“प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, पत्रकारों की मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
रायपुर- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से महत्वपूर्ण संवाद किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा, नगरीय विकास की दिशा में किए गए कार्यों, आगामी नगरीय निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष रुकने के लिए रूम, गार्डन और बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की, जिस पर उन्होंने कहा कि “अगर पहले बताया जाता, तो मैं वहां जाकर समाधान करता। कोई कानूनी अर्चन नहीं आएगी और मैं आपकी मांग पूरी करूंगा।” इसके साथ ही उन्होंने बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में 1-2 दिनों में SIT की रिपोर्ट आने की बात कही, उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक यात्रा की शुरुआत से लेकर उपमुख्यमंत्री बनने तक का सफर
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वह 1990 से 1995 तक विद्यार्थी परिषद में थे। इसके बाद उन्होंने मुंगेली में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में राजनीति में कदम रखा। साव ने बताया कि इसके बाद वे बिलासपुर में उच्च न्यायालय में वकालत करने के लिए आए और 2018 तक महाधिवक्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। साल 2019 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा भेजा, जहाँ उन्होंने सक्रिय रूप से काम किया और इसके बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई। 13 दिसंबर 2024 से वे उपमुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कभी उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे विधायक और सांसद बनेंगे, लेकिन अब वे काम करने में विश्वास रखते हैं और लगातार काम करना उन्हें अच्छा लगता है।
नगरीय विकास और सुधार की दिशा में उठाए ये कदम
उपमुख्यमंत्री ने नगरीय विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में अब शिविर लगाने की आवश्यकता नहीं रही। इसके बजाय, उन्होंने 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया, जिसमें नल, सफाई, और विकास से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन भ्रमण पर भेजा गया है, ताकि विकास कार्यों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 7,300 करोड़ रुपए की राशि सभी नगर पंचायतों को भेजी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि शहरों का विकास अवरुद्ध हो गया था, उसे गति दी गई है। कुछ नगर पंचायत बनाई गई हैं। अधिकांश नगर निगम और पंचायतों में कांग्रेस के लोग महापौर और अध्यक्ष के पदों पर थे। इसके बावजूद हमने राशि जारी करने में कोई मतभेद नहीं किया। किसी को मंत्रालय आने की जरूरत नहीं पड़ी। आज ऐसा कोई शहर नहीं है जहां विकास कार्य नहीं चल रहे हैं। लोक निर्माण विभाग में नई सड़कों को स्वीकृति देने का काम हमने किया है।”
हर घर नल से जल और भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख
“हर घर नल से जल मिशन” पर बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य हर घर तक नल से जल पहुंचाना है, और इस दौरान किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रायपुर में स्काईवॉक निर्माण कार्य की जानकारी दी और बताया कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा।
निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है जल्द
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसके साथ ही, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और राज्य निर्वाचन आयोग इस पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित किए हुए है।

रायपुर- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से महत्वपूर्ण संवाद किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा, नगरीय विकास की दिशा में किए गए कार्यों, आगामी नगरीय निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

रायपुर- प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में बसे हुए हैं, जन-जन में बसे हुए हैं। भगवान श्रीराम हमारे भांचा राम हैं। पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है, जहां भांजे को भगवान स्वरूप में पूजते हैं, उनका चरण पखारते हैं। उन्हें दंडवत होकर प्रणाम करते हैं। हमारी सरकार की श्रीराम लला दर्शन योजना से राज्य के 20 हजार से अधिक लोग अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उक्त बाते कही।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम लोग तातापानी संक्रांति परब में हर साल यहां आते हैं। पिछले साल जब हम लोग यहां आए थे, तब इस पावन स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। परिणाम आप सबके सामने है, आज तस्वीर बहुत कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। यहां विकास के काम तेजी से हुए हैं और लगातार हो ही रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। खासकर सरगुजा और बस्तर जिले में अनेक ऐसे सुंदर स्थान हैं, जो पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। ऐसे स्थलों को चिन्हित कर पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से कराया जा रहा है। तातापानी भी ऐसी ही जगहों में से एक है। हम इन सभी दर्शनीय स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करेंगे। इससे रोजगार और आय के अवसर बढ़ेंगे। अभी हम लोगों ने 177 करोड़ रुपये के 198 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया है। इनमें करीब 134 करोड़ रुपये की लागत के 140 कार्यों का भूमिपूजन और 43 करोड़ रुपये के 58 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा परिसर के निर्माण के लिए हम लोगों ने आज भूमिपूजन किया है, जिसके निर्माण से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बलरामपुर कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की।





बालोद- प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करने बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू अपने सहयोगी के साथ पहुंचे हैं.
रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार पर सवार महिला चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. जोरदार ठोकर लगने से ऑटो पलट गई जिसकी चपेट में पैदल सड़क पार कर रही एक महिला आ गई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगिरों ने पुलिस और एंबुलेंस सेवा के लिए सूचना दी लेकिन समय रहते दोनों ही मौके पर नहीं पहुंच सके. आनन-फानन में लोगों ने निजी वाहने में महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
अम्बिकापुर- जीवन की सफलता का एक मात्र मंत्र है पवित्रता और प्रयास। हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पवित्रता के साथ प्रयास करना होगा। यह बातें मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य पर यूथ एक्टिविटी क्लब और नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी तन्मयानन्द ने कही।






रायपुर- रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित दिव्यांग बच्चों का स्कूल अर्पण में आज रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया. इस दौरान रोटरी क्लब ने बच्चों को पतंग भेंट किया गया. साथ ही विद्यालय को अलमारी, कुर्सियां और स्टील की पानी टंकी भी दान में दिया गया.
रायपुर- राजधानी रायपुर में राजभवन के पास एक परिवार ने मकान खाली कराने प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया. मकान में बीते 10 साल से रहने वाले परिवार के मुखिया ने परिवार समेत आत्मदाह करने की कोशिश की है. परिवार को आत्मदाह करने से रोकने के लिए तत्काल पुलिस एक्शन में आई और समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही है. एसडीएम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.
कोरबा- नेटवर्किंग के जरिए महिलाओं को अच्छी खासी कमाई का सब्जबाग दिखाकर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम देने वाली ‘फ्लोरा मैक्स’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग मंत्री लखन देवांगन की तस्वीरों के जरिए भाजपा को घेरा था, जिसके बाद अब भाजपा ने पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी और कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल की मुख्य आरोपी के तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस को घेरा है.
कोरबा- जिले में माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों और लोन रिकवरी एजेंटों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. माइक्रोफाइनेंस बैंकों के एजेंट लोन की रिकवरी के लिए महिलाओं को प्रताड़ित करते थे, जिसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी. जिसके बाद आज 4 माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों को दलबल के साथ सील किया गया. साथ ही 6 लोन रिवकरी एजेंटों के खिलाफ अलग-अलग थानों में FIR दर्ज किया गया है.
Jan 14 2025, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k