चुनाव में OBC आरक्षण का मुद्दा : तीन मंत्रियों के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की बड़ी प्रेसवार्ता

रायपुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने उप मुख्यमंत्री समेत दो मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर जबाव दिया है. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस तीन चीजों पर – भय, भ्रम और भ्रष्टाचार पर आधारित राजनीति करती है. कांग्रेस ओबीसी के बीच राजनीति कर रही है. 

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर मंत्री टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आरक्षण विरोधी रही है. राज्य में संविधान के मुताबिक सभी को आरक्षण दिया जा रहा है. भाजपा सरकार ने कानून सम्मत नियमों का पालन किया है. ओबीसी वर्ग को भाजपा पर्याप्त से ज्यादा सम्मान देगी. चुनाव के बाद ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधत्व पूर्व से अधिक होगा.

अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 33 जिला पंचायत हैं. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है. 33 जिलों में 16 जिला अधुसूचित क्षेत्र है. पंचायती राज अधिनियम में अधिसूचित क्षेत्रों में एसटी वर्ग के लिए सीटें आरक्षित हो सकती हैं. राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग को 13 तक प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था के तहत 4 सीटें आरक्षित है. इस तरह से कुल 33 पद में 20 सीटें आरक्षित हो गई.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण हो जाता है, ऐसे में अध्यक्ष पदों पर ओबीसी आरक्षित सीटें नहीं हो सकती. जनपद अध्यक्ष, ग्राम पंचायत में सरपंच और जिला पंचायत सदस्यों को ओबीसी आरक्षण दिया गया है. कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर बवाल करने में लगी. कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाने में लगी है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर के कवर पेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की फोटो के साथ 'सुशासन से समृद्धि की ओर' के मूलमंत्र को दर्शाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को दिखाया गया है। विमोचन के अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि 'सुशासन से समृद्धि' के मूलमंत्र पर आधारित यह कैलेंडर हमारे शासन की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों का प्रतीक है। इसमें हमने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया है, जो छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास के नए आयामों तक ले जाएंगी। उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल हमारे प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का स्वर्णिम वर्ष होगा।

क्यूआर कोड के नए फीचर्स ने कैलेंडर को बनाया खास

रजत जयंती वर्ष 2025 के कैलेंडर में कुछ नए फीचर्स को समाहित किया गया है जिसने इसे और आकर्षक बना दिया है। कैलेंडर के प्रत्येक माह में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसमें उस माह के विशेष अवसरों पर आधारित मुख्यमंत्री के वीडियो संदेश को सुना जा सकता है। इसी के साथ ही नए संदेश और शासन की उपलब्धियों की जानकारी निरंतर मिलती रहेगी। कैलेंडर के प्रत्येक माह के लिए उस महीने का क्यू आर कोड ही एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही कैलेंडर के प्रत्येक पेज में छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रमुख तथ्य के बारे में भी बताया गया है।

कैलेंडर के प्रत्येक माह में दिखेगी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की झलक

शासकीय कैलेंडर के जनवरी माह में छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अयोध्या और काशी की निःशुल्क यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं की तस्वीर दिखाई गई है। इस योजना से बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों को प्रभु श्री राम के दर्शन का लाभ मिल रहा है।

इसी तरह फरवरी माह में राजिम कुंभ कल्प के वैभव की तस्वीर को साझा किया गया है। वहीं मार्च माह में 70 लाख माताओं-बहनों की खुशियों को दर्शाती तस्वीर है, जिनके जीवन में महतारी वंदन योजना से बड़ा बदलाव आया है। कैलेण्डर के अप्रैल माह में वनांचल में रहने वाले लोगों के जीवन में तेंदूपत्ता संग्रहण से आए बदलाव की तस्वीर है। शासन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए पारिश्रमिक दर को 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए कर दिया है।  मई माह में श्रमिकों के सम्मान में चलाई जा रही वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की तस्वीर है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के लिए 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जून के महीने में स्कूली बच्चों की तस्वीर साझा की गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किए जाने और 18 स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई कराए जाने का भी उल्लेख किया गया है।

इसी तरह जुलाई के महीने में किसानों की समृद्धि के लिए संचालित कृषक उन्नति योजना के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के किसान की खुशहाली की तस्वीर को प्रदर्शित किया गया है। अगस्त माह में देश की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर दिखाई गई है। सितंबर माह में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के घर का सपना पूरा हो रहे खुशहाल हितग्राहियों की तस्वीर है। इन दोनों ही योजनाओं से विशेष पिछड़ी जनजातियों और गरीब परिवारों को आवास मुहैया हो रहा है। अक्टूबर माह में बस्तर संभाग की खुशहाली और बदलती हुई तस्वीर को साझा किया गया है। बस्तर ओलंपिक की इस तस्वीर में तीरंदाजी में हाथ आजमाते युवा अपने सुरक्षित भविष्य का सपना गढ़ रहे हैं। इसी तरह नवंबर माह में धान खरीदी महापर्व के गौरव को दिखाया गया है। वही दिसंबर माह में शासन की नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास और क्षेत्र में शांति स्थापना के संकल्प को प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री साय का एलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की सहायता, नाम से पत्रकार भवन का होगा निर्माण…

रायपुर-  दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार 10 लाख रुपए की सहायता देगी. इसके साथ मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा. इस बात का एलान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले के दौर पर रवाना होने से पहले किया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले में तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे. बलरामपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है. कोर्ट के आदेशानुसार ही हमने आरक्षण लाए हैं. कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले. अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता.

कांग्रेस का इतिहास आरक्षण के विरोध का

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में कुल 33 जिले है, जिनमें से 16 अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं. अधिसूचित क्षेत्र के सभी अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे. वहीं 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. क्या ये कांग्रेस के नेता संविधान को मानते हैं, उन्होंने कभी पढ़ा है? संविधान के तहत ही आरक्षण की प्रक्रिया हुई है. सभी पदों में पर्याप्त आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मिला है. कांग्रेस का इतिहास आरक्षण के विरोध का रहा है.

भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वॉर जारी: कांग्रेस ने बीजेपी को बताया चिंटफंड कंपनी का प्रतिनिधि, तो BJP ने पत्रकार हत्या में कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ्लोरा मैक्स के भंडाफोड़ और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. एक तरफ फ्रॉड की शिकार हुई महिलाएं धरना प्रदर्शन कर सरकार से मदद की गुहार लगा रही हैं. तो वहीं सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर ऐसी फ्रॉड चिटफंज कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने का आरोप लगा रही है. दोनों ही पार्टियों ने आज सोशल मीडिया में कार्टून पोस्टर जारी कर एक-दूसरे पर निशाना साधा है.

कांग्रेस ने फ्लोरामैक्स मामले में भाजपा का कार्टून पोस्टर सोशल मीडिया x पर शेयर करते हुए BJP के लिए लिखा- ‘जन प्रतिनिधि- गलत, चिटफंड प्रतिनिधि- सही.’

कांग्रेस द्वारा जारी कार्टून पोस्टर में मंत्री लखन लाल देवांगन पर निशाना साधते हुए लिखा- ‘मंत्री ने जिस चिटफंड कंपनी का उद्घाटन किया, वह खा गई महिलाओं के करोड़ों रुपए. न्याय मांगने पर महिलाओं के खिलाफ ही FIR.’

देखें कांग्रेस का BJP पर पोस्टर वार:

 

भाजपा ने कांग्रेस पर पोस्टर वार:

छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी बीजापुर में हुए स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में कांग्रेस पर पोस्टर वार किया है. भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर कांग्रेसी नेता दीपक बैज और हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का कार्टून पोस्टर जारी कर लिखा- ‘कांग्रेस की शह पर होता है देश के चौथे स्तंभ पर आघात.’

देखें भाजपा का कांग्रेस पर पोस्टर वार:

मैनेजर, ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज, 7वीं मंजिल से गिरने के बाद 2 मजदूरों की हुई थी मौत

रायपुर-   राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन अविनाश एलिगेंस में हुए हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मृत दो मजदूरों की पीएम रिपोर्ट आने के बाद अविनाश एलिगेंस के प्रोजेक्ट के मैनेजर अजय गौतम, ठेकेदार निशांत साहू, इंजीनियर वेद प्रकाश और एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 125(ए), 106(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि 11 जनवरी को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड के विशाल नगर स्थित अविनाश एलीगेंस में निर्माणाधीन मकान के 7वें तल के सीलिंग में बाहर के डिजाईन के स्लैब ढलाई के कार्य में 10 मजदूर कार्य कर रहे थे. निर्माण कार्य में आरोपियों की लापरवाही के चलते अकस्मात स्ट्रैकचर का स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया. इस दौरान काम में जुटे 8 मजूदर निचे गिर गए. हादसे में 2 लोग, रहमत बेग और रामदास पण्डो की मौत हो गई. इसपर थाना तेलीबांधा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।

बता दें कि तेलीबांधा स्थित Avinash Elegance में 11 जनवरी को स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से मृत दोनों मजदूरों रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार और रामदास पंडो बलरामपुर के शव का पीएम कराया गया. ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने से आई चोटों के कारण उनकी मौत हुई. जबकि छह मजदूरों का इलाज अभी जारी है. खबर है कि इसी कॉम्प्लेक्स में 24 अक्टूबर को भी हादसा हुआ था. जिसमें 19 साल की मजदूर युवती कौशिल्या साहू पिता बेनूधर साहू निवासी थरगांव बिलाईगढ़ की छठवें माले से गिरने से मौत हुई थी.

ढाई महीने बाद पुलिस ने 30 दिसंबर को लेबर ठेकेदार के खिलाफ जुर्म दर्ज करके मामले को दबा दिया. वहीं हादसे की जांच शुरू कर चुके हैं. मृतकों के शव गांव ले गए रिश्तेदार, मुआवजे की घोषणा भी इधर कॉम्प्लेक्स निर्माण में लगी कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 12-12 लाख की घोषणा के साथ ही तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की है. घायलों के समुचित इलाज का खर्च देने का आश्वासन श्रमिकों को दिया है. परिजन दोनों मृतकों के शव गांव ले गए हैं. उन्हें आने-जाने का व्यय एवं अंतिम संस्कार हेतु तात्कालिक सहायता राशि भी प्रदान की गई है.

सेफ्टी बेल्ट-हेलमेट के बगैर चल रहा मजदूर, नहीं थी सुरक्षा जाली

तेलीबांधा पुलिस ने रविवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई के दौरान अन्य मजदूरों व रिश्तेदारों से पूछताछ की. पता चला कि शनिवार को एक दर्जन मजदूर 7वें माले पर स्लैब की ढलाई में लगे थे. उनके सिर पर सुरक्षा कैप व बेल्ट भी नहीं थे. वहीं सुरक्षा के लिए नियमानुसार जाली लगाई जानी चाहिए, वह भी नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक स्लैब में लगी पुरानी प्लाई सीमेंट व गिट्टी के घोल का वजन नहीं झेल पाई और वह टूट गई. इसके बाद मलबा नीचे गिरा. लोहे के पाइप वाली चैली में खड़े मजदूर भी नीचे गिरे. पुलिस के मुताबिक तेजराम साहू, कुलेश्वर, विश्वजीत नेताम, हितेश कुमार, कोमल निर्मलकर की हालत स्थित है. निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. मलबे में दबकर मृत रहमत बेग खान करहीबाजार बलौदाबाजार एवं रामदास पंडो के शव उनके रिश्तेदारों को सौंपे गए हैं.

प्रोफेसर से मारपीट मामला : मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार, कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जेल

दुर्ग-  दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में 19 जुलाई 2024 को प्रोफेसर विनोद शर्मा पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में फरार मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को दुर्ग पुलिस ने आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को लेकर दुर्ग आ गई है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है. वहीं दुर्ग पुलिस ने इन लोगों को अपने घर में छुपाने वाले टी पवन को भी गिरफ्तार किया है. कल एक बार फिर दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

इसी मामले में करीब दो माह पहले पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई 3 थाने में करीब 4 घंटे पूछताछ की गई थी. और उनका मोबाइल जब्त कर लिया था. पुलिस को आशंका थी कि प्रवीर शर्मा तथा अन्य आरोपियों से चैतन्य की दोस्ती है, इसलिए उन्हें फरार होने में मदद दी गई है. हालांकि अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तार और बाकी लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और भी तस्वीर साफ होगी.

दरअसल, डॉ खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ युवकों ने 19 जुलाई 2024को दो बाइक से आकर 6 लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था. प्रोफेसर को गंभीर स्थिति में रायपुर के रामकृष्ण फिर दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था, जहां काफी दिन तक इलाज चला. वीडियो फुटेज में पुलिस ने हमलावर बाइक सवारों में से एक-दो की पहचान कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने एक-एक कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था और प्रबीर शर्मा फरार हो गया था. प्रवीर की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया था. प्रोबीर की फरारी के दौरान कुछ तथ्य सामने आए थे और यह बात भी आई थी कि इनमें से एक-दो लोग पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल के मित्र हैं. प्रोबीर की फरारी के बाद चैतन्य से भी पुछताछ किया गया था. पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल फोन भी जब्त किया था. इस बारे में चैतन्य ने मीडिया से बातचीत में यही कहा था कि उन्हें जो जानकारी है, वह पुलिस को दे दी गई हैं. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और उनको शरण देने वाले आंधप्रदेश के टी पवन को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य आरोपी शिंवम मिश्रा की पुलिस को तलाश है. इन तीनों आरोपियों के लिए दुर्ग एसपी ने 10-10 हजार के इनाम की घोषणा कर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. इससे पहले भी पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की दी शुभकामनाएं

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में मकर संक्रांति, पोंगल और लोहड़ी पर्व जैसे कई अलग अलग नाम से मनाया जाता हैं। दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला पोंगल समृद्धि का प्रतीक है। यह त्योहार प्रकृति और फसल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि मकर संक्रांति का त्यौहार ऋतु परिवर्तन का संदेश लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने शुभकामना देते हुए कहा कि यह ऋतु परिवर्तन का पर्व सभी लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए।

कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …
रायपुर- कांग्रेस ने देर रात छत्तीसगढ़ में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी की पहली सूची में तीन जिलों के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्तियां रायगढ़, मुंगेली और बस्तर (ग्रामीण) जिले में की गई है.
सुपर 30 के आनंद कुमार ने दिया छत्तीसगढ़ के युवाओं को सफलता का मंत्र
रायपुर-   छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2025 के दूसरे दिन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने युवाओं से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में युवाओं की शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व आईएएस अधिकारी एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का उदाहरण दिया।
आनंद कुमार ने कोंडागांव से एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
युवा महोत्सव में आनंद कुमार ने युवाओं से किए गए संवाद में स्वामी विवेकानंद के विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी जी कहते थे कि युवाओं में इतनी शक्ति है कि वे असंभव को संभव बना सकते हैं। दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रबल प्रयास, असीम धैर्य और लगातार मेहनत सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने यह भी कहा, जीवन में सकारात्मक सोच बनाए रखें। यदि आप एक बार संकल्प कर लें, तो सफलता से आपको कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व और उससे बचने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं के समय को बर्बाद कर सकता है, लेकिन यदि इसे सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए तो यह ज्ञान का महत्वपूर्ण साधन भी बन सकता है।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2025, पद्मश्री अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया
रायपुर-    छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के दूसरे दिन रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रंगारंग कार्यक्रमों से सजे इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं, समृद्ध संस्कृति, और आधुनिक संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत आरुग बैंड की शानदार प्रस्तुति से हुई। पद्मश्री अनुज शर्मा और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोकगीतों और आधुनिक धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुज शर्मा ने अपने राम भजन “हरि अनन्त, हरि कथा अनन्ता” से समां बांधा। इसके बाद माता-पिता को समर्पित “झन भूलव मां बाप ला” और लोकगीत “छैयाँ भुइयाँ ला छोडके जवईया” जैसे गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। माते रइबे जैसे ददरिया गीतों की सुरीली प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने भी युवा महोत्सव में माइक थामा और अपनी प्रस्तुति से महोत्सव की शोभा बढ़ाई। उन्होंने प्रसिद्ध कवि लक्ष्मण मस्तूरिया के गीतों को अपने अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके गायन ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की सादगी और गहराई को प्रदर्शित किया।
दायरा बैंड ने बस्तर की खूबसूरती को जीवंत किया
इसके साथ ही, दायरा बैंड ने अपने गीत “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” और “बैलाडीला बैलाडीला” की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई के कलाकारों और बस्तर के स्थानीय गायकों का यह प्रदर्शन बस्तर की समृद्ध संस्कृति और अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य को अपने गीतों के माध्यम से जीवंत किया। बैंड ने बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को मुंबई के कलाकारों के साथ बस्तर के स्थानीय कलाकारों का अनूठा संगम देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, पारंपरिक कला, और आधुनिक संगीत के अद्भुत मेल ने युवा महोत्सव को एक यादगार आयोजन बना दिया। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।