ा है. सटोरियों ने करीब 15 बैंकों में सैकड़ों खाते खुलवा रखे थे. अब तक पुलिस सौ करोड़ से ऊपर की लेन-देन होने का खुलासा कर चुकी है.

घर में दबिश देकर 4 सटोरियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि सटोरिए सरगुजा में एक कमरे को ऑफिस बनाकर सट्टा खिलवा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर हाल ही में पुलिस ने उनके घर में छापा मारा, जहां 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं सुधीर गुप्ता फरार होने में कामयाब हो गया था. मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक, ATM कार्ड, मोबाइल, टीवी, क्यूआर कोड, नगद रकम, हवाला के पैसों में उपयोग होने वाले नोट सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया था. एसपी के निर्देश पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य सरगना सुधीर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कोतवाली पुलिस को सुधीर गुप्ता द्वारा अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर सट्टा खिलवाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड किया, जहां एक घर में तीन युवकों राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल और राहुल कुमार सोनी को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे क्रिकेट मैचों पर रुपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे. आरोपियों ने बताया कि वे सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर सट्टा खेलवाते थे और ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म में जीत-हार का हिसाब रखते थे.

234 एटीएम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 77 सिम कार्ड हुए थे बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 77 सिम कार्ड, और अन्य फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए थे. जब्त की गई अन्य वस्तुओं में 8 बार कोड स्कैनर, 13 आधार कार्ड की छायाप्रति, 4 पैन कार्ड की छायाप्रति, 7 जमा पावती और 22 सट्टा पट्टी रजिस्टर शामिल हैं. इसके अलावा, कमरे से एक नग एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, वाई-फाई सेट, प्लास्टिक फर्नीचर और 154,100 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं. जब्त कुल सामग्री की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है.

फर्जी तरीके से लोगों के दस्तावेजों का उपयोग कर बैंकों में खोला खाता

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर विभिन्न बैंकों में खाता खोला था और एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक प्राप्त की थी. इसके अलावा वे फोन पे, पेटीएम और गूगल पे जैसी यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल कर सट्टे में लेन-देन करते थे. पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अर्जुन गुप्ता के सहयोग से अन्य व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाए थे. पुलिस ने अर्जुन गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है, जिसने घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की है.

पुलिस मुख्यालय में स्टार सेरेमनी : नए साल में 21 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, DGP ने कंधों पर लगाया सितारा…

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है. नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में 21 आईपीएस अफसरों को स्टार सेरेमनी हुई. जिसमें डीजीपी अशोक जुनेजा ने आईपीएस अफसरों के कंधों में सितारे लगाए और उन्हें बधाई दी. इनमें 5 डीआईजी को आईजी, 7 एएसपी को डीआईजी और 8 एसपी को एएसपी पद पर प्रमोट किया गया है. वहीं केंद्रीय प्रतनियुक्ति पर रहने की वजह से जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

इन अफसरों के कंधों पर लगा स्टार


5 डीआईजी बने आईजी

  • राम गोपाल गर्ग
  • दीपक झा
  • बालाजी राव
  • अभिषेक शांडिल्य
  • जितेंद्र सिंह मीणा

7 एएसपी बने डीआईजी

  • गोवर्धन राम ठाकुर
  • टी आर कोशिमा
  • लाल उमेद सिंह
  • संतोष सिंह
  • अजातशत्रु बहादुर सिंह
  • कल्याण ऐलेसेला
  • प्रशांत ठाकुर

8 एसपी बने एएसपी

  • राजेश अग्रवाल
  • विजय अग्रवाल
  • शशिमोहन सिंह
  • रामकृष्ण साहू
  • राजेश कुकरेजा
  • आशुतोष सिंह
  • श्वेता राजमणि
  • विवेक शुक्ला
राजधानी में अपहरण कर मारपीट मामला: अस्पताल में 3 महीने से भर्ती घायल युवक ने तोड़ा दम, 1 गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
रायपुर-  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके से अपहरण कर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए यश शर्मा ने बीती रात मेकाहारा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 4 आरोपियों ने 13 अक्टूबर को यश का अपहरण कर 2 दिनों तक शगुन फार्म्स में बंधक बनाकर मारपीट की थी. जिसके बाद 3 महीने से उसका इलाज जारी था और बीती रात उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले में आरोपी तुषार पाहुजा गिरफ्तार है. वहीं बाकी 3 आरोपी फरार बताए जा रहे है।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तुषार पाहुजा (तेलीबांधा निवासी) को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल:

मामले में मृतक यश शर्मा के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें 40 लाख में मामले को सेटल करने का भी ऑफर दिया है. इसके अलावा आरोपियों के पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े किये हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी बड़े घराने से हैं. इसलिये अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

आरोपियों की तस्वीर:

फोटो: यश खेमानी, तुषार पाहुजा, तुषार पंजवानी और चिराग पंजवानी.

सभी आरोपी थे यश शर्मा के दोस्त

जानकारी के मुताबिक, यश शर्मा के पिता के गुजरने के बाद वह अपनी दादी के साथ रायपुर में रहता था. उसकी मां अलग रहती है. परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए वह सिंधी समाज के लिए पंडिताई का काम करता था. इसी बीच उसकी दोस्ती यश खेमानी समेत अन्य आरोपियों से हुई.

पहले पीटा, फिर दी दर्द की दवा, फिर पीटा…

परिजनों के पुलिस में दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी यश खेमानी ने मृतक यश शर्मा को 13 अक्टूबर की शाम फोन कर पार्टी करने के बहाने तेलीबाेधा तालाब के पास बुलाया था. इसके बाद यश शर्मा को 4 आरोपियों तुषार पाहुजा, तुषार पंजवानी, चिराग पंजवानी और यश खेमानी ने वहां से कार में लेकर निकल गए. रास्ते में आरोपियों ने यश से उसके एक अन्य दोस्त तुषार तोलानी के बारे में पूछा, कि वह कहां है. इस पर मृतक ने कहा कि उसे जानकारी नहीं है.

तुषार तोलानी की जानकारी न देने पर आरोपियों ने रात 2 बजे कार रिंग रोड पर एक कैफ के सामने खड़ी कर यश को बाहर निकाला और डंडे और लात घूसों से उसे बुरी तरह पीटा. इसके बाद यश (मृतक) को आरोपी कार में लेकर मेकाहारा अस्पताल गए और बहाने से दर्द की दवा लेकर उसे खिलाई. इसके बाद वे यश को लेकर VIP रोज स्थित शगुन फार्म्स के कमरा नंबर 107 में पहुंचे और 2 दिनों तक बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से मारपीट की.

एक्सीडेंट का बहाना कर लौटा घर

मारपीट के कारण जब यश शर्मा की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तब आरोपियों ने उसे चरौदा अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान आरोपियों ने घटना की जानकारी न देने और पहचान न बताने की शर्त पर मृतक की बात घरवालों से कराई. जिसके बाद यश ने एक्सिडेंट होने का बहाना कर वापस दादी के पास अपने घर लौटा.

तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों ने AIIMS में कराया भर्ती

दादी ने अधिक तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को जानकारी दी और एम्स में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जब उसकी हालात देखी तो मामले का पूरा खुलासा हुआ. काफी पूछने के बाद यश ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई. इसके बाद पुलिस ने यश (मृतक) का बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की थी. 3 महीने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान यश ने बीती रात दम तोड़ दिया है. अब हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही हैं। 

 

जीजा ने की साले की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

जांजगीर चांपा-  जमीन विवाद पर साले की हत्या करने वाले जीजा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि एक दिसंबर 2023 को लक्ष्मी नारायण चक्रधारी दशगात्र कार्यक्रम में जांजगीर से बलौदा गया था. इस दौरान उनके जीजा राजकुमार प्रजापत ने टांगी से वारकर उनकी हत्या कर दी. पूरा मामला बलौदा थाना क्षेत्र के राम नगर का है.

जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद के कारण जीजा ने साले की हत्या की है. इस मामले में जिला वा सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने आरोपी राजकुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 5 हजार रुपए का अर्थ दंडित भी किया है.

OBC आरक्षण के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम साव बोले – नगरीय निकाय में ओबीसी को 30% मिला है आरक्षण

रायपुर-  ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, नगरीय निकाय में ओबीसी को 30% आरक्षण मिला है. क्या कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है? साव ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर आरक्षण दिया गया है. भ्रम, भय और भ्रष्टाचार कांग्रेस के राजनीति का आधार रहा है. कांग्रेस इस तरह की राजनीति करना बंद करे. अरुण साव ने कहा, कांग्रेस के भ्रम की बातों में जनता नहीं आने वाली है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया. साव ने व्यक्तिगत टिप्पणी को निम्न स्तर की राजनीति बताते हुए कहा, निम्न स्तर की राजनीति से आहत हूं. ये सिर्फ मेरे वकालत पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहे. स्टेट बार कौंसिल जिन्होंने मुझे डिग्री दी उनका भी अपमान किया है. मेरे साथ सभी वकालत की डिग्रीधारियों का भी अपमान कर रहे हैं. विधानसभा में उनके सभी सवाल का मैंने जवाब दिया है.

राज्यपाल को नेता प्रतिपक्ष महंत ने लिखा पत्र, कहा – छत्तीसगढ़ में चल रहा चिटफंड पार्ट 2, हजारों करोड़ की लूट पर सरकार मौन, पीड़ितों को वापस दिलाएं

रायपुर-  छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका को धोखाधड़ी के शिकार हुई महिलाओं का पैसा वापस दिलाने पत्र लिखा है. महंत ने कहा है कि गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों ने प्रदेश की हजारों गरीब महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है, पीड़ितों को उनकी राशि वापस दिलाएं एवं निवेश के नाम पर बैंकों से दिलवाए गए ऋण को माफ किया जाए.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि भाजपा राज में यह चिटफंड पार्ट 2 है. भाजपा की पिछली सरकार में भी प्रदेश के आम गरीबों के करोड़ों रुपए चिटफंड के नाम पर लूटे गए थे, जिसे कांग्रेस की सरकार ने कुछ हद तक गरीबों के रुपए लौटने का कार्य किया था. वर्ष 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही फिर से चिटफंड कंपनियां सक्रिय हो गई है. गरीब, पढ़े लिखे युवा, महिलाओं से मात्र एक साल में ही हजारों करोड़ों की धोखाधड़ी हो गई है. लूटी गई जनता परेशान है, भाजपा सरकार मौन है.

नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने पत्र में कहा है कि कोरबा, जांजगीर, बालोद समेत छत्तीसगढ़ के 10-12 जिलों की लगभग 40 हजार महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगार युवकों से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने हजारों करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है. इनमें कोरबा की फ्लोरामेक्स कम्पनी, बालोद की सप्तऋषि संस्थान सहित सैकड़ों गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां शामिल है. पीड़ित महिलाएं एवं युवा अपने अधिकार एवं पैसे वापसी के लिए संवैधानिक तरीके से सड़क की लड़ाई लड़ रही है. महंत ने पत्र में राज्यपाल से कहा है कि इस गंभीर मामले पर त्वरित रूप से प्रभावित महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की जमा राशि वापस करने एवं बैंकों से ली गई ऋण की वसूली रोकने सरकार को निर्देशित करें. इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्तियों को सख्ती से रोकने प्रभावी प्रयास की जाए.

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र

CGPSC Exam Date 2025: विष्णु सरकार में 246 पदों पर पहली बार प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) की पहली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आगामी 9 फरवरी 2025 (CGPSC Exam Date 2025) को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन गत 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 के बीच मंगाए गए. 2 जनवरी 2025 को त्रुटि सुधार हुआ. पीएससी सूत्रों का कहना है कि 246 पदों के लिए अब तक लाखों की संख्या में आवेदन मिले हैं.

इसके दो कारण गिनाए जा रहे हैं. पहला पीएससी के प्रति छात्रों का विश्वास बढ़ा है और दूसरा आवेदन के लिए शुल्क फ्री होना है. बहरहाल पीएससी ने 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसमें जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 7 पद, उपपुलिस अधीक्षक के 21, राज्य वित्त सेवा के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त के 3, सहायक संचालक पंचायत के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 2, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3. महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उपनिरीक्षक के 90, उपपंजीयक के 6, सहायक निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी के 5 पद और सहायक जेल अधीक्षक के सात पद शामिल हैं. इन पदों को लेकर पीएससी ने आगामी 9 फरवरी को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए सभी 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.