मकर संक्रांतिः सड़कों पर सज गईं गजक की दुकानें, उमड़े खरीदार
इस दिन सूर्य सुबह 8 बजकर 41 मिनट मकर राशि में प्रवेश करेंगे।


                   मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाए‌गा। उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी 2025 को ही मनाई जाएगी। इसी दिन से खरमास खत्म होता है तथा शुभ व मांगलिक कार्यों जैसे शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत होती है।
       
      शहर के गुदरी रोड, राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, सीनेमा रोड तथा अन्य जगह पर चूड़ा, दही, तिलकुट, लाई, ग‌ट्टा आदि की दुकानें सज गई है। महंगाई का पर्व पर असर दिख रहा है। इस पर्व का मजा तभी है, जब रिश्तेदारों के यहां से चूड़ा-दही आता है तथा हम भी उन्हें भेजते हैं।

         कुणाल कुमार कहते हैं कि मेरी बहन का परिवार शहर से दूर रहता है। इस कारण इस बार शगुन भेज नहीं पाए हैं, लेकिन डिजीटल युग में रुपए को भेजकर बोले हैं कि घर के तरफ से अविभावक भेजे हैं।  खरीदारी लीजिएगा।

मंहगाई का दिख रहा खरीदारी पर असर :


           शांति देवी बाजार समिति हाजीपुर की रहने वाली हैं। कहती हैं कि मंहगाई चरम पर है फिर भी इस पर्व का मजा तभी है जब हम अपने बेटी तथा बहू के यहां शगुन के तौर पर चिउड़ा, दही, तिलकूट व कपड़ा भेजें।

               शुरूआती वर्ष में इस पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बाजार में  इस बार मीठा व खोवा के तिलकूट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के तिलकूट बाजार में इस बार मीठा व खोवा के तिलकूट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आप भी खरीदारी करने जा रहे हैं तो विभिन्न प्रकार के तिलकूट बाजार में आपको आकर्शित करेंगे।

          गुड़ का तिलकूट 200 से 350 रुपए, वहीं चीनी वाला तिलकूट का रेंज है 200 से 280 रुपए, मस्का की दर है प्रतिकिलो 120 से 180 रुपए।

           वहीं खोवा तथा मेवा से बना तिलकूट बाजार में बिक रहा है। रिश्तेदारों के यहां मेज रहे चूड़ा और गजक, लोगों को खोवा के तिलकुट ज्यादा पसंद है 450 से 600 रुपए तक, वहीं एक तरफ रेवड़ी का रेंज है। 120 से लेकर 160 प्रतिकिलो, लेकिन बुजुर्ग लोगों की पहली पसंद है।

        खास्ता तिलकूट। चिउड़ा में करतनी से लेकर बास्मती का खूब हो रही खरीदारी जिसका बाजार में कीमत है 80 से 100 रुपए है। साधारण चिउड़ा का कीमत भी इस मंहगाई में 38 से लेकर 50 रुपए के रेंज में बीक रहा है।

        दही का बाजार में  रेंज विभिन्न कंपनियों का उत्पाद

5 किलोग्राम का दहीं 450 से लेकर 500 रूपए तक है। वही 15 किलोग्राम की दही 1260 से लेकर 1400 तक है। 1 किलो की दही 72 रुपए से 110 रुपए तक है। पेशे से अभियंता आनंद कुमार हाजीपुर के रहने वाले हैं। बाजार में कुछ मिलावटी कंपनियां आम लोग. के में सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है
रिटायर दारोगा के बंद घर का ताला काटकर की चोरी

     

             बेलसर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। चोरों ने फिर एक बंद घर को अपना निशाना बनाया हैं। चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं कपड़े चोरी कर ले गये। चोरों ने थाना क्षेत्र के रामपुर होरील गांव निवासी स्व चन्देश्वर चौधरी की पत्नी एवं रिटायर्ड महिला दरोगा गीता देवी के बंद घर को निशाना बनाया है और ताला तोड़ कर करीब  25 लाख रुपये के गहने व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली।  गीता देवी ने घटना की जानकारी बेलसर पुलिस को दी ।तब बेलसर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की। वहीं रविवार को डॉग एस्कॉयड का टीम भी बुलाया गया।

                पीड़ित गीता देवी ने बताया कि उनका तबीयत खराब चल रहा है, इसलिए 28 दिसंबर को घर बंद कर पटना डॉक्टर से दिखाने चली गयी थी। और पटना में अपने पुत्र मुकेश चौधरी के यहां रह रहे थे। 11 जनवरी को शनिवार की दोपहर जब घर लौटा तो देख कि घर का ताला टूटा हुआ हैं  और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। घर के अलमारी से सोने एवं चांदी के कीमती गहने सहित कीमती कपड़े, बर्तन एवं अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए सभी गायब है। इस मामले में बेलसर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

एबीवीपी ने मनाया दीपोत्सव

              अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लालगंज ईकाई द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तीन पुलवा चौक पर विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर एवं अयोध्या में हुए श्रीराम जन्मभूमि प्रणप्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दीपोत्स्व मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राजीव कुमार यादव ने किया।

        एबीवीपी के कार्यक्रम में  विश्वविद्यालय प्रांत प्रमुख मृत्युंजय कुमार, एसएफएस के प्रांत प्रमुख जीतेन्द्र कुमार, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुदीश सहनी, रवि कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार आदि कार्यकर्ताओ ने 162 दीप जलाया और सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय, स्वामी विवेकानंद अमर रहे  आदि नारा लगाया।

            इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रांत प्रमुख मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एबीवीपी इस विवेकानंद के जयंती के उपलक्ष्य में पूरे सप्ताह  को युवा सप्ताह के रूप में मनाती है। युवा सप्ताह में स्वास्थ्य शिविर, संगोष्टी समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सीएम के लिखित आश्वासन पर अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त

                 देसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  चल रही अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को चार दिनों के बाद संपन्न हो गया। देसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को ले लेकर हड़ताल चल रही थी। चार दिनों से अनशन पर बैठने के कारण अनशनकारी की स्थिति खराब होती जा रही थी।
    
           हड़ताल को सीएम के लिखित आश्वासन पर बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ निशु सिंह, प्रमुख आनंद कुमार ने अनशनकारी रंजित पंडित, रत्नेश कुमार सिंह, सुबोध पासवान को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

          चार दिनों से अनशन पर बैठने के कारण अनशनकारी की स्थिति खराब होती जा रही थी। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज सिन्हा ने जिला सिविल सर्जन से बात कर इस मामले में अविलंब ठोस कदम उठाने को कहा।

          अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सिविल सर्जन ने अनशनकारियों के मांग पर लिखित रूप से दो दिनों में एक्सरे मशीन चालू करवाने एवं अन्य मांगों में दो चिकित्सकों को देसरी से चेहरकला एवं लालगंज प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी।जिनके जगह पर दूसरे चिकित्सक के तैनाती के लिए अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना को पत्र भेजने की जानकारी पत्र के माध्यम से दी।

         साथ ही अल्ट्रासाउंड पीएचसी एवं सीएचसी में विभाग के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाने, पारा मेडिकल स्टॉप की कमी को लेकर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई करने, एपीएचसी गाजीपुर को सहदेई बुजुर्ग पीएचसी के अंतर्गत पहले से आने के कारण वहां तैनात डा. अमरेंद्र कुमार को रामपुर खैरी में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसको लेकर गाजीपुर पीएचसी को देसरी पीएचसी से अंकित करने के लिए विभाग को पत्र भेजने की जानकारी दी है।
        
                इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय राय, उप प्रमुख अजीत कुमार, राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, आप सब की आवाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद राय, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह, अरुण सहनी, राकेश सिंह, डा. देवेंद्र राय, विशेश्वर सिंह, जिया खान, मो रुस्तम, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 महात्मा गांधी सेतु पुल पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बस में आग

          फ्यूज बॉक्स के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बस में आग

         
       

            महात्मा गांधी सेतु पुल पर एक बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही चालक फरार हो गया। यह घटना पुल के पाया नंबर 14 के  पूर्वी लेने के पास हुई। यात्री कुछ समझ पाते तब तक धुआं उठने लगा। सभी यात्री चिखते चिल्लाते भागने लगे। दूसरे बस के एक चालक ने बताया कि फ्यूज बॉक्स के पास शॉर्ट सर्किट के कारण गर्म और ठंडा तार गल जाता हैं जिससे बस में वायरिंग तार से डियरेक्ट करंट पास होता हैं और आग लग जाती हैं।
        
            यात्रियों ने बस में लगी आग की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं गंगा ब्रिज थाना की पुलिस को दी। दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ी घटनास्थल पर शायरन बजाते पहुंचीं। इस दैरान जो गाड़ियां जहां थीं वहीं रुक गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

     शनिवार को करीब साढ़े 10 बजे 42 सीटर एसी बस दरभंगा के लहरिया सराय से गांधी मैदान के लिए सवारी लेकर जा रही थी। करीब 42 यात्री सवार थे। बस में अचानक आग लग गयी।

              महात्मा गांधी सेतु पर बस में अचानक आग लगने से पूर्वी लेन पर करीब 3 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। यातायात पुलिस, गंगा ब्रिज थाने की पुलिस, औद्योगिक थाने एवं सदर थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5 बजे यातायात सामान्य किया। वहीं पुल के पश्चिम लेन पर करीब 1: 30 घंटे तक यातायात बाधित रहा।" जिससे दोनों लेन पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।  इस घटना से दिनभर यातायात बाधित रहा।






ईडी अफसरों के पहुंचते ही को- ऑपरेटिव बैंक में मचा हड़कंप
        ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूर्व मंत्री आलोक मेहता के पैतृक घर, कोल्ड स्टोरेज और हाजीपुर के द वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक सभी जगह एक साथ सुबह करीब 10 बजे छापेमारी शुरू हुई। हाजीपुर स्थित कोअऑपरेटिव बैंक में चार सदस्यीय टीम एक एसयूवी से पहुंची।

                 हाजीपुर का द वैशाली शहरी विकास को-ऑपरेटिव बैंक 35 साल से बैंकिंग कारोबार कर रहा था। छापेमारी शाम करीब साढ़े छह बजे तक जारी रही।

आरबीआई ने वर्ष 1996 में द वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस दिया था।

              वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता 1995 से लेकर 2012 तक बैंक के प्रबंधक थे।

     10 लाख फिक्स किया था, लगता है नहीं मिलेगा:

         अशोक कुमार शर्मा बैंक खाताधारक है। वे समस्तीपुर के रहने वाले हैं। श्री शर्मा ने बताया कि रिटायर होने के बाद बैंक में 10 लाख रुपया फिक्स किया था। सोचा था कि हर एक महीने एक निश्चित् पैसा मिलता रहेगा। कैलाश राय रिटायर्ड प्रिंसिपल कहते हैं कि आलोक मेहता और उनका पूरा परिवार पहले साफ सुथरा था। उन्हीं लोगों के भरोसे की वजह से हमने अपना पैसा इस बैंक में रखा था।



कोल्ड स्टोरेज पर साढ़े आठ घंटे छापेमारी


     पंचमुखी चौक स्थित मेहता के महुआ को- ऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज सह दी वैशाली शहरी विकास को-ऑपरेटिव बैंक पर ईडी ने छापेमारी की। टीम यहां पूर्वाह्न करीब 9:45 बजे पहुंच गई जो शाम 6:15 तक कागजातों और अभिलेखों को खंगालती रहीं। पहले मुख्य द्वार को बंद कर दिया। फिर से 8:30 घंटे तक विभिन्न अभिलेखों को खंगाला। टीम को क्या मिला इसकी कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई इधर, छापेमारी के दौरान कई ग्राहक बैंक के द्वार पर पहुंचे।

        संजय सिंह उर्फ संजू ने बताया कि उनके 18 लाख रूपए बैंक के द्वार पर पहुंचे। संजय सिंह उर्फ संजू ने बताया कि उनके 18 लाख रूपये बैंक में जमा थे। वहीं गिरजानगर की पहुंची महिला सुंदर देवी ने बंदी होने की बात सुनी तो रोने लगी। बताया कि एक-एक कर दो लाख जमा किए थे। अब क्या होगा।


अक्षयवट स्टेडियम में पर लहरायेगा तिरंगा
हाजीपुर

           हाजीपुर में अक्षयवट स्टेडिमय में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पूर्व परम्परानुसार सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के विकास पर आधारित तथा नई योजनाओं से संबंधित झांकियां  निकाली जायेंगी।  डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में गणतंत्र दिवस की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई।

         उप - विकास आयुक्त कुंदन कुमार ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी गणतंत्र दिवस को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर करना सुनिश्चित करें।

                       गणतंत्र दिवस पर स्टेडिमय में झंडोतोलन के लिए अस्थाई मंच, प्रेस  दीर्घा और वीआईपी दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य समारोह स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम की बैरीकेडिंग होगी।

         स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जीविका, आईसीडीएस, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, उद्योग विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग आदि द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी।

            बैठक में सिविल सर्जन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
बालू पर रोक के बाद भी बालू का अवैध खनन नहीं रुक रहा

   इस कारोबार से जुड़े माफिया बेखौफ बालू की तस्करी कर  रहे हैं

      



              बालू खनन पर रोक के बावजूद लालगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का खनन और बिक्री जारी हैं। आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए
प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। बालू खनन जारी हैं। इस कारोबार से जुड़े माफिया बेखौफ बालू की तस्करी कर  रहे हैं। बालू माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने टीम का गठन किया है।

            बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट, पीडापुर, केशोपुर, बसंता जहानाबाद आदि घाटों से लगभग दो हजार ट्रैक्टर अवैध उजला बालू निकल रहा है।
        बताया जाता है कि नदी क्षेत्र के इन घाटों पर  उजला बालू का अवैध तरीके से धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जब यह मामला जब सुर्खियों में आता है तो प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ दिन के लिए बालू का खनन रूक जाता है।

            लेकिन कुछ दिन के बाद ही फिर बालू का अवैध खनन शुरू कर दिया जाता है।

         सड़क पर दिन रात धड़ल्ले से उजला बालू लदा ट्रैक्टर, हाइवा चलने से आए दिन सड़क दुर्घटना भी हो रहा है। गांव मोहल्ला में जिस सड़क से उजला बालू लोड़ ट्रैक्टर गुजरता है, उस सड़क पर काफी धूल उड़ता है। लेकिन प्रशासन मौन है।
       
       सरकार के द्वारा उजला बालू के अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी लालगंज गंडक नदी किनारे घड़ल्ले से उजला बालू की खनन की जा रही है।

     दिन के उजाले में उजला बालू लोड ट्रैक्टर सड़क पर दौड़ रही है और प्रशासन चुप्पी साधी हुई है। न तो खनन विभाग इस पर कार्रवाई कर रही है और न ही स्थानीय प्रशासन ही कार्रवाई कर रही है।

          खनन विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अवैध खनन की जानकारी विभाग में भी लगातार आ रही है। कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई कार्यवायी होगी।

वर्ष में 75 दिन बजेगी शहनाई लग्न की तैयारियां शुरू
           इस साल खूब लग्न है, जिसको लेकर देसरी बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है।

                         वर्ष 2025 में 75 दिन शहनाई बजेगी। जनवरी माह में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है। खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे।

               आचार्य चंदन ठाकुर, किशुन झा और शंभुनाथ ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई माह में है।

         इस माह में 16 दिन विवाह के लिए है।


       जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। इन माहों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे।

           जबकि नवंबर में 13 व दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त है।

          उन्होंने बताया कि जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 व 30 को,

      फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 को

       मार्च में 1, 2, 6, 7 और 12,

अप्रैल में 14 और 30,

मई में 1, 5, 6, 8, 10, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29

            इस वर्ष जनवरी माह में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे भवनों की बुकिंग शुरु वहीं बाजार में ज्वेलरी के लिए लोग ऑर्डर देने पहुंचने लगे है। इसके साथ विवाह भवनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है।

       आचार्य ने बताया कि उपनयन के लिए

3 फरवरी, 7 फरवरी,
2 मार्च 9 मार्च 10 मार्च,
अप्रैल 7 व 8,
मई में 2, 7, 8 व 29 को व
जून में 5 व छह को शुभ मुहूर्त है।

      14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 व 28, जून में 2, 4, 5, 7 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 व दिसंबर में 4, 5 और और 8, नवंबर में 2, 3, 6, 8, 12, 6 को शहनाई बजेगी।
बाइक की टंकी में शराब, पेट्रोल का अलग जुगाड़
     
       बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुक नहीं रही, तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे शराब माफिया

       कभी कोड वर्ड के द्वारा तो कभी घर में बेड के नीचे तहखाना बनाकर, कभी चार पहिया, कभी दो पहिया और कभी नाव पर शराब तस्करी के मामले  वैशाली जिले में सामने आते रहे हैं। ट्रकों में अलग केबिन बनाकर शराब तस्करी की तकनीक अब पुरानी हो चुकी है। बिहार में शराब बंदी को करीब आठ वर्ष हो गए हैं।

              लेकिन शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना कर शराब माफिया तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।कर रहे हैं।  बुधवार टोमौटे कैचअप जैसे पाउच में शराब की तरस्करी का मामला पकड़ा गया था, वहीं गुरूवार को गंगा ब्रिज पुलिस ने बाईक की टंकी में देसी शराब भरकर ले जाते एक व्यक्ति को दबोचा

      प्रस्तुत हैं रिपोर्ट



              बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्कर अजीबो-गरीब हथकंडे अपनाकर शराब तस्करी में जुटे हैं। गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने शराब की तस्करी में लगे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बाइक की पेट्रोल टंकी में देसी शराब भरकर और सीट के पास बोतल में पेट्रोल रखकर बाइक चलाकर आराम से ग्राहक के पास देसी शराब परोस रहे थे।

             गंगाब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दीवानटोक से नवादा खुर्द जाने वाली रोड पर बुधवार की देररात करीब 12 बजे बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने दीवानटोक से नवादा खुर्द जाने वाली रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया तो पुलिस ने देखा कि दीवान टोंक से तेजी से दो बाइक आ रही है। पुलिस को देखते ही  बाइक सवार दो लोग बाइक छोड़कर भागने लगे।

           पुलिस बल ने एक को पकड़ा लिया। पुलिस को बाइक पर जूट की थैले में लोड लगभग 71 लीटर देसी शराब मिला वहीं पुलिस ने दूसरे बाइक सवार दो व्यक्ति से पूछताछ किया हालांकि किसी ने कुछ नहीं बताया।

                   पुलिस ने जब कड़ाई से पूछा तो शराब तस्कर ने जो बातें बताई उसे जानकर पुलिस दंग रह गई। शराब तस्कर ने बताया कि पेट्रोल टंकी में देसी शराब भरकर शराब की तस्करी करता था।  वहीं सीट के पास बोतल में पेट्रोल भरकर गाड़ी चलाता था। जिससे वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर आराम से देसी शराब का व्यापार करता था।

                   पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीनों
तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों शराब तस्कर गंगाब्रिज थाने के मुड़वा चौक दीवान टोक निवासी रामजी राय, पिता लाल बहादुर राय, विकास कुमार पिता नागेंद्र राय, मंजय कुमार पिता उपेंद्र दास बताया गया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने प्राथमिक दर्जकर गुरुवार को तीनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया।

     

             गंगाब्रिज थाने की  पुलिस को गुप्त सूचना
के आधार पर बुधवार की देर रात दो बाइक से 83 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बाइक की टंकी में शराब रखकर शराब की तस्करी की जा रही है।
  बाइक में तेल डालने के लिए अलग से बोतल लगाया गया है। हम लोग इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि कौन मिस्त्री है। - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ,



   दुस्साहस पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्करी कर रहे केस

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुक नहीं रही है। मद्य निषेध एवं महुआ पुलिस ने बलिगांव थाना क्षेत्र के अगरैल खुर्द वार्ड 1 नंबर पांच में 07 जनवरी 2025 को छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शराब तस्कर के द्वारा इस बार टोमैटो केचअप की पैकिंग में विदेशी शराब की तस्करी करने में लगे थे।

      बोलेरो की छतरी पर तहखाना बना रखा थी शराब

वैशाली थाना की पुलिस ने हाल के दिनों में थाना क्षेत्र के दाउदनगर पुल के पास एक बोलेरो की छतरी पर तहखाना बनाकर टेंद्रा पैक विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।

        मध निषेध पटना एवं वैशाली थाने की पुलिस ने 24 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो की छतरी पर तहखाना बनाकर टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की थी।

      कार में बने तहखाने से 21 कार्टन शराब बरामद


  जाइलो गाड़ी में बने तहखाने से पुलिस ने 21 कार्टून शराब जप्त की मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाइली गाड़ी में तहखाना बनाकर विदेशी शराब ले जा रहे है दो तस्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर 25 नवंबर को महुआ मगरू चौक के निकट से जाइलो कार के बने तहखाने से 21 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
  
     केला बगान से 30 लीटर शराब बरामद

एलटीएफ व सदर थाने की पुलिस ने सदर थाने क्षेत्र के गौसपुर इजरा गांव से बुधवार की देर शाम छापेमारी कर 30 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।