मिर्ज़ापुर: द्वैताद्वैत का अनुपम संसार पुस्तक का हुआ विमोचन
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में मिर्ज़ापुर की प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका डॉ. उषा कनक पाठक द्वारा रचित पुस्तक 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जगद्गुरु राम भद्राचार्य प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय व अध्यक्षता डॉ. श्यामनारायण तिवारी व विशिष्ट अतिथि डॉ. सच्चिदानंद पाठक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ शिशिर पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. उषा कनक पाठक रचित 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' सुगम भी है अगम भी है। अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ श्याम नारायण तिवारी ने कहा कि डॉ. उषा की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और कई प्रकाशनाधीन हैं। 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' हमें प्रकृति से जोड़ती है। विशिष्ट अतिथि डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा- द्वैताद्वैत का ज्ञान मोक्ष की ओर ले जाता है।कार्यक्रम समन्वयक सलिल पाण्डेय ने कहा आदिशक्ति की गूढ़ परिकल्पना को यह पुस्तक दिखाती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जवाहिर लाल दुबे 'प्रदीप' ने सरस्वती वंदना वंदना प्रस्तुत किया।
शिवांगी दूबे ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान सुनाया। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पाण्डेय ने किया। विजयशंकर पाठक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में रोहित त्रिपाठी, आनंद अमित, सलिल पांडेय, डॉ श्याम शंकर उपाध्याय, सुदामा प्रसाद, जवाहरलाल दुबे प्रदीप, अच्युतानंद शुक्ला व सगुफ्ता परवीन का अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश कुमार द्विवेदी, शुशील कुमार तिवारी, संजय सिंह, पूजा, शिवबली पाठक, शिवपूजन पाठक, रविशंकर ओझा, प्रियंका चतुर्वेदी, नलिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। अंत में आयोजक सौरभ पाठक ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
Jan 12 2025, 16:18