नवनिर्मित नगर पुलिस चौकी केशरी गंज का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक ने किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की नवनिर्मित नगर पुलिस चौकी केशरी गंज का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा सोमवार को किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस चौकीदारों को ठंड से बचने के लिए कंबलों का भी वितरण किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, नवीन चौकी के बन जाने से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी, उन्होंने इस मौके पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी जागरूक किया व पुलिस को निरंतर भ्रमणशील रहने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।।

तहसील व पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चला कर बंजर भूमि को कराया मुक्त

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिस्वां तिराहा स्थित गेट पर तहसील व पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चला कर बंजर भूमि को कराया मुक्त।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लहरपुर गेट के निकट सीतापुर व बिस्वां जाने वाले मार्ग पर गाटा संख्या 1833 व1831 बंजर भूमि रकबा एक बीघा नायाब तहसीलदार अरुण कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, लेखपाल पवन यादव ,राहुल यादव, उमेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, एवं राजस्व टीम ने बुलडोजर चलाकर बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

ज्ञातव्य है कि सीतापुर व बिस्वां जाने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ पड़ी बंजर भूमि पर भारी संख्या में दुकानदारों व लोगों ने कब्जा कर सड़क को संकरा कर दिया था, सोमवार को बुलडोजर को देखकर अवैध रूप से कब्जा किए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को स्वयं हटा लिया बाकी अवैध कब्जों को बुलडोजर चला कर हटा दिया गया।

सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला क्लीनिक पर सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित डॉ ओमप्रकाश शुक्ला क्लीनिक पर एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से किया गया। 

आंख अस्पताल की डॉक्टर निधि सिंह ने आए हुए नेत्र मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। नेत्र शिविर के आयोजक डॉ आशुतोष शुक्ला ने बताया कि, 159 मरीजों ने शिविर में नेत्र परीक्षण हेतु अपना पंजीकरण कराया, डॉक्टर निधि सिंह व उनकी टीम के द्वारा मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया व 103 मरीजों को मोतियाबिंदु से ग्रसित पाया गया जिन्हें आंख अस्पताल की बस से सीतापुर आंख अस्पताल आॅपरेशन हेतु ले जाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में नेत्र रोगी व तीमारदार उपस्थित थे।

जेसीआई बिसवां एलिट का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

आरएन सिंह

बिसवां / सीतापुर ।जेसीआई बिसवां एलिट का 14वाँ अधिष्ठापन समारोह तथा वर्ष 2024 में संस्था द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो में विशेष योगदान करने वालों का अवार्ड वितरण कार्यक्रम आरके ग्रैंड होटल में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के शुभारंभ मे मुख्य अतिथि का स्वागत पूर्व जोन अधिकारी उमंग राजवंशी अनुज सिंघल व अभिषेक अग्रवाल द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनकर किया गया। वर्ष 2024 के अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पूरे वर्ष की आख्या प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोन तृतीया के अध्यक्ष जीएफडी गौरव अरोड़ा व कार्यक्रम के अधिष्ठापन अधिकारी मुदित सिंघल ने वर्ष 2025 के नव नामित अध्यक्ष अंकित बंसल सचिव आयुष नाथ सिंह कोषाध्यक्ष वैभव अग्रवाल सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री अरोड़ा ने कहा जेसीआई बिसवां आज अपने कार्यों के माध्यम से प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अपनी छाप बना रही है।

उन्होंने जेसीआई बिसवां के संस्थापक हिमांशु नाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आज से 14 वर्ष पूर्व उन्होंने बिसवां में जेसीआई का वृक्ष लगाया था जो आज फल फूल कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने वर्ष 2024 के अध्यक्ष के अजीत श्रीवास्तव की टीम द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों की सराहना की तथा जो वर्ष 2025 के नियुक्त अध्यक्ष अंकित बंसल से जेसीआई को और आगे बुलंदियों पर ले जाने की आशा जताई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के उत्कृष्ट कार्यो पर पदाधिकारी को अवॉर्डों से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता सिंघल ने किया। इस अवसर पर संस्था ने जेसीआई बिसवां द्वारा नव वर्ष कैलेंडर का भी सूत्रपात किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के स्वागत के लिए जेसीआई द्वारा लगाए गए स्वागत बोर्ड का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जोन अधिकारी अंजलि राजवंशी चेयरपर्सन अंजली बंसल उत्साह राजवंशी मोहित जायसवाल रूपम कपूर गुंजन अग्रवाल तुलसी राजवंशी नितिन मंगल निधि सिंघल वंश मेहरोत्रा पंकज माधवन सनी श्रीवास्तव रितु सिंह शिवानी अग्रवाल वंछित शर्मा सहित संस्था के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम सबसे पहले उत्तर प्रदेश मे लागू करने का प्रयास : प्रशांत सिंह

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर:)। अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम सबसे पहले उत्तर प्रदेश मे लागू करने का प्रयास किया जायेगा।इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रारूप भेजा गया है जिस पर सरकार चिंतन व विचार विमर्श कर रही हैं यह बात बिसवां लायर्स एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह में बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कही उन्होंने कहा कि 70 वर्ष पूरा करने वाले अधिवक्ताओं को मरणोपरांत 5 लाख तथा 70 वर्ष से अधिक आयु पूरी करने वाले अधिवक्ताओं को 3 लाख देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वह अपने वकालत पेसे की गरिमा बनाए रखें और नए अधिवक्ता पढ़ने में रुचि पैदा करें तभी वह न्याय दिलाने में सफल होंगे।

मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि अधिवक्ता की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है वह अपना दर्द भूल कर गरीबों को न्याय दिलाने में हर सक्षम प्रयास करते हैं उन्होंने संगठन द्वारा मांगी गई यथाशीघ्र करने का पूरा करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा राकेश सिंह रमेश बाजपेई आनंद मेहरोत्रा सुशील शुक्ला सहित संबोधन कर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इसके उपरांत एसोसिएशन के पूर्व दिवंगत अध्यक्षों में भोला नाथ बाजपेई, सुनील पांडेय, रामप्रकाश शुक्ला, चंद्र कुमार वैश्य, दिनेश प्रकाश, सतेंद्र बाजपेई के चित्रों का अनावरण किया गया एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। 

मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह अटल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेंद्र बाजपेई एवं सचिव सत्य प्रकाश सिंह सहित नव कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा, कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, आराध्य शुक्ला, मोहित जायसवाल, लालजी वर्मा पदम कांत शर्मा, आनंद मेहरोत्रा, आर एन सिंह, ऋतुराज सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, नीरज सिंह, सुशील शुक्ला, उमर अंसारी, रेनु राजपूत, नवेद सिद्दीकी, संतोष कठेरिया, इंतिखाब आलम समेत बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।

ट्रक की लटक रही रस्सी में बाइक सवार युवक की गर्दन में फंसीं, गम्भीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज बाजार से गुजर रहे ट्रक की लटक रही रस्सी, बाइक सवार युवक की गर्दन में फंसीं युवक गम्भीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज बाजार में लहरपुर की तरफ से जा रहा भूसी से भरा ओवर हाइट ट्रक में रस्सी लटक रही थी।

ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल से चल रहे तौसीफ 22 वर्ष अपने पिता नसरत खान निवासी ग्राम मातन पुरवा किसी काम से जा रहे थे तभी ट्रक से लटक रही रस्सी तौसीफ के गर्दन में फंस गई और वह ट्रक के साथ बाइक सहित चलने लगा ट्रक के साथ घसीटने से उसकी गर्दन बुरी तरह घायल हो गयी, स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ट्रक को रोक दिया, स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज जारी है।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक व चालक को अपनी हिरासत में ले लिया । ज्ञातव्य है कि, ग्राम केसरीगंज बाजार का रास्ता काफी संकरा है भारी संख्या में बड़े वाहन, ओवरलोड, ओवर हाइट, गन्ने से भरे ट्रक भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, दुकानदारों के द्वारा भी दुकानों के बाहर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है जिसके चलते आए दिन जाम लगता हैं, जाम को लेकर पुलिस व तहसील प्रशासन भी संवेदनशील नही है

*राष्ट्रीय युवा दिवसको लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से एक छात्र-छात्राओं की विशाल रैली नगर के विभिन्न मार्गों पर निकली गई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के द्वारा परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पखवाड़ा के तहत आयोजित युवा शोभा यात्रा का शुभारंभ जुगुल किशोर गोविंद प्रसाद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज से होकर समापन प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय पर हुआ। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग का स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने कहा युवा भारत का भविष्य हैं सभी को देश सर्वोपरि रखते हुए भारत माता की अखंडता बनाए रखनी होगी। इस अवसर पर तहसील सह संयोजक नैमिष त्रिवेदी एवं नगर उपाध्यक्ष अतुल अवस्थी , नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सह मंत्री अभिजीत गौड़, नगर छात्रा प्रमुख कोमल जायसवाल, विकास वर्मा, विजय निगम, अनुराग मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, अंकित शर्मा, आशुतोष मिश्र, आदित्य नाग, अभिनव मिश्र, अमित पाठक, मनीष पाठक सहित छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।

*टीबी खोज अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की स्क्रीनिंग*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम ताहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की स्क्रीनिंग कर टीबी की जांच की गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय की 130 छात्राओं की टीबी रोग की जांच के लिए स्क्रीनिंग एक्स-रे टेक्निशियन पल्लवी के द्वारा की गई।

इस मौके पर डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने उपस्थित छात्राओं व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षय रोग के उन्मूलन के लिए कृत संकल्प है क्षय रोग अभियान के तहत उच्च जोखिम वाले स्थानों पर अभियान चलाकर मरीजों की स्क्रीनिंग कर टीबी की जांच की जा रही है।

सड़क हादसे में एक महिला की मौत, एक घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुलताजपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क के किनारे बकरी चरा रही दो महिलाओं को मारी जोरदार टक्कर एक की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुलताजपुर निवासिनी गीता देवी पत्नी जयपाल 45 वर्ष व फूलमती पत्नी राम स्वरूप 50 वर्ष गांव के निकट लहरपुर-हरगांव मुख्य मार्ग के किनारे बकरी चरा रही थी, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने फूलमती को मृत घोषित कर दिया, वही गीता का ईलाज जारी है। सूचना पर पहुंचे नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडे ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार टक्कर मारने वाला वाहन सफेद कार थी जो कि टक्कर मारने के बाद हरगांव की तरफ भाग गयी।

जनसंवाद चौपाल का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सपा विधायक अनिल वर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में चलाए जा रहे जन संवाद चौपाल कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के ग्राम मेवा रामनगर,रजुआपुर, सरांवा, अंगेठा,आदि गांवों में जनसंवाद चौपाल का आयोजन किया गया। सपा विधायक अनिल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी व समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जनता को बताया उन्होंने कहा कि आज आम आदमी परेशान है।

भाजपा सरकार में किसानों की अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, किसान भुखमरी के कगार पर हैं, आम जनता परेशान है महंगाई चरम पर है।भाजपा सरकार में बेरोजगारी चरम पर है, और अधिकारी बेलगाम है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सदस्य जिला पंचायत इंद्रपाल चौधरी, प्रहलाद कुमार कन्नौजिया एडवोकेट,विश्राम लाल गौतम, प्रधान समीम, कल्लन, दिनेश यादव, मदन अर्कवंशी, बबलू सिंह, सरदार सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, डॉ0विनोद गौतम,रामसागर गौतम, जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद सिंह,नवनीत वर्मा, भागीरथ मौर्य, कलामुद्दीन, अनन्तराम भार्गव,सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।