जेसीआई बिसवां एलिट का अधिष्ठापन समारोह संपन्न
आरएन सिंह
बिसवां / सीतापुर ।जेसीआई बिसवां एलिट का 14वाँ अधिष्ठापन समारोह तथा वर्ष 2024 में संस्था द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो में विशेष योगदान करने वालों का अवार्ड वितरण कार्यक्रम आरके ग्रैंड होटल में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के शुभारंभ मे मुख्य अतिथि का स्वागत पूर्व जोन अधिकारी उमंग राजवंशी अनुज सिंघल व अभिषेक अग्रवाल द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनकर किया गया। वर्ष 2024 के अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पूरे वर्ष की आख्या प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोन तृतीया के अध्यक्ष जीएफडी गौरव अरोड़ा व कार्यक्रम के अधिष्ठापन अधिकारी मुदित सिंघल ने वर्ष 2025 के नव नामित अध्यक्ष अंकित बंसल सचिव आयुष नाथ सिंह कोषाध्यक्ष वैभव अग्रवाल सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री अरोड़ा ने कहा जेसीआई बिसवां आज अपने कार्यों के माध्यम से प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अपनी छाप बना रही है।
उन्होंने जेसीआई बिसवां के संस्थापक हिमांशु नाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आज से 14 वर्ष पूर्व उन्होंने बिसवां में जेसीआई का वृक्ष लगाया था जो आज फल फूल कर आगे बढ़ रही है। उन्होंने वर्ष 2024 के अध्यक्ष के अजीत श्रीवास्तव की टीम द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों की सराहना की तथा जो वर्ष 2025 के नियुक्त अध्यक्ष अंकित बंसल से जेसीआई को और आगे बुलंदियों पर ले जाने की आशा जताई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के उत्कृष्ट कार्यो पर पदाधिकारी को अवॉर्डों से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता सिंघल ने किया। इस अवसर पर संस्था ने जेसीआई बिसवां द्वारा नव वर्ष कैलेंडर का भी सूत्रपात किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि ने नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के स्वागत के लिए जेसीआई द्वारा लगाए गए स्वागत बोर्ड का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जोन अधिकारी अंजलि राजवंशी चेयरपर्सन अंजली बंसल उत्साह राजवंशी मोहित जायसवाल रूपम कपूर गुंजन अग्रवाल तुलसी राजवंशी नितिन मंगल निधि सिंघल वंश मेहरोत्रा पंकज माधवन सनी श्रीवास्तव रितु सिंह शिवानी अग्रवाल वंछित शर्मा सहित संस्था के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Jan 13 2025, 18:25