फतुहा का विकास हमारी पहली प्राथमिकता -टुनटुन यादव
***फतुहा शहर में दस करोड़ की लागत से बने दर्जन भर पीसीसी सड़क एंव नल जल का हुआ उद्वघाटन.
फतुहा : फतुहा नगर परिषद् की ओर से बुधवार को फतुहा शहर के विभिन्न वाडो में करोड़ों की लागत से बने दर्जन भर पीसीसी सड़क एंव नल जल का फतुहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सह मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने उद्वघाटन कर जनता को समर्पित किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की फतुहा का बिकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारा उद्वेश्य फतुहा को विकसित शहर बनाने का है।हम फतुहा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। फतुहा वासीओं को सड़क,विजली,पानी जैसे मुलभूत समस्याओं के लिए परेशानी नही हो इसके लिए सदैव कार्य करते रहेगें। मौके पर उप मुख्य पार्षद,प्रतिनिधि बबन यादव,पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, फतुहा नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार,नगर प्रबंधक साकेश सिन्हा,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी , समाजसेवी सुधीर यादव,भाजपा नेत्री मनीषा कुमारी,वार्ड पार्षद दीपककुमार, संतोष चंद्रवंशी,हैपी कुमार, सुजाता देवी,कारू चंद्रवंशी समेत कर्ई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Jan 12 2025, 22:40