बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों ने किया रायपुर भ्रमण, कहा- ‘यहां आकर सब कुछ सपने सा लग रहा है’
रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। बस्तर ओलंपिक उन्हीं प्रयासों का एक उदाहरण है। बस्तर ओलंपिक आयोजन की प्रधानमंत्री मोदी भी तारीफ कर चुके हैं। बस्तर ओलंपिक में विभिन्न खेलों के 14 विजेता खिलाड़ियों को भ्रमण कराने के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है। एक सुदूर गांव से उठकर चकाचौंध से भरे शहर ने इन युवाओं के मन में कई सपने संजो दिए हैं।
बस्तर से पहुंचे खिलाड़ियों ने चर्चा में उनमें से कुछ ने बताया कि उनके गांव में बिजली ही कुछ साल पहले पहुंची और अब रायपुर आकर सब कुछ सपने सा लग रहा है। इनमें से कुछ ऐसे युवा भी थे जो अपने परिवार के पहले ऐसे सदस्य थे, जो अपने गांव से निकलकर ऐसे किसी शहर में पहुंचे हैं।
बस्तर ओलंपिक में 318 सरेंडर नक्सली खिलाड़ी ने लिया हिस्सा
साल 2024 में बस्तर के नाम सबसे बड़ी उपलब्धि ‘बस्तर ओलंपिक’ रही। दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग में बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हुई। इसकी खास बात यह रही कि शहरों और गांवों के खिलाड़ियों के साथ ही सरेंडर नक्सली भी बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लिए। बस्तर ओलंपिक की शुरुआत नवंबर के महीने में हुई थी। वहीं इसके समापन समारोह में खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि बस्तर ओलंपिक में पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 1252 और महिला खिलाड़ियों की संख्या 1170 थी। वहीं सरेंडर नक्सली खिलाड़ी 318 और नक्सल हिंसा से ग्रसित 18 खिलाड़ी इस ओलंपिक में हिस्सा लिए। खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बस्तर ओलंपिक में इस बार रिकॉर्ड 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ – पीएम
दिसंबर में ‘मन की बात’ के 117वें संबोधन में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है। आपको भी यह जानकर अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। पीएम ने कहा, पहली ही बार में बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है। यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरव-गाथा है।
Jan 14 2025, 23:28