प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,


पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले को लगभग 1500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 186 योजनाओं से संबंधित शिलापट्टों का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृहद् आश्रय गृह प्रांगण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह दरभंगा पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गई। अधिकारियों ने वृहद आश्रय गृह के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि यह वृहद् आश्रय गृह 5 एकड़ भूमि में बनाया गया है, जिसमें 100 बालकों तथा 100 बालिकाओं के आवासन के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवनिर्मित वृहद आश्रय गृह के प्रांगण में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 32 सी०सी०टीवी कैमरे आच्छादित किये गये हैं। पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। फायर फाइटिंग अलार्म और स्मॉक अलार्म भी लगाये गये हैं। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड स्थित सिमरी में चंद्रसार पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी बड़ा पोखर है, जो 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारो तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन वृक्षारोपण भी कराएं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मखाना भंडार गृह निर्माण हेतु मखाना विकास योजना अंतर्गत सहायता अनुदान का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया। सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति से जुड़े लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में सुधा डेयरी बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में बने प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पैक्स द्वारा किए जा रहे धान अधिप्राप्ति का चेक लाभुकों को प्रदान किया।

    पंचायत सरकार भवन, सिमरी के प्रांगण में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तथा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। पंचायत सरकार भवन सिमरी के प्रांगण में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श कक्ष, प्रसव पूर्व जांच आदि का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सरकार भवन सिमरी का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर न्यायालय कक्ष, पुस्तकालय आदि की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा मध्य विद्यालय सिमरी के प्रांगण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंहवाड़ा का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा लिए जा रहे जूडो कराटे (आत्म) प्रशिक्षण को मुख्यमंत्री ने देखा एवं उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। आत्म प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत करते हुए उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के परिसर में दरभंगा जिला अंतर्गत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए विकासात्मक योजनाओं से संबंधित पुस्तिका को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कुल 2391 परिवारों को 9 करोड़ 87 लाख 86 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 23384 जीविका स्वयं सहायता समूह एवं समूह से संबंधित कुल 93536 जीविका दीदियों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज के रूप में प्राप्त वित्तीय सुविधा का 284 करोड़ 79 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका भवन की चाबी, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत संपोषित वाहन की चाबी, बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत प्रदत्त राशि का सांकेतिक चेक, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित बकरी शेड की चाबी, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवास की चाबी, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हम जहां भी जाते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों से जरूर बातचीत करते हैं। स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर जीविका दीदियां काफी मेहनत कर रही हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ रही है। साथ ही परिवार और समाज में उनका मान-सम्मान भी बढ़ा है। महिलाएं जहां पहले घर से बाहर निकलने में शर्माती थीं वहीं अब निःसंकोच न सिर्फ घरों से बाहर निकल रही हैं बल्कि कई प्रकार के कारोबार से जुड़कर अपने परिवार के भरण-पोषण में अहम भूमिका निभा रही हैं। स्वयं सहयता समूहों से जुड़ी महिलाओं का जीविका नाम हमने ही दिया। हमारे इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका किया। इसको आप सब भूलियेगा मत। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरी के प्लस टू वासुदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में 9.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का भी रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उ‌द्घाटन किया। दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग, यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का सांकेतिक चेक एवं वाहन की चाबी लाभुकों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित दरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। मुख्यमंत्री ने हराही, दिग्धी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाब आसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियत पूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके। इसके पश्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबल क्रॉसिंग संख्या-25 एस०पी०एल० के बदले पहुंच पथ सहित आर०ओ०बी० का 134.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिले को दी लगभग 1500 करोड़ रुपये की सौगात,
मुख्यमंत्री ने दनियावां में राष्ट्रीय उच्च पथ-30ए (फतुहां-हरनौत बाढ़) पथ परियोजना अंतर्गत दनियावां बाइपास आर०ओ०बी० का किया उद्घाटन ।
       पटना :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना जिला के दनियावां में राष्ट्रीय उच्च पथ-30ए (फतुहां-हरनौत बाढ़) पथ परियोजना अंतर्गत दनियावां बाइपास आर०ओ०बी० के शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने दनियावां आर०ओ०बी० का निरीक्षण किया और कहा कि इस आर०ओ०बी० के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। रेलवे गुमटी के कारण पहले यहां अक्सर जाम की समस्या हुआ करती थी। अब इसके शुरू हो जाने से वाहनों का परिचालन सुचारू रुप से होगा। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय उच्च पथ-30 ए (फतुहा हरनौत बाढ़ पथ) फतुहा से प्रारंभ होकर दनियावां, जैतीपुर मोड़, हरनौत, सकसोहरा होते हुए बाढ़ तक जाती है। इसकी कुल लम्बाई 71.77 कि०मी० है। वर्तमान में 1.17 कि०मी० दनियावां बाइपास का निर्माण रेलवे द्वारा प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए नए आर०ओ०बी० को समाहित करते हुए पूर्ण कर लिया गया है।
     दनियावां बाइपास के निर्माण का मुख्य उद्देश्य दनियावां बाजार में स्थित रेलवे फाटक के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से निराकरण एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना है। इस पथ पर आवागमन प्रारंभ होने से पटना जिला तथा नालंदा जिला के बीच बेहतर संपर्कता हो जाएगी। यह पथ 36.474 कि0मी0 पटना जिला तथा 35.30 कि0मी0 नालंदा जिला में स्थित है।
      इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री बी० कार्तिकेय धनजी, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री मयंक बरवड़े, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
फतुहा डीएसपी के पहल पर लोगों ने शस्त्र प्रदर्शन के बदले लहराया तिरंगा, शांतिपूर्ण विसर्जन हुआ
        पटनाःफतुहा अनुमंडल क्षेत्र से जहाँ वर्षो से चली आ रही परंपरा को लोगों ने डीएसपी के पहल पर तब्दील किया है। 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि का प्रतिमा विसर्जन आज संपन्न हुआ। वही एक सकारात्मक पहल फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार सिंह की ओर से देखने को मिली, जहाँ लोगों ने शस्त्र के बदले झंडा लहराकर एक देशभक्ति का संदेश लोगों के बीच दिया है। हालांकि यह परंपरा कई वर्षो से चली आ रही है, जहाँ नदी थाना क्षेत्र के सममसपुर एवं फतुहा थाना क्षेत्र से जुड़े कई जगहों पर लोग लाठी तलवार के अलावा कई शस्त्रों का प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि माता काली का रूप असुरों के संहार से जुड़ा हुआ है, जो कि माता काली ने अपने शस्त्र से तमाम असुरों का वध किया था और इसलिए लोग शस्त्रों के द्वारा अपनी शौर्य का प्रदर्शन करते रहे हैं।
     लेकिन इस बार के विसर्जन में सममसपुर से निकलने वाली माता काली के भव्य जुलूस में एक भी अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। इसके बजाय सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर सभी को एक अलग ही संदेश देना चाह रहे थे और यह मुहिम को संभव बनाने के लिए फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार का योगदान काफी सराहनीय प्रयास है।
  

लोग डीएसपी की इस अहिंसावादी मुहिम की सराहना कर रहे हैं। वही इस बाबत डीएसपी-1 निखिल कुमार ने बताया कि हमने बैठक कर डीजे, हथियार प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में विसर्जन के लिए लोगों से अपील किया था और लोगों ने अपेक्षाकृत सहयोग भी किया है, जिसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं। शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन संपन्न हुआ है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना की आशंका को टाला जा सके। वही सुबह तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन फतुहा  प्रशासन की देख-रेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने पटना में मां दुर्गा के किए दर्शन,
    पटना:नवरात्रि को लेकर देश भर में दुर्गा पूजा की धूम है. माता की पूजा के लिए आम से खास तक हर कोई मां के दरबार पहुंच रहा है. बिहार के तमाम नेता भी नवरात्री के मौके पर पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने भी पटना साहिब लोकसभा के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जगदंबा स्थान में पुजा अर्चना की और उसके बाद पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किए.
      बिहारवासियों को दी शुभकामना: ऋतुराज सिन्हा ने करौटा जगदबा स्थान रानीसराय नुनुवती कॉलेज पुरानी बाईपास रवाईच लखनपुरा सैदपुर मोदी पेडा रुकूनपुरा जगमालबिगह फतुहा के महरानी चौक स्थित पंडालों और मंदिरों का भ्रमण कर माता रानी से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर ऋतुराज सिन्हा ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और माता से आम जनता के साथ-साथ बिहार और देश के प्रगति और खुशहाली की कामना की. ऋतुराज सिन्हा के साथ बाढ जिलाअध्यक्ष अरुण साह पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लु मुखिया किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह के अलावा सभी मंडलअध्यक्ष के साथ भाजपा के कार्यकत्ता मौजुद रहे। इस दौरान जगह-जगह पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला, गुलदस्ता और माता रानी के चुनरी से उनका स्वागत किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से उनके और उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया.
   दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की विजय के उपलक्ष में मनाया जाता है. बिहार भी असत्य को पराजित करके सत्य की राह पर चले, बिहार और बिहार की जनता तरक्की करें, खुशहाल रहे, यही माता रानी से प्रार्थना है."-ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री
हरियाणा की हैट्रिक जीत के बाद आने वाले चुनावों में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी- ऋतुराज सिन्हा
     पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत को बीजेपी के कार्यकर्ता की जीत बताया है।उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव नतीजे आने के पहले जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के नेता अलग अलग बयान बाजी करके लोगो के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें आज के नतीजों ने बता दिया है कि जनता हवा हवाई बयान देने वाले नेताओं के बदले विकास के एजेंडे पर काम करने वाली पार्टी को पसंद करती है।इसलिए चुनाव नतीजे आने के उपरांत बेहतर होगा अब कांग्रेस के लोग अपने नेता के साथ जगह जगह घूम कर जलेबी की फैक्टरी लगाने में अपने नेता का सहयोग करे। भाजपा जलेबी की तरह राजनीति नही करती है, भाजपा विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के मार्गदर्शन में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता विकसित भारत के निर्माण में दृढ़ संकल्पित है जिसे जनता ने भी हरियाणा में बहुमत के रूप में देकर अपनी स्वीकृति दे दी है। हरियाणा में जीत की हैट्रिक के साथ आगे आने वालों राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
पटना में फाइनेंस कर्मी से लूट का आरोपी चढा़ पुलिस के हत्थे, रूपये व लूट के समान बरामद ।

फतुहाः इन दिनों राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं लेकिन उनके विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई भी ताबड़तोड़ देखने को मिल रही है। ताजा मामला फतुहा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ कुछ दिनों पहले रूपये कलेक्शन कर फाइनेंस कर्मी निलेश द्वारा द्वारा अपने आॅफिस कच्ची दरगाह लौटने के क्रम में मुराजपुर सुकूलपुर टाल के समीप कुछ अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लुटपाट की गई। फाइनेंस कर्मी द्वारा कुल एक लाख तैतालीस हजार, मोबाइल और टैब लूटने को लेकर फतुहा थाना में आवेदन दिया गया। वही डीएसपी निखिल कुमार द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल व लूट के 5 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। इस मामले में फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार द्वारा रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी इन अपराधकर्मी द्वारा एनएच पर चेन स्नेचिंग की जा रही थी,
जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी हालांकि उस दिन भी ये अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे थे और जब पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो गिरफ्तार अपराधी बाइक छोड़कर भाग गया था, जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया था।
वही डीएसपी ने बताया कि गिरप्तार अपराधी के विरूद्ध छानबीन की जा रही है और जो भी इसके टीम में शामिल है, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द की

पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द की गई है. पुलिस मुख्यालय के आदेश में बताया गया है कि दुर्गा पूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने को लेकर 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सभी प्रकार के अवकाश पर पाबंदी रहेगी. हालांकि विशेष स्थिति में अवकाश दिया जा सकता है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी, क्षेत्र के आईजी,डीआईजी ,एडीजी को पत्र भेजा है. बता दें, तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दुर्गा पूजा-दशहरा के मौके पर मेले का आयोजन होता है. दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे, इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हर साल दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी जाती है. दुर्गा पूजा 2024 के दौरान पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तरफ से अवकाश पर रोक का आदेश जारी किया गया है. 5 से लेकर 16 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.
ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित हो रही राहत सामग्री
          पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की ओर से दूसरे दिन भी 6नावों के द्वारा बाढ राहत साम्रागी का वितरण किया गया . बाढ राहत साम्रागी का वितरण बख्तियापुर के हरिदासपुर पंचायत और रूपश महाजी पंचायत के दर्जनो गाँव लगभग 5 हजार आबादी को बाढ राहत सामग्री दी गई . ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से लगतार बाढ राहत बाटने का काम चलता रहेगा । इस अवसर पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीके आदर्शो पर चल कर जनजन तक सेवा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है की बाढ़ राहत सामग्री जरूरतमंद बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच सके इसलिए इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।     एक भी बाढ़ पीड़ितों को कोई समस्या न हो इसके लिए आप स्वयं अपनी देखरेख में वितरण का कार्य करे।उन्होंने बताया कि राशन सामग्री वितरण हेतु समुचित संख्या में नाव की व्यवस्था कर दी गई है । जैसा विदित है कि बाढ़ पीड़ितों के सहयातार्थ हेतु ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से सुखा राशन यथा चुरा , गुड़, सत्तू, नमक, मोमबत्ती, माचिस का वितरण कार्य कल से आरंभ हुआ है । कल भी लगभग 5000पैकेट का वितरण किया गया था । इस अवसर पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष रूपेश सिंह के अलावा संजय यदुवेदु, उपेन्द्र सिंह ,सुधीर सिंह ,विकास चौहान, आनंद झा सहित भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता वितरण कार्य में उपस्थित रहे।
*नूरपुर के वैज्ञानिक डॉ. अभिनय ठाकुर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल*

नूरपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के डॉ. अभिनय ठाकुर को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। डॉ. ठाकुर वर्तमान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने शोध कार्यों में जंग रोधक उपायों और नैनोमैटेरियल्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जहां से डॉ. ठाकुर को यह मान्यता मिली है, विश्व की अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है। यह विश्वविद्यालय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जैसी प्रतिष्ठित सूचियों में लगातार शीर्ष 6 में शामिल होती है। स्टैनफोर्ड अपनी शोध, नवाचार और विश्व स्तरीय शिक्षण के लिए जाना जाता है। डॉ. अभिनय ठाकुर का सफर नूरपुर जैसे छोटे से कस्बे से शुरू होकर विश्व स्तरीय वैज्ञानिक पहचान तक पहुंचा है। उन्होंने 180 से अधिक शोध पत्र और किताबें प्रकाशित की हैं और वैश्विक स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया है। उनके इस अभूतपूर्व योगदान ने न केवल कांगड़ा जिला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। डॉ. ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि पूरे क्षेत्र का है। मैं अपने देश और समाज के लिए और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित महसूस कर रहा हूं।"