हजारीबाग: नूरा स्थित फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख।
हजारीबाग के नूरा इलाके में हनुमान मंदिर के पास स्थित एक फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा सामान, जिसमें लकड़ी, फर्नीचर बनाने के औजार, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, दीवान, सेंटर टेबल और एक फ्रिज शामिल था, पूरी तरह जलकर राख हो गया। दुकान मालिक निशांत कुमार की एक आल्टो कार भी आग की भेंट चढ़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सारा सामान पलभर में धू-धू कर जलने लगा। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान के मकान मालिक चेतलाल महतो को रात तीन बजे दी। महतो तुरंत घटनास्थल पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लोहसिंघना थाना की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
Jan 13 2025, 18:05