ट्रक की लटक रही रस्सी में बाइक सवार युवक की गर्दन में फंसीं, गम्भीर रूप से घायल
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज बाजार से गुजर रहे ट्रक की लटक रही रस्सी, बाइक सवार युवक की गर्दन में फंसीं युवक गम्भीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज बाजार में लहरपुर की तरफ से जा रहा भूसी से भरा ओवर हाइट ट्रक में रस्सी लटक रही थी।
ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल से चल रहे तौसीफ 22 वर्ष अपने पिता नसरत खान निवासी ग्राम मातन पुरवा किसी काम से जा रहे थे तभी ट्रक से लटक रही रस्सी तौसीफ के गर्दन में फंस गई और वह ट्रक के साथ बाइक सहित चलने लगा ट्रक के साथ घसीटने से उसकी गर्दन बुरी तरह घायल हो गयी, स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ने ट्रक को रोक दिया, स्थानीय लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज जारी है।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक व चालक को अपनी हिरासत में ले लिया । ज्ञातव्य है कि, ग्राम केसरीगंज बाजार का रास्ता काफी संकरा है भारी संख्या में बड़े वाहन, ओवरलोड, ओवर हाइट, गन्ने से भरे ट्रक भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, दुकानदारों के द्वारा भी दुकानों के बाहर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है जिसके चलते आए दिन जाम लगता हैं, जाम को लेकर पुलिस व तहसील प्रशासन भी संवेदनशील नही है
Jan 13 2025, 14:12