मिर्ज़ापुर: बदमाशों ने मंदिर के पुजारी पर बोला हमला हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किया वाराणसी रेफर, भक्तों में आक्रोश

मिर्ज़ापुर। जिले में बदमाशों दबंगो का खौफ कम नहीं हो रहा है। जिले में नए पुलिस कप्तान का आगमन होने के बाद भी अपराधों का सिलसिला जारी है। बीती रात जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव के शिव मंदिर में चार लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी को मार-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही लहंगपुर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गए हैं। दूसरी ओर घटना की ख़बर होते ही भक्तों में आक्रोश बढ़ने लगा है। उधर पुजारी की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत मुंशीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार दुबे पुत्र सनत कुमार दुबे गांव स्थित शिव मंदिर पर पुजारी के रूप में रहते हुए मंदिर की देखभाल के साथ पूजा अर्चना करते हैं। बीती रात लगभग 11 बजे चार की संख्या में पहुंचे लोगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिससे महेंद्र के सिर हाथ व पैर में गंभीर चोट आई है। परिजनों को जानकारी मिलने पर आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित महेंद्र कुमार दुबे के चचेरे भाई देवेन्द्र कुमार दुबे ने लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय को तहरीर देकर जांच पड़ताल करते हुए मारपीट करने वाले एक नामजद सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लहंगपुर विजय कुमार राय ने बताया कि मारपीट करने वाले एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

मिर्ज़ापुर: द्वैताद्वैत का अनुपम संसार पुस्तक का हुआ विमोचन

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में मिर्ज़ापुर की प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका डॉ. उषा कनक पाठक द्वारा रचित पुस्तक 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जगद्गुरु राम भद्राचार्य प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय व अध्यक्षता डॉ. श्यामनारायण तिवारी व विशिष्ट अतिथि डॉ. सच्चिदानंद पाठक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया।

मुख्य अतिथि डॉ शिशिर पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि डॉ. उषा कनक पाठक रचित 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' सुगम भी है अगम भी है। अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ श्याम नारायण तिवारी ने कहा कि डॉ. उषा की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और कई प्रकाशनाधीन हैं। 'द्वैताद्वैत का अनुपम संसार' हमें प्रकृति से जोड़ती है। विशिष्ट अतिथि डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा- द्वैताद्वैत का ज्ञान मोक्ष की ओर ले जाता है।कार्यक्रम समन्वयक सलिल पाण्डेय ने कहा आदिशक्ति की गूढ़ परिकल्पना को यह पुस्तक दिखाती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जवाहिर लाल दुबे 'प्रदीप' ने सरस्वती वंदना वंदना प्रस्तुत किया।

शिवांगी दूबे ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान सुनाया। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पाण्डेय ने किया। विजयशंकर पाठक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में रोहित त्रिपाठी, आनंद अमित, सलिल पांडेय, डॉ श्याम शंकर उपाध्याय, सुदामा प्रसाद, जवाहरलाल दुबे प्रदीप, अच्युतानंद शुक्ला व सगुफ्ता परवीन का अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश कुमार द्विवेदी, शुशील कुमार तिवारी, संजय सिंह, पूजा, शिवबली पाठक, शिवपूजन पाठक, रविशंकर ओझा, प्रियंका चतुर्वेदी, नलिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। अंत में आयोजक सौरभ पाठक ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

मिर्ज़ापुर: केक काटकर मनाया गया प्रियंका गांधी का जन्मदिन, दीर्घायु कि कांग्रेस ने नेताओं की कामना

मिर्जापुर । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी एवं सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने श्रीमती प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए युवाओं का आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी में सभी जाति और धर्म के लोग एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम करें। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि जनता की आवाज उठाने वाली श्रीमती प्रियंका गांधी को मां विंध्यवासिनी देवी से दीघार्यु होने की कामना करता हूं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अत्ताउल्लाह सिद्दीकी, पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति पप्पू, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, कपिल कुमार सोनकर, राकेश कुमार प्रजापति, सिराज अहमद इत्यादि उपस्थित रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर: सड़क किनारे अज्ञात की मिली लाश मची सनसनी, पहचान कराने में जुटी पुलिस*

मिर्ज़ापुर - जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे सरपतों के झुंड में एक व्यक्ति की लाश देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान ने लाश मिलने की फ़ौरन सूचना पुलिस को दी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा फोरलेन से लगे हुए बसही कला गांव संपर्क मार्ग पर हाईवे से चंद मीटर की दूरी पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। जिसे देखकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी है।

सुबह के समय जब स्थानीय लोग सड़क से गुजर रहे थे तो उन्हें हाईवे के पास संपर्क मार्ग पर एक शव दिखाई दिया। मामले की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान रहीस अहमद ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया है, लेकिन आसपास के किसी भी व्यक्ति द्वारा पहचान न होने पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी, लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने में जुट गई है।

मिर्ज़ापुर: दिनदहाड़े छत तोड़ने का महिला अधिवक्ता का आरोप, इलाकाई पुलिस नहीं सुन रही पुकार

मिर्ज़ापुर। एक ओर सरकार महिलाओं को पूरा अधिकार और सुरक्षा सम्मान देने की बात करती है वहीं एक महिला अधिवक्ता अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने और पुलिस चौकी का चक्कर काटने को विवश है। जहां सुनवाई न होने पर पीड़िता ने जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीड़िता कुमारी प्रीति चौहान पुत्री स्वर्गीय अवध बिहारी मिर्ज़ापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतहां मुहल्ले की निवासिनी हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है 27 दिसंबर 2024 सुबह जब वह और उनकी बहन आंगन में धूप ले रही थी तो उसी समय उनके विपक्षी बगल वाले भवन संख्या 925 से चढ़कर उनके भवन संख्या 926/1क के छत पर आ गये। भवन संऊ 926/1 क उनके नाम से तनहा नगर पालिका के इन्द्राज रजिस्टर में दर्ज है तथा मालिकाना हक भी उन्हें प्राप्त है और वह उसपर काबिज भी हैं। बावजूद इसके उनके विपक्षी उनके बारजे को रम्मा इत्यादि से ध्वस्त करने में लगे हुए थे जिसका जब विरोध करने पर वह लोग अशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। कहा ऐसे ही बारजे, छत तोड़ेंगे। तुम लोग मकान के गिरने से मर जाओं या घर छोड़कर भाग जाओं, हमें किसी का भी कोई डर नहीं है जो करना हो कर लो।

पीड़िता महिला अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि कचहरी आने के बाद विपक्षी लगातार उनके छत के बारजे को रम्मा से ध्वस्त करने व तोड़-फोड़ करने में लगे हुए हैं। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना होने के साथ ही उनका घर गिरने से या बारजा गिरने से कोई भी घटना, हानि या मृत्यु होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनके विपक्षियों की होगी।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि विपक्षीगण को अवैध रुप से उनके रहायशी मकान में तोड़-फोड़ करने से रोकने के साथ ही उनके जान माल की सुरक्षा करते हुए विपक्षीगण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए इलाकाई पुलिस को निर्देशित किया जाए।

सोशल आउटरीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलशाद सैफी का किया स्वागत


संभल।जिला कांग्रेस कार्यालय मोहम्मदपुर टांडा सम्भल पर आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विक्रम पाण्डेय द्वारा फिर से एक वार जोगीपुर निवासी दिलशाद सैफी को सोशल आउटरीच कांग्रेस का पुनः जिला अध्यक्ष सम्भल बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा एवं महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मीनू शर्मा ने किया।

स्वागत कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों की मजबूती के लिए जिला कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से मदद करने के लिए तैयार है आउटरीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलशाद सैफी ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा इस अवसर पर सुधीश शर्मा मौ आरिफ सत्तार हुसैन अरशद सैफी हासिम मलिक मौ आकिल पंकज शर्मा दीपक चौधरी पुलकित चौधरी आदि मौजूद रहे।

जिला मजिस्ट्रेट ने 24 अभियुक्तो को 06 माह के लिये किया प्रतिबन्धित


मीरजापुर 10 जनवरी 2025- जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपने न्यायालय में विभिन्न अपराधो में संलिप्त अभियुक्तो को दोषी ठहराते हुुये 24 अभियुक्तो के विरूद्ध आदेश पारित करते हुये 06 माह के लिये प्रतिबन्धित करने का आदेश दिया।

जिनको प्रतिबंधित किया गया है उनमें पवन कुमार उर्फ बरसाती पुत्र शिवनाथ थाना अहरौरा, बेलाल अली पुत्र मरहम थाना कोतवाली कटरा, रामलखन उर्फ नकहू पुत्र शिवनाथ थाना अहरौरा, आलोक सिंह पुत्र सुन्दर थाना चुनार, अरविन्द उर्फ पचई पुत्र मनका थाना चील्ह, शिव कुमार पुत्र मंगरू थाना चील्ह, समऊ बिन्द पुत्र मेवालाल थाना कोतवाली कटरा, चन्दन पुत्र कन्हैया लाल थाना कोतवाली, लव कुमार बिन्द पुत्र झन्ना लाल थाना कोतवाली कटरा, कुश कुमार पुत्र झन्ना लाल थाना कोतवाली कटरा, गुलाबधर पुत्र सुकई थाना चील्ह, सुरेश पुत्र कन्हैया थाना चील्ह, सुभाष पुत्र सुकई थाना चील्ह, छोटू उर्फ राजा पुत्र स्व0 शीतला थाना कोतवाली शहर, गोलू उर्फ कलीम पुत्र जहांगीर थाना अहरौरा, कल्लू शर्मा उर्फ चंचल पुत्र दीनानाथ थाना अदलहाट, अशीष जायसवाल पुत्र राजकुमार थाना कोतवाली देहात, पवन कुमार पुत्र दया सोनकर थाना पड़री, पंकज जायसवाल पुत्र गोपाल थाना जिगना, बंटी पुत्र अनवर थाना कोतवाली कटरा, तौफीक अहमद पुत्र सलीम अहमद थाना कोतवाली कटरा, मंजीत यादव पुत्र फूलचन्द थाना चील्ह, इरसाद खां पुत्र अलाउद्दीन थाना कोतवाली देहात एवं मनेन्द्र यादव पुत्र जीवन थाना चील्ह को 06 माह तक के लिये प्रतिबन्धित किया गया हैं।

जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुंचकर विभिन्न घाटो का किया निरीक्षण

मीरजापुर 09 जनवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंचकर पर्यटन विभाग के द्वारा दीवान घाट से मोती झील तक 1.5 किलोमीटर तक पाथवे निर्माण व लगभग 550 मीटर घाट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। स्थानीय अभियंता सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि मोती झील से पक्का घाट तक 700 मीटर पाथवे निर्माण व अखाड़ा घाट से पक्का घाट तक घाट 300 मीटर डेवलेपमेंट का कार्य कराया जा रहा हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने पक्का घाट, अखाड़ा घाट, बालू घाट एवं दीवान घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए खराब पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उनहोंने कहा कि घाटो के बन जाने से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, स्थानीय अभियंता सी0एण्ड0डी0एस0 तनवीर आला उपस्थित रहें

शिक्षामित्र अध्यापक हुआ साइबर ठगी का शिकार, सहयोगी अध्यापक बन उड़ाया 65 हजार

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। जिले के हलिया विकास खंड के हलिया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सगरा में तैनात शिक्षा मित्र साइबर ठगों के झांसे में आकर 65 हजार रुपए गंवा बैठे। जानकारी के मुताबिक हलिया कस्बा निवासी उमाशंकर ने साइबर क्राइम ब्रांच में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोबाइल पर सहयोगी अध्यापक बनकर राजेश गौड़ के नाम से फोन आया और तमाम परिचय देते हुए उसने बताया कि उनके लड़के का पैर फैक्चर हो गया है जिसे लेकर वह लखनऊ के एक अस्पताल में एडमिट हैं। डाक्टर के इलाज व दवा का पैसे देने के लिए उनके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं मैं आपके के मोबाइल एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहा हूं और आप एक-दूसरे नम्बर पर ₹65 हजार ट्रांसफर कर दिजिए जिससे मेरे बच्चे का इलाज हो सके। साइबर ठग ने 65 हजार रुपए का एक मैसेज पीड़ित शिक्षामित्र के मोबाइल एकाउंट में भेज दिया और शिक्षामित्र ने बगैर सोचे समझे ठग की मोबाइल एकाउंट में 65 हजार रुपए ट्रांसफर करने के बाद अपना पे एकाउंट चेक किए तो खाते में पैसे आए ही नहीं थे, जिसे देखकर पीड़ित के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह घबराकर इनकमिंग काल नम्बर पर बार बार फोन करने लगा। जिसके बाद साइबर ठग ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। मोबाइल स्वीच ऑफ होने के बाद ठगी का शिकार हुए शिक्षामित्र ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत कर कार्रवाई व पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए जरूरतमंद फरियादियों को वितरित किया कम्बल


मीरजापुर 09 जनवरी 2025- जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण व फरियादियों को न्याय दिलाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आने वाले जनता की समस्याओं को सुनकर, प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होने पीड़ितो की समस्याओं को समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि इनकी समस्याओं को सुनते हुये तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जरूरतमंद फरियादी- दुर्गावती देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, पार्वती देवी, अमुआ देवी, निरहू, गाटर को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किया।