वर्ष में 75 दिन बजेगी शहनाई लग्न की तैयारियां शुरू
इस साल खूब लग्न है, जिसको लेकर देसरी बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है।
वर्ष 2025 में 75 दिन शहनाई बजेगी। जनवरी माह में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है। खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे।
आचार्य चंदन ठाकुर, किशुन झा और शंभुनाथ ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2025 में सबसे ज्यादा विवाह मुहूर्त मई माह में है।
इस माह में 16 दिन विवाह के लिए है।
जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। इन माहों में भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे।
जबकि नवंबर में 13 व दिसंबर में तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त है।
उन्होंने बताया कि जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 व 30 को,
फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 को
मार्च में 1, 2, 6, 7 और 12,
अप्रैल में 14 और 30,
मई में 1, 5, 6, 8, 10, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29
इस वर्ष जनवरी माह में 10 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त है खरमास समाप्त होने के बाद 16 जनवरी से शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे भवनों की बुकिंग शुरु वहीं बाजार में ज्वेलरी के लिए लोग ऑर्डर देने पहुंचने लगे है। इसके साथ विवाह भवनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है।
आचार्य ने बताया कि उपनयन के लिए
3 फरवरी, 7 फरवरी,
2 मार्च 9 मार्च 10 मार्च,
अप्रैल 7 व 8,
मई में 2, 7, 8 व 29 को व
जून में 5 व छह को शुभ मुहूर्त है।
14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 व 28, जून में 2, 4, 5, 7 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 व दिसंबर में 4, 5 और और 8, नवंबर में 2, 3, 6, 8, 12, 6 को शहनाई बजेगी।
Jan 12 2025, 16:20