*समाधान दिवस में पहुंचे दो फरियादी, एक का समाधान*

गोरखपुर- थाने में आयोजित वर्ष 2025 के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे खजनी के तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी एवं दिवस प्रभारी एसएसआई बलराम पाण्डेय की उपस्थिति में दो फरियादी अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं लेकर पेश हुए, जिनमें तहसीलदार के द्वारा एक मामले का मौके पर समाधान करा दिया गया।

वहीं दूसरे मामले में पैमाइश के लिये पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए उन्हें मौके पर पहुंच कर जांच करने तथा अगले थाना दिवस तक जांच आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। मौके पर राजस्व निरीक्षक गंगा प्रसाद मिश्रा, रामप्रकाश चौरसिया, सहित राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

*मंदिर की चला सफाई अभियान, सांसद रवि किशन और मेयर ने नौका विहार पर लगाई झाड़ू*

गोरखपुर- मैरियन फाउंडेशन के तत्वावधान में हाउस औफ मोज़ेक के संस्थापक और सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा तथा मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन ने बुड़िया माई मंदिर की सफाई अभियान को स्वयं झाड़ू लगाकर आगे बढ़ाया। इसके बाद सेंट पॉल स्कूल जो की शहर का पहला एस.डी.जी. अवेयर स्कूल हैके छात्रों ने पूरे रास्ते पर झाड़ू लगाई और आसपास फैली गंदगी को भी उठाया।

रवि किशन ने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की पहल की है और भारत के सभी नागरिकों ने इसे आगे बढ़ाया है, ठीक उसी तरह हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है। इसे देखते हुए इस जगह को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाना चाहिए। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्लास्टिक बहुत हानिकारक है। इस जगह पर रहने वाले जानवर प्लास्टिक खाकर मर जाते हैं। रवि किशन ने हाउस औफ मोज़ेक के संस्थापक और सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा तथा सेंट पॉल स्कूल के छात्रों और पूरे सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन टीम को भी धन्यवाद दिया। और इस जगह को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कोशिश की सराहना की। और कहा कि हम सभी मिलकर बुढ़िया माई मंदिर के 4 किलोमीटर के पूरे हिस्से को साफ करने का प्रण लेते है।

अंत में अमरीश चंद्र ने सांसद रवि किशन श्रीमती प्रीति चन्द्रा, हेड, जूनियर सेक्शन, सेन्ट पाॅल्स स्कूल, विवेक यादव, डी.एफ.ओ. गोरखपुर और सभी छात्रों, प्रबंधन कर्मचारियों और सभी उपस्थित महानुभावों को इस पहल में शामिल होने इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।

*जनांदोलन बना सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान, निजी क्षेत्र के चिकित्सक भी आगे आए*

गोरखपुर- जिले में चल रहा सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान जनांदोलन बनने लगा है। सरकारी क्षेत्र के साथ अब इस अभियान का हिस्सा निजी क्षेत्र भी बनेगा। शुक्रवार की देर रात तक निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के साथ इस अभियान के बारे में चर्चा की गई। मौका था टीबी नोटिफिकेशन और मैनेजमेंट संबंधित सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम का, जिसे डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने निजी क्षेत्र से अपील की कि वह अधिकाधिक टीबी मरीजों को खोजने में मददगार बनें। इस बीच, जिले के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना ने भी एक वीडियो संदेश के माध्यम से उच्च जोखिम समूह के लोगों से टीबी जांच की अपील की है। सौ दिन के अभियान में इस समूह के 9.50 लाख लोगों की टीबी जांच होनी है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जो समय से इलाज न करवाने पर फैलती है। दो सप्ताह से अधिक की खांसी, पसीने के साथ बुखार, तेजी से वजन गिरना आदि टीबी के लक्षण हैं। साठ वर्ष से अधिक के लोग, मधुमेह रोगी, शराब पीने व धुम्रपान करने वाले लोग, एचआईवी मरीज और अन्य सहरूग्णता वाले लोग टीबी के मरीज भी हो सकते हैं। ऐसे लोगों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में टीबी जांच आवश्यक है। जांच के बाद टीबी निकले तो डरने की आवश्यकता नहीं है, इस बीमारी का पूरा इलाज संभव है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कमार दूबे ने बताया कि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र समेत कई सामाजिक लोगों ने भी वीडियो अपील के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और पीडियाट्रिक एसोसिएशन के गोरखपुर चैप्टर की मदद से निजी क्षेत्र के कई दर्जन प्रतिष्ठित चिकित्सकों का संवेदीकरण किया गया है और उनकी तरफ से भी आश्वासन मिला है कि वह टीबी मरीज खोजने में मदद करेंगे।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, मयंक, अभयनंदन, डॉक्टर्स फॉर यू के राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे। पाथ संस्था की प्रतिनिधि डॉ सुचेता ने इस मौके पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में चिकित्सकों को जानकारी दी।

निक्षय मित्र बनने की अपील

सीएमओ ने निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से निक्षय मित्र बन टीबी मरीजों को गोद लेने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सक अपने यहां उच्च जोखिम समूह के अधिकाधिक लोगों की एक्स रे जांच कराएं। अगर टीबी का लक्षण है तो सीबीनॉट जांच के लिए जिला क्षय रोग केंद्र भेजें। निजी क्षेत्र के चिकित्सक मरीज से परामर्श शुल्क ले सकते हैं और साथ में अपने मरीजों को भी सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं दिलवा सकते हैं। ऐसे मरीजों को भी निक्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह की दर से इलाज चलने तक पोषण सहायता राशि दी जाती है। नोटिफिकेशन करने वाले चिकित्सक को 500 रुपये नया मरीज नोटिफाई करने पर, जबकि 500 रुपये मरीज के ठीक हो जाने पर दिये जाते हैं।

*मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 52 मोतियाबिंद के मरीज मिले, 285 लोगों का मुफ्त इलाज*

गोरखपुर- जिले के मशहूर नेत्र चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर वाई सिंह द्वारा मुफ्त एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला और तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने फीता काट कर किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सराहनीय कार्य है, अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। विधायक ने ग्रामप्रधानों और स्थानीय पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया।

शिविर में पहुंचे लोगों ने इस आयोजन के लिए संतोष तिवारी के योगदान की सराहना की, शिविर में विमलेश तिवारी, मंगलम भरतिया, उमेश दूबे, ऋषभ त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया।

इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में खजनी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देशन में आरबीएसके टीम के प्रभारी डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मरीजों का मुफ्त जांच और इलाज किया गया।

शिविर में पहुंचे कुल 285 लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं, इस दौरान 52 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित मिले। डॉक्टर वाई सिंह के द्वारा मोतियाबिंद के सभी मरीजों को उनके मुफ्त आॅपरेशन के लिए शहर के संगम आई हाॅस्पिटल में बुलाया गया। डॉक्टर वाई सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों के अभाव में मोतियाबिंद से पीड़ित गरीब तबके के लोग समय से अपना इलाज नहीं करा पाते आज शिविर में ऐसे सभी लोगों के मुफ्त आॅपरेशन और इलाज की व्यवस्था की गई।

इस दौरान उनवल के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट धीरज यादव, बृजेश सिंह, ज्ञानेंद्र राय, श्रद्धा त्रिपाठी, कृष्णा, दीपक, नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी, जगदंबा शुक्ला, अमित सिंह, सुमित सिंह, राहुल उर्फ संगम त्रिपाठी, अर्जुन जायसवाल, मयंक त्रिपाठी समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आमी नदी में अज्ञात युवक का शव मिला

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में बीती रात लिंक एक्सप्रेस-वे के पास आमी नदी के पानी में एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया है। मृत युवक का क्षत-विक्षत शव लगभग 4 दिन पुराना बताया गया। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सांसद रवि किशन शुक्ला को केंद्रीय सैनिक बोर्ड का सदस्य किया गया नामित

गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला को केंद्र सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें केंद्रीय सैनिक बोर्ड पर संसद सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस नामांकन के तहत उन्हें देश के सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करना होगा।

इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह सरकार का सांसद रवि किशन पर गहरा विश्वास और उनके कार्यों के प्रति सराहना को दर्शाता है। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि सांसद रवि किशन इस नई जिम्मेदारी को अपने बहुमूल्य समय और समर्पण के साथ निभाएंगे।

केंद्रीय सैनिक बोर्ड: एक परिचय

केंद्रीय सैनिक बोर्ड देश के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो उनके हितों की रक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में सहायक भूमिका निभाती है। इस बोर्ड में सांसद रवि किशन की नियुक्ति यह दर्शाती है कि उनकी अनुभव और प्रतिबद्धता को सरकार ने उचित महत्व दिया है।

सांसद रवि किशन पहले से निभा रहे अहम जिम्मेदारियां

सांसद रवि किशन शुक्ला पहले से ही कई महत्वपूर्ण समितियों और जिम्मेदारियों का हिस्सा हैं:

1. स्थायी समिति रक्षा:

- रक्षा नीति औरय योजनाओं की समीक्षा।

- सैनिकों के कल्याण और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सुझाव।

2. परामर्शदात्री समिति (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय):

- ऊर्जा संसाधनों के उपयोग और प्रबंधन पर परामर्श।

- मंत्रालय की योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव।

3. विशेष आमंत्रण:

- मौद्रिक नीति और बिजली क्षेत्र में सुझाव और मार्गदर्शन।

सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया

इस नामांकन पर सांसद रवि किशन ने कहा: "केंद्रीय सैनिक बोर्ड पर नामांकित होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह अवसर मुझे हमारे सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कुछ विशेष करने का मौका देगा। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।"

जनता और क्षेत्रीय प्रतिक्रिया गोरखपुर की जनता ने सांसद रवि किशन को बधाई दी और इसे क्षेत्र का गौरव बताया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सांसद रवि किशन के प्रयासों से गोरखपुर और देश दोनों का नाम रोशन हो रहा है।

सरकार का विश्वास, सांसद की प्रतिबद्धता सांसद रवि किशन का यह नामांकन दर्शाता है कि वे सरकार के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं। उनकी बहुआयामी भूमिका और सक्रियता ने न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे देश में उनकी छवि को और सशक्त बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसदीय कार्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।

गोरखपुर और देशवासियों की आशा है कि सांसद रवि किशन अपने इस नए दायित्व को भी उतनी ही जिम्मेदारी से निभाएंगे, जितनी उन्होंने अपनी अब तक की भूमिकाओं में निभाई है।*

गोरखपुर महोत्सव में सीआरसी द्वारा आयोजित हुई समावेशी खेल प्रतियोगिता

गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत आज सीआरसी गोरखपुर द्वारा समावेशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजन और सामान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दिव्यांगजन हेतु जहां गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा केंद्र में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर रेस प्रतियोगिता तथा बाल थ्रो प्रतियोगिता आयोजित हुई। वहीं सामान्य छात्रों हेतु पुरुष वर्ग में 100 मीटर और महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता तथा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ट्राई साइकिल रेस में राकेश कुमार ने प्रथम, रामनिवास ने द्वितीय तथा सोनू मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में श्री आदर्श सिंह प्रथम, नवीन सिंह द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में निधि प्रथम, सोनम यादव द्वितीय तथा वैदेही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस समावेशी खेल प्रतियोगिता में गोरखपुर के कैंपियरगंज, पीपीगंज, सहजनवा, उनवल तथा आसपास के सुदूरवर्ती क्षेत्र के दिव्यांगजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनके रुकने तथा भोजन आदि की व्यवस्था सीआरसी उपलब्ध कराई थी। इस प्रतियोगिता में ये दिव्यांगजन हर साल प्रतिभाग करते हैं और एक दिन पहले से आकर के विभिन्न प्रतियोगिताओं की सीआरसी में तैयारी करते हैं।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि यह समावेशी खेल प्रतियोगिता दिव्यांगजनों के साथ-साथ समाज के सामान्य जनों में भी उत्साह का संचरण करेगी ताकि वे अपने आस-पास रहने वाले दिव्यांगजनों को प्रेरित कर सकें। बता दें विगत कई सालों से सीआरसी गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करता रहा है और गोरखपुर महोत्सव स्थल पर नियमित अपने स्टॉल की प्रदर्शनी लगाता रहा है जहां पर सीआरसी में उपलब्ध दिव्यांगजनों हेतु सभी सेवाओं के बारे में बताया जाता है। सीआरसी गोरखपुर दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार का एक राज्य स्तरीय संसाधन केंद्र है जहां पर दिव्यांगजनों हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध है।

शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो चोर जेल भेजे गए

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के नंदापार तिराहे से बीते 6 जनवरी को दुकान का शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो युवकों को खजनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीते दिनों 6 जनवरी को नंदापार तिराहे पर स्थित ज्ञानमती इंटरप्राइजेज इन्वर्टर बैटरी की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर मंहगी बैटरी और नकद रूपए चुराने वाले और उसे खरीदने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने क्रमशः बरवार बंधे और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों की अभियुक्तों की शिनाख्त प्रह्लाद निषाद 32 वर्ष निवासी ग्राम बरवार थाना गीडा तथा श्याम राठौर 30 वर्ष निवासी सेक्टर-05 थाना गीडा के रूप में की गई।

चोरी की घटना में खजनी पुलिस ने वादी सुनील यादव की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 5/2025 में बीएनएस की धाराओं 331(4), 305(ए),317(2) के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक बलराम पांडेय एसआई शुभम सिंह तथा कांस्टेबल जितेंद्र यादव, राजेश यादव, विनीत यादव की टीम को सफलता मिली। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 53 ईएम 5460 बरामद किया।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

*आईजीआरएस मामलों के तहसील स्तरीय मूल्यांकन में खजनी नंबर वन*

खजनी गोरखपुर।भू राजस्व से संबंधित जन शिकायतों के त्वरित समाधान या संपत्ति संबंधी सेवाओं के डिजिटल प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए खजनी तहसील को उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बीते माह दिसंबर 2024 में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्शाए गए तहसील स्तरीय मूल्यांकन रिपोर्ट में इसे उजागर किया गया है। शासन की नजर में इस उपलब्धि का श्रेय उपजिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह की बेहतरीन कार्य कुशलता को माना जा रहा है। शासन द्वारा प्रदेश के 20 जनपदों में आईजीआरएस

(इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) पोर्टल अर्थात समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली की आॅनलाइन व्यवस्था की गई है। जिसमें लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन मंडलों का नाम शामिल है। उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अपने उत्तरदायित्व के प्रति सक्रियता और कार्यकुशलता की वजह से मूल्यांकन रिपोर्ट में सौ फीसदी अंक प्रदान किया गया है।

दरअसल आईजीआरएस यूपी के द्वारा आवासीय संपत्ति पंजीकरण, औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण, आॅनलाइन संपत्ति खोजें, संपत्तियों का विवरण आॅनलाइन, स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क का आॅनलाइन भुगतान, स्टाम्प ड्यूटी वापसी के लिए आवेदन, विवाह पंजीकरण और सत्यापन, बारह साला प्रमाणपत्र के लिए आवेदन और उसका सत्यापन, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति, ई स्टाम्प सत्यापन, नाम परिवर्तन, मानचित्र (नक्शा), दाखिल खारिज के लिए शुल्क विवरण आदि की सेवा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

देखा जाए तो विगत माह में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के मामलों में उप जिलाधिकारी के साथ ही तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी नायब तहसीलदारों, सब रजिस्ट्रार, राजस्व निरीक्षकों तथा तहसील के कर्मचारियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ जिससे खजनी तहसील को प्रदेश में नंबर वन का रैंक हासिल हुआ है।

इस संदर्भ में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि सभी मामलों में वे नियमित रूप से माॅनीटरिंग करते हुए अधिनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं। साथ ही तहसील में आयोजित होने वाली सभी मीटिंग में कर्मचारियों को पेश आने वाली समस्याओं पर भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया।

*खजनी कस्बे में मुफ्त नेत्र जांच शिविर 11 जनवरी को*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के पश्चिम स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मुफ्त एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन 11 जनवरी को सबेरे 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया है। जिले के मशहूर नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर वाई सिंह के द्वारा शिविर में आने वाले सभी मरीजों की मुफ्त नेत्र जांच के साथ ही दवाएं भी दी जाएंगी।