मिर्ज़ापुर: बदमाशों ने मंदिर के पुजारी पर बोला हमला हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किया वाराणसी रेफर, भक्तों में आक्रोश
मिर्ज़ापुर। जिले में बदमाशों दबंगो का खौफ कम नहीं हो रहा है। जिले में नए पुलिस कप्तान का आगमन होने के बाद भी अपराधों का सिलसिला जारी है। बीती रात जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव के शिव मंदिर में चार लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी को मार-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।
मामले की जानकारी होते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गए हैं। दूसरी ओर घटना की ख़बर होते ही भक्तों में आक्रोश बढ़ने लगा है। उधर पुजारी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार दुबे पुत्र सनत कुमार दुबे गांव स्थित शिव मंदिर पर पुजारी के रूप में रहते हुए मंदिर की देखभाल के साथ पूजा अर्चना करते हैं। बीती रात लगभग 11 बजे चार की संख्या में पहुंचे लोगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिससे महेंद्र के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। परिजनों को जानकारी मिलने पर आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित महेंद्र कुमार दुबे के चचेरे भाई देवेन्द्र कुमार दुबे ने लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय को तहरीर देकर जांच पड़ताल करते हुए मारपीट करने वाले एक नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लहंगपुर विजय कुमार राय ने बताया कि मारपीट करने वाले एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
Jan 13 2025, 17:10