*राष्ट्रीय युवा दिवसको लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली*
सीतापुर- राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज से एक छात्र-छात्राओं की विशाल रैली नगर के विभिन्न मार्गों पर निकली गई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई के द्वारा परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पखवाड़ा के तहत आयोजित युवा शोभा यात्रा का शुभारंभ जुगुल किशोर गोविंद प्रसाद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज से होकर समापन प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय पर हुआ। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग का स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग ने कहा युवा भारत का भविष्य हैं सभी को देश सर्वोपरि रखते हुए भारत माता की अखंडता बनाए रखनी होगी। इस अवसर पर तहसील सह संयोजक नैमिष त्रिवेदी एवं नगर उपाध्यक्ष अतुल अवस्थी , नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सह मंत्री अभिजीत गौड़, नगर छात्रा प्रमुख कोमल जायसवाल, विकास वर्मा, विजय निगम, अनुराग मिश्रा, राजेंद्र श्रीवास्तव, अंकित शर्मा, आशुतोष मिश्र, आदित्य नाग, अभिनव मिश्र, अमित पाठक, मनीष पाठक सहित छात्र छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।
Jan 12 2025, 16:20