*मंदिर की चला सफाई अभियान, सांसद रवि किशन और मेयर ने नौका विहार पर लगाई झाड़ू*
गोरखपुर- मैरियन फाउंडेशन के तत्वावधान में हाउस औफ मोज़ेक के संस्थापक और सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा तथा मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन ने बुड़िया माई मंदिर की सफाई अभियान को स्वयं झाड़ू लगाकर आगे बढ़ाया। इसके बाद सेंट पॉल स्कूल जो की शहर का पहला एस.डी.जी. अवेयर स्कूल हैके छात्रों ने पूरे रास्ते पर झाड़ू लगाई और आसपास फैली गंदगी को भी उठाया।
रवि किशन ने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की पहल की है और भारत के सभी नागरिकों ने इसे आगे बढ़ाया है, ठीक उसी तरह हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है। इसे देखते हुए इस जगह को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाना चाहिए। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्लास्टिक बहुत हानिकारक है। इस जगह पर रहने वाले जानवर प्लास्टिक खाकर मर जाते हैं। रवि किशन ने हाउस औफ मोज़ेक के संस्थापक और सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा तथा सेंट पॉल स्कूल के छात्रों और पूरे सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन टीम को भी धन्यवाद दिया। और इस जगह को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कोशिश की सराहना की। और कहा कि हम सभी मिलकर बुढ़िया माई मंदिर के 4 किलोमीटर के पूरे हिस्से को साफ करने का प्रण लेते है।
अंत में अमरीश चंद्र ने सांसद रवि किशन श्रीमती प्रीति चन्द्रा, हेड, जूनियर सेक्शन, सेन्ट पाॅल्स स्कूल, विवेक यादव, डी.एफ.ओ. गोरखपुर और सभी छात्रों, प्रबंधन कर्मचारियों और सभी उपस्थित महानुभावों को इस पहल में शामिल होने इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।
Jan 11 2025, 19:10