नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की सूची, 114 नगर पंचायतों के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने 114 नगर पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। इन पर्यवेक्षकों को नगर पंचायत में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। यह सूची पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) को दी जाएगी, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सही उम्मीदवारों का चयन हो सके।
बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों ने किया रायपुर भ्रमण, कहा- ‘यहां आकर सब कुछ सपने सा लग रहा है’

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। बस्तर ओलंपिक उन्हीं प्रयासों का एक उदाहरण है। बस्तर ओलंपिक आयोजन की प्रधानमंत्री मोदी भी तारीफ कर चुके हैं। बस्तर ओलंपिक में विभिन्न खेलों के 14 विजेता खिलाड़ियों को भ्रमण कराने के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। एक सुदूर गांव से उठकर चकाचौंध से भरे शहर ने इन युवाओं के मन में कई सपने संजो दिए हैं।

बस्तर से पहुंचे खिलाड़ियों ने चर्चा में उनमें से कुछ ने बताया कि उनके गांव में बिजली ही कुछ साल पहले पहुंची और अब रायपुर आकर सब कुछ सपने सा लग रहा है। इनमें से कुछ ऐसे युवा भी थे जो अपने परिवार के पहले ऐसे सदस्य थे, जो अपने गांव से निकलकर ऐसे किसी शहर में पहुंचे हैं।

बस्तर ओलंपिक में 318 सरेंडर नक्सली खिलाड़ी ने लिया हिस्सा

साल 2024 में बस्तर के नाम सबसे बड़ी उपलब्धि ‘बस्तर ओलंपिक’ रही। दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग में बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हुई। इसकी खास बात यह रही कि शहरों और गांवों के खिलाड़ियों के साथ ही सरेंडर नक्सली भी बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लिए। बस्तर ओलंपिक की शुरुआत नवंबर के महीने में हुई थी। वहीं इसके समापन समारोह में खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचे थे।

गौरतलब है कि बस्तर ओलंपिक में पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 1252 और महिला खिलाड़ियों की संख्या 1170 थी। वहीं सरेंडर नक्सली खिलाड़ी 318 और नक्सल हिंसा से ग्रसित 18 खिलाड़ी इस ओलंपिक में हिस्सा लिए। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक में इस बार रिकॉर्ड 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ – पीएम

दिसंबर में ‘मन की बात’ के 117वें संबोधन में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी यह जानकर अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। पीएम ने कहा, पहली ही बार में बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव-गाथा है।

युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, सीएम साय के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग में 33 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

रायपुर-  सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर खाद्य और औषधि प्रशासन के अधीन विभिन्न परीक्षण प्रयोगशालाओं में इन 33 पदों पर भर्ती का निर्णय लिया गया है. इन पदों के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इनमें औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 16 और खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 17 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में प्रभावी निगरानी और परीक्षण के लिए सक्षम कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए वित्त विभाग ने भर्ती के लिए स्वीकृति दी है. इन रिक्त पदों को भरने से प्रयोगशाला के काम-काज में तेजी आएगी. वहीं नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री और औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेंगी.

OBC आरक्षण पर जारी है सियासत : भाजपा नेताओं की प्रेसवार्ता पर भूपेश बघेल ने कहा- अनारक्षित सीट पर बीजेपी खैरात बांटना चाहती है…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है. पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण को लेकर बीजेपी की प्रेसवार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ओबीसी के लिए इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता. सरकार ने अधिकार छीन ली और अब कह रहे कि अनारक्षित सीट से टिकट देंगे. बीजेपी खैरात बांटने जैसी बात कर रही है. कोई भी अनारक्षित सीटों से चुनाव लड़ सकता है. इससे साफ होता है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है.

मंत्री लखनलाल देवांगन के वायरल वीडियो पर भूपेश बघेल ने कहा, ये कहते थे महिलाओं ने इन्हें जिताया है. अब उन्हीं महिलाओं को ये उठाकर फेंकने की बात कह रहे हैं. इनमें अहंकार आ गया है. अपने आपको अवतारी समझने लगे हैं. भ्रम हो गया है कि हम कुछ भी कर सकते हैं और हमें कुछ नहीं होगा.

पीएससी मामले में बघेल ने कहा – किसी भी स्तर तक जा सकती है सरकार

सीजीपीएससी घोटाला मामले में लाइन ऑफ एक्शन में बदलाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सरकार में आने से पहले बीजेपी ये घोषणा की थी इसलिए ये किसी भी स्तर तक जा रहे. लोहारीडीह हिंसा मामले में भी दर्जनों गिरफ़्तारी हुई थी, लेकिन बाद में लोगों को रिहा किया गया था. पीएससी मामले में जिन 15 बच्चों की नियुक्ति रोकी गई उनमें से दो बच्चों ने फिर एग्जाम क्वालीफाई किया. प्रमाणित नहीं कर पा रहे इसलिए कोई भी एक्शन ले रहे.

दिल्ली दौरे से पहले संगठन विस्तार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, संगठन विस्तार की कोई जानकारी नहीं है. AICC कार्यालय के उद्घाटन में दिल्ली जा रहे. कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत देशभर के नेता मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीद सैनिकों के परिवारों का किया सम्मान

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के पगुराबहार गांव में आयोजित 9 वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर सेना के वीर जवानों के साहस और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपनी वीरता का प्रदर्शन कर राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित भागलपुर निवासी 81 वर्षीय अरुण कुमार का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनके अदम्य साहस की सराहना की। अरुण कुमार ने अपने युद्ध के अनुभव साझा कर देशसेवा के गौरवशाली क्षणों को याद किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के तीन शहीद सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया। इनमें शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा, शहीद राजेश बारा और शहीद अशोक राम भगत के परिजन शामिल थे। मुख्यमंत्री ने इन परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। शहीद हवलदार शिमोन केरकेट्टा की पत्नी तेरेसा केरकेट्टा को चलने में हो रही कठिनाई को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें व्हीलचेयर प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा के अदम्य साहस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 1966 में मिजोरम में देश के दुश्मनों से लड़ते हुए प्राणों की आहुति दी। वहीं शहीद राजेश बारा ने 2002 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। शहीद अशोक राम भगत ने 2020 में सिक्किम के ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान देश की रक्षा करते हुए शहादत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पहले कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा के योगदान को याद करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस हमारे जवानों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। यह दिन शांति और स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और बलिदान को स्मरण करता है। कार्यक्रम में विधायक गोमती साय और जिला भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन: राज्य के लोगों के रुकने और उनके भोजन की निःशुल्क व्यवस्था

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है। मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है।

कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ पवेलियन

छत्तीसगढ़ के जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। छत्तीसगढ़ पवेलियन महाकुंभ मेला के सेक्टर 6 में स्थित है। यह ठीक बघाड़ा मेला के पास स्थित है जहां आने के लिए लक्ष्मी द्वार से प्रवेश करना है। यहां से निकटतम रेलवे स्टेशन प्रयाग है। सड़क अथवा हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालु इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के रास्ते यमुना ब्रिज क्रॉस करके यहां पहुंच सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याएं दूर करने दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर-    मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत माना नगर पंचायत में निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना के काम में अब तेजी आएगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फील्ड पर पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल योजना के काम में तेजी लाने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रायपुर नगर निगम और माना नगर पंचायत के बीच पेयजल आपूर्ति में समन्वय के लिए रायपुर नगर निगम के आयुक्त को माना नगर पंचायत में पेयजल की उपलब्धता के लिए आवश्यक निर्देश दिए। विधायक मोतीलाल साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा भी कार्यों के निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज माना नगर पंचायत में पुष्प वाटिका गार्डन में निर्माणाधीन पानी टंकी के कार्यों के निरीक्षण के दौरान पेयजल वितरण लाइन के लिए लोक निर्माण विभाग की लगभग नौ किमी की लंबाई की सड़कों को लेकर विभाग और नगर पंचायत के बीच समन्वय की कमी को भी दूर किया। उन्होंने कार्यस्थल पर ही नगरीय निकाय और लोक निर्माण विभाग के बीच जल प्रदाय परियोजनाओं में समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने और पाइपलाइन विस्तार का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। श्री साव ने सीएसपीटीसीएल से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल परियोजना में आ रही भूमि संबंधी दिक्कतों के समाधान के निर्देश दिए।

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत माना नगर पंचायत में पेयजल योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत माना नगर पंचायत के करीब चार हजार घरों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। 44 करोड़ 38 लाख रुपए लागत की इस योजना का अब तक 30 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया गया है। सितम्बर-2025 तक इसका काम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

माना नगर पंचायत कार्यालय में निर्माणाधीन 840 किलोलीटर और पुष्प वाटिका गार्डन में निर्माणाधीन 650 किलोलीटर क्षमता की दो ओवरहेड पानी टंकियों के माध्यम से माना शहर में जलापूर्ति की जाएगी। दोनों टंकियों का काम क्रमशः 85 प्रतिशत और 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत में करीब 66 किमी का डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाया जाएगा। इसमें से अब तक 34 किमी से अधिक पाइपलाइन बिछाया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान सर्वोपरि : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर-   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता में आदिवासी समाज का उत्थान शामिल है। उन्होंने देश के सर्वाेच्च पद राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला को अवसर दिया। आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी है, छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री एक आदिवासी है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का ही परिणाम है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का ध्येय वाक्य है। इसके माध्यम से हम विजन-2047 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में आप सबके सहयोग से सफल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के पमशाला में आयोजित अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। इससे लोगों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। हमने पिछले एक साल में मोदी जी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के समग्र विकास और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पीएम जनमन, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। उन्होंने इन योजनाओं में आदिवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आहार, रोजगार और मकान से लेकर हर जरूरत का ध्यान रखा है। छत्तीसगढ़ सरकार इन योजनाओं में तेजी से आदिवासी समुदाय को लाभान्वित कर रही है। हमारी सरकार आदिवासी समुदाय के साथ ही सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाने और उनके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फरसाबहार में स्नेक पार्क और तपकरा को तहसील बनाने और पमशाला के स्टेडियम के समतलीकरण के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने 87 करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए लागत् के 507 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 85.08 करोड़ रूपए की लागत के 483 कार्यों का भूमिपूजन एवं 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित 24 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश के 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने तत्काल निर्णय ले लिया था। हमने तेंदूपत्ता संग्रहण दर को चार हजार रूपये से बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दिया है। इससे वनवासी भाईयों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश में धान की खरीदी कर रहे हैं। हम किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान तत्काल कर रहे हैं। धान खरीदी समाप्त होते ही अंतर की राशि भी उनके बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि आदिवासी कंवर समाज तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जो समाज अपनी दिशा और दशा पर लगातार चिंतन करता है, आपस में विचार-विमर्श करता है, कुरीतियों को दूर करता है, विकास के अवरोधों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने का जतन करता है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि यह अवसर अपनी उपलब्धियों को साझा करने और एक दूसरे के अनुभवों से सीखने और एक दूसरे को प्रेरित करने का भी अवसर है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की गोमती साय ने कंवर समाज को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी महेश्वर साय द्वारा लिखित पुस्तक 'कंवर जनजाति के सामाजिक एवं आर्थिक विकास' तथा 'बदलता अबूझमाड़ एवं अन्य कहानियां' का विमोचन किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नंदकुमार साय, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, कंवर समाज के अध्यक्ष भरत साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

27 % आरक्षण के लिए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने खोला मोर्चा : आरक्षण रोस्टर जलाकर जताया विरोध

कोंडागांव-   निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में कटौती के खिलाफ पिछड़ा वर्ग समाज ने मोर्चा खोल दिया है. छ्त्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोंडागांव ने आज शीतला माता मंदिर में बैठक आहूत की, जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज अंतर्गत आने वाले सभी समाज प्रमुख शामिल हुए. सभी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में न जाकर सांकेतिक विरोध की सराहना की. बैठक में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 17 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद के निवास का घेराव करने का निर्णय लिया. बैठक के बाद सभी सामाजिक लोगों ने शीतला मंदिर से जय स्तम्भ चौक पहुंचकर आरक्षण रोस्टर की कॉपियां जलाई और साय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बैठक को संबोधित करते हुए संभाग के अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा, सीएम के कार्यक्रम से पिछड़ा वर्ग समाज की दूरी का नतीजा है कि सीएम ने अपने उद्बोधन में समाज का जिक्र तक नहीं किया. सीएम साहब ने प्रथम कोंडागांव आगमन में ओबीसी समाज का उल्लेख तक नहीं किया. हमारा समाज ऐसे ही संगठित होकर आगे भी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने कहा, 17 जनवरी को पिछड़ा वर्ग समाज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद के निवास का घेराव करेगा. संगठन की मजबूती एवं आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप के निवास का घेराव कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की जाएगी.

सड़क से न्यायालय तक लड़ेंगे लड़ाई : संभाग अध्यक्ष

मीडिया से बातचीत में संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने कहा, हमारी लड़ाई आरक्षण को लेकर है. जब तक हमें 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलता हमारी लड़ाई जारी रहेगी. अभी तो सिर्फ सांसद, मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निवास घेराव कर रहे हैं. मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. अब मेल मुलाकात का समय गया, सिर्फ सड़क और न्यायालय की लड़ाई लड़ेंगे.

बैठक एवं आरक्षण रोस्टर जलाए जाने के दौरान संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़, जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, महामंत्री रैमल दीवान, कोषाध्यक्ष आईसी निषाद, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, संरक्षक नीलकंठ शार्दुल, बिरस साहू, नरेन्द्र देवांगन, अमित गुप्ता, मनोज सेठिया, सुरेश देवांगन, लक्ष्मण पांडे, आनंद पवार, पूरन सिंह पटेल, कृष्णा मानिकपुरी, शंकर विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुए सटोरिए: पुलिस ने घर में दबिश देकर 4 को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, नकदी समेत 20 लाख का सामान जब्त

सरगुजा- दुनियाभर में जारी क्रिकेट लीग्स और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले सटोरिये भी खूब सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने शहर में क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा खेलवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के सरगुजा साइकल स्टोर के सामने स्थित एक घर में की, जहां आरोपियों ने ऑफिस बना रखा था, और वहां से वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा खेलवा रहे थे।

बता दें कि कोतवाली थाना प्रभारी को सरगुजा साइकल स्टोर के पास सुधीर गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा अपने घर के कमरे में ऑफिस बनाकर सट्टा खिलवाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड किया। जहां एक घर में तीन युवकों राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल और राहुल कुमार सोनी को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे क्रिकेट मैचों पर रुपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर सट्टा खेलवाते थे और ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म में जीत-हार का हिसाब रखते थे।

20 लाख की सामग्री की गई जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 73 मोबाइल, 234 एटीएम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक, 77 सिम कार्ड, और अन्य फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए हैं। जब्त की गई अन्य वस्तुओं में 8 बार कोड स्कैनर, 13 आधार कार्ड की छायाप्रति, 4 पैन कार्ड की छायाप्रति, 7 जमा पावती और 22 सट्टा पट्टी रजिस्टर शामिल हैं। इसके अलावा, कमरे से एक नग एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, वाई-फाई सेट, प्लास्टिक फर्नीचर और 154,100 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। जब्त कुल सामाग्री की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।

फर्जी तरीके से लोगों के दस्तावेजों का उपयोग कर बैंकों में खोला खाता

पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग कर विभिन्न बैंकों में खाता खोला था और एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक प्राप्त की थीं। इसके अलावा, वे फोन पे, पेटीएम और गूगल पे जैसी यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल कर सट्टे में लेन-देन करते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने अर्जुन गुप्ता के सहयोग से अन्य व्यक्तियों के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाए थे। पुलिस ने अर्जुन गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है, जिसने घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की है।

फरार आरोपी सुधीर गुप्ता की तलाश जारी

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, धारा 7, 8, 336(3), 338, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सट्टे से संबंधित ट्रांजेक्शन डिटेल्स, केवाईसी फार्म और अन्य दस्तावेज़ों की जांच कर रही है। इसके साथ ही, फरार आरोपी सुधीर गुप्ता की तलाश जारी है, और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आत्मज प्रयाग राज अग्रवाल, उम्र 27 वर्ष, बिलासपुर चौक के पास, थाना मणीपुर, जिला सरगुजा

श्रीकांत अग्रवाल आत्मज स्व. बाबुलाल अग्रवाल, उम्र 46 साल, महामाया रोड, सुदामा होटल के पास, थाना कोतवाली, अंबिकापुर

राहुल कुमार सोनी आत्मज शंकर प्रसाद सोनी, उम्र 23 साल, चांदनी चौक, शास्त्री नगर, थाना कोतवाली, अंबिकापुर

अर्जुन गुप्ता पिता श्याम सुन्दर गुप्ता, उम्र 20 साल, शिकारी रोड, नाला के पास, थाना अंबिकापुर

सम्पूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी अम्बिकापुर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, उप निरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, महिला आरक्षक किरण अमरावती आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटूलाल गुप्ता, नितिन सिन्हा, अलोक गुप्ता, प्रवीण खलखो, दीपक दास, राहुल सिंह, संजीव चौबे, अशोक यादव, बीरेंद्र पैकरा, आनंद गुप्ता, विकाश मिश्रा, विवेक राय, मनीष सिंह सक्रिय रहे।