पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग की मांग, खिचड़ी भोज में केन्द्र और राज्य कार्मिक एकजुट दिखें कर्मचारी
लखनऊ। पुरानी पेंशन के लिए लगातार लम्बे अरसे से संघर्ष कर रही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में केन्द्र एवं राज्य कार्मिकों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग गठन पर जोर देते हुए केन्द्र सरकार से आठवें वेतन आयोग के तत्काल गठन, कार्मिकों की पेंशन मामले में संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर गजट जारी करने की मांग रखी।

खिचड़ी भोज के मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव कामरेड़ शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन को लेकर पीएम एवं वित्त मंत्री के साथ हुई। अब तक की वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि पेंशन मामले में कर्मचारी हित सर्वोपरि के आधार पर बातचीत करते हुए सुझाव दिये गए है। गजट आने के बाद अगर सुझाव को शामिल नही किया जाएगा तो एक सांझा आन्दोलन की घोषणा कर दी जाएगी।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस  खिचड़ी भोज कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने किया। इं. हरिकिशोर तिवारी अपने सम्बोधन में कहा कि पुरानी पेंशन और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर परिषद वेट एण्ड वॉच की स्थिति में जैसे ही आठवें वेतन आयोग का गठन और पेंशन गजट जारी होगा उसका अध्ययन करने के बाद केन्द और राज्य सरकार के कार्मिक मिलकर सांझा राष्ट्रीय आन्दोलन घोषित करेगें। खिचड़ी भोज पूर्व आम सभा में आयकर में 80 सी के तह्त कटौती की सीमा बढ़ाने  की मांग इस आधार पर रखी गई कि यह कटौती दस वर्षो से विधमान है। मानक कटौती की सीमा डेढ़ लाख किये जाने की मांग भी रखी गई।


डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रागण में आयोजित खिचड़ी भोज संग गोल मेज बैठक में रेलवे के कामरेड. आर.के. पाण्डेय, पासपोर्ट से संजय वर्मा, आकाशवाणी से प्रमोद वर्मा, इनकम टैक्स रवीद्र सिंह, दूरदर्शन से एसबी सिंह, पोस्टल से एस.बी. यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के सुशील पाण्डेय, कलेक्ट्रेट मिनीस्टिीयल एसोसिएशन के सुशील त्रिपाठी,आल इण्डिया ड्राइवर्स फेडरेशन से रमेश सिंह, इं. अमरनाथ, आईएन त्रिपाठी, इं. शिवशंकर दूबे, इं. केडी ़िद्ववेदी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ इं. एच.एन. मिश्रा, इं. जी..एन. सिंह,इं. एस.पी. मिश्रा, परिषद के प्रेम कुमार सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ से रामराज दुबे, सुरेश सिंह यादव, विद्युत अभियंता संघ से जे.बी. पटेल, लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल से पद्मनाथ त्रिवेदी, हेमन्त गुर्जर, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशरण मिश्रा, योगेश त्यागी, सिंचाई से विनोद कुमार पाण्डेय, विशिष्ट बीटीसी संतोष तिवारी, अनुज शुक्ला, शशि प्रभा, चालक महासंघ रिजवान अहमद, सेतु निगम से इं.श्रीप्रकाश गुप्ता, इं. दिवाकर गौतम, संतोष श्रीवास्तव, इं. दिवाकर राय, श्रवण कुमार यादव, राजेश वर्मा, अमिता त्रिपाठी, रूपा तिवारी, दीपक उपाध्याय, राजेश सिंह, अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र तिवारी, विवेक कुमार, राजकरण पटेल, मनोज श्रीवास्तव, इं. विनोद गौतम, इं. एस.के. त्रिपाठी, इं. राघवेन्द्र गुप्ता, लेखपाल संघ से सुजीत कुमार, रामसुरेश लोक निर्माण विभाग सहित दर्जनों संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।
स्वामी विवेकानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी
लखनऊ। मानव सेवा समिति की ओर आयोजित स्वामी विवेकानंद जी की 163 में जन्मशताब्दी के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी स्टार्टअप इंडिया में मुख्य अतिथि के तौर पर महाराज मुक्तानाथानन्द अध्यक्ष श्री रामकृष्ण मठ विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिलीप अग्निहोत्री राज्य सूचना आयुक्त, मुरलीधर आहूजा व अन्य सम्मानजन आप सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ में सम्मिलित हुए।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार व संस्था के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर वी रामकृष्ण मठ द्वारा पुस्तकों का विवरण किया गया। महिलाओं द्वारा स्टार्टअप इंडिया स्टॉल लगाकर जागरूकता का उद्देश्य से युवाओं को अवगत कराया। रोहित अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर स्वास्थ्य शिविर मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा लगाया गया। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं का निर्वाण कर रहे हैं और रोजगार के समूचे अवसर युवाओं तक पहुंचाने का काम बखूबी किया जा रहा है। उसी कड़ी में मानव सेवा आदर्श समिति युवाओं को जागरूक करने का संकल्प करके स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन कर रही है।

संस्था के संरक्षक पीके घोष ने कहा कि हर वर्ष की भांति संस्था इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर युवाओं से जुड़ने व उनमें जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 'विश्वविद्यालय दिवस'
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 10 जनवरी को 'विश्वविद्यालय दिवस' धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर सेंटर फॉर स्टडी ऑफ सोशल सिस्टम, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. विवेक कुमार, राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. एस.के. भटनागर, बीबीएयू के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. आर.बी.राम, कुलसचिव प्रो. यूवी किरण एवं आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम आयोजन सचिव प्रो. शशि कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। साथ ही ‌कैप्टन. (डॉ.) राजश्री ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों के हाथों विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फिजिकल एंड डिसीजन साइंस के संकायाध्यक्ष प्रो. बाल चंद्र यादव द्वारा लिखित पुस्तक 'कॉम्प्लेक्स एंड कम्पोसाइट मेटल ऑक्साइड्स फॉर गैस, वीओसी एंड ह्यूमिडिटी सेंसर्स' का विमोचन किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस. के. द्विवेदी ने विश्वविद्यालय दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शैशवावस्था से‌ होकर 28 वर्ष पूर्ण कर चुका है, जिसमें अनंत शक्तियां समाहित है। चाहे विद्यार्थी हो या शिक्षक व गैर शिक्षण कर्मचारी, विश्वविद्यालय की उन्नति हेतु सभी की कर्तव्यनिष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता एवं सेवाभाव के कदम सराहनीय है। इसके अतिरिक्त कुलपति ने श्री बैजनाथ रावत से अनुसूचित जाति और जनजाति विद्यार्थियों के लिए पुरुष एवं महिला छात्रावास और छात्र गतिविधि केंद्र के समक्ष श्री बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा की स्थापना करवाने में सहयोग का निवेदन किया। उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत ने चर्चा के दौरान कहा कि समाज को एक प्रकार का नया संविधान लिखने की जरूरत है, जिसमें युवा पीढ़ी को संस्कार, आदर्शों एवं मूल्यों के आधार पर कार्य करने को प्रेरित किया जाये। क्योंकि नौजवानों से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है और यह परिवर्तन वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज की युवाशक्ति को महापुरुषों को अपना आदर्श बनाना चाहिए, जिससे सभी के लिए सुरक्षित एवं समृद्ध समाज का निर्माण हो सके।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि हमें अम्बेडकर जी के दो व्यक्तित्वों एक्टिविस्ट अम्बेडकर एवं एकेडमिशियन अम्बेडकर को गंभीरता से पढ़ना चाहिए। विद्यार्थी होने के नाते हमें एकेडमिक अम्बेडकर के व्यक्तित्व शिकायत करने की जगह चुनौतियों का सामना करना सीखना चाहिए। इसके अतिरिक्त इन्होंने बाबासाहेब के शैक्षणिक जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 1050 से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये। यह टैबलेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद योजना के तहत वितरित किये गये थे, जिसका मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हाईटेक शिक्षा से जोड़ना है।कार्यक्रम के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेन्द्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एम.पी. सिंह, आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम चंद्रा, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।
मटियारी चौराहे पर मनाया गया बीकेटी विधायक का जन्मदिन
लखनऊ। भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के जन्मदिन पर बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्रामीण सुनील सिंह सूरज और मंडल मंत्री विशाल गुप्ता की अगवाई में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चिनहट मटियारी चौराहे पर केक काटकर योगेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, हंसलाल सिंह, जितेंद्र रावत, ज्ञानेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष गुरशरण मौर्य, सुमन तिवारी, राजेश अवस्थी, शीलू सिंह, रितु कश्यप, सौरभ शुक्ला, किरण प्रधान, ताराचंद रावत, रणजीत राजपूत, मन्नू सिंह, मनीषा, प्रतिमा सिंह पार्षद पति हरीश अवस्थी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । जन्मदिन के अवसर पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार आम लोगों की समस्याओं का बेहतर ध्यान रख रही है खाद्यान्न वितरण आयुष्मान कार्ड बिजली व्यवस्था और ठंड में गरीबों के लिए कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ जिन लोगों को नहीं मिल रहा है। वह लोग उनसे खुद संपर्क करके योजनाओं से जुड़ सकते हैं और जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। निवर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज ने कहां की वर्तमान विधायक योगेश शुक्ला जन समस्याओं को लेकर लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनकी अगवाई में कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में जुटे हुए हैं।
कंबल वितरण के साथ मनाया गया बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला का जन्मदिन, जिला संयोजक भाजपा विनोद सिंह की अगवाई में बांटा गया कंबल
लखनऊ। बुधवार को भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के जन्मदिन के अवसर पर जिला प्रशासन और जिला संयोजक भाजपा विनोद सिंह की अगुवाई में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कंबल वितरण के दौरान जिला प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। कंबल वितरित करने के बाद बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला की मौजूदगी में विनोद सिंह ने केक काटकर योगेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया। इस दौरान लेखपाल भूपेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार, एयरटेल के अधिकारी शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कंबल वितरण के दौरान विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि किसी गरीब को मोदी योगी की सरकार में कोई भी परेशानी या समस्या नहीं आएगी, यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह खुद ही दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर करीब 1000 लोगों को कंबल वितरित किया गया।
इम्युनिटी को बढ़ाने को लेकर डाबर च्यवनप्राश ने बच्चों को किया जागरूक बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पल्टन छावनी में आयोजित किया विशेष जागरूकता सत्र
लखनऊ। सर्दी का मौसम किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन जब इस सर्दी में खांसी, जुकाम एवं श्वांस संबंधी बीमारियाँ हो जायें तो सर्दी का मजा फीका पड़ जाता है। आमतौर पर ये बीमारियाँ तापमान में होने वाले बड़े बदलाव एवं बदलते मौसम में किसी भी व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के कम हो जाने के कारण होती हैं। ऐसे में हजारों वर्षों से प्रसिद्ध, लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा सफलतापूर्वक आजमाया हुआ आयुर्वेदिक उत्पाद च्यवनप्रास काफी राहत देता है। डाबर च्यवनप्राश का सेवन न केवल हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर हमें इस सीजन में प्रायः होने वाली खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों से बचाता है बल्कि हमारे शरीर के अनेक अंगों की क्रियाओं को अच्छा करता हुआ शरीर को बलशाली भी बनाता है। डाबर का प्रमुख हेल्थकेयर ब्रांड डाबर च्यवनप्राश ने आज देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक मेगा जागरूकता पहल की शुरूआत की घोषणा की। इस पहल के तहत, प्रमुख डॉक्टर के साथ मिलकर डाबर च्यवनप्राश ने परिवर्तनशील मौसम, सामान्य बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली बनाने की आवश्यकता पर तीन सौ बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रतिरक्षा सत्र बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पल्टन छावनी शाखा, सेक्टर-ए, सीतापुर रोड योजना में एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाबर इंडिया के दिनेश कुमार, डा. ए.के. पाण्डेय, आयुर्वेद फिजिशियन, श्री एच.एन. जायसवाल, प्रबन्ध निदेशक बाल निकुंज, श्रीमती रश्मि शुक्ला प्रधानाचार्या, पंकज तिवारी - समाजसेवी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इस सत्र का उद्देश्य सर्दियों में बीमारी से लड़ने के लिए बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करना था। बच्चों को बुनियादी स्वच्छता और पौष्टिक आहार के माध्यम से अपनी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के तरीकों में भी शिक्षित किया गया। डाबर इंडिया लिमिटेड के श्री राजीव जॉन, मार्केटिंग हैड, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा डाबर च्यवनप्राश 100 से अधिक वर्षों से हर भारतीय को सबसे मजबूत प्रतिरक्षा प्राप्त करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल इस प्रतिबद्धता की दिशा में एक छलांग है। हम शीत लहर के बारे में चिंतित हैं जो हर साल कई जान ले लेती है। इस पहल के माध्यम से, हम इन बच्चों को च्यवनप्राश प्रदान करने के अलावा प्रतिरक्षा के महत्व को उजागर करके वंचित बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे। डॉ, पाण्डेय ने कहा मौसम परिवर्तन के चक्रों के दौरान अचानक तापमान परिवर्तन होता है, जो खांसी, ठंड और फ्लू जैसे संक्रमण और बीमारियों का कारण है। सर्दी और खांसी, श्वसन समस्याओं, अल्प प्रतिरक्षा जैसी बीमारियों से लड़ने का एक प्रभावी तरीका प्रतिरक्षा में वृद्धि है। डाबर च्यवनप्राश हमारी अंदरूनी प्रतिरक्षा आवश्यकताओं को बढ़ाने का एक प्रभावी समाधान है। इस अभियान के तहत, डाबर च्यवनप्राश भारत के 22 शहरों आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, उदयपुर, जयपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, गया, इंदौर, रायपुर, पुणे, औरंगाबाद, रांची, बेंगलुरु, मुंबई, नासिक, नागपुर, ग्वालियर और चंडीगढ़ के अग्रणी गैर सरकारी संगठनों के साथ हाथ मिला चुके हैं। च्यवनप्राश लगभग 3000 वर्ष पुरानी प्रसिद्ध आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन है, जो प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयोग किया जाता है और खांसी और सर्दी जैसे दैनिक संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोध प्रदान करता है। डाबर च्यवनप्राश का मुख्य घटक अमला है जो प्रतिरक्षा वर्धक गुणों के लिए जाना जाता है। गुडुची, पिपाली, शतावरी, विदरिकंद, हरितकी, कंटकारी, ककादाशीनी, भुम्यामाकी, वसाका, पुष्करमुल, प्रिशिपिपर्नी, शालपर्नी आदि जैसे अन्य तत्व सामान्य संक्रमण और श्वसन तंत्र की एलर्जी को कम करने में मदद करते हैं। डाबर च्यवनप्राश इन जड़ी बूटियों और अवयवों का सही मिश्रण है जो सर्दियों के मौसम में बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिरोधक शक्ति प्रदान करता है।
अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ में हुई क्षेत्र की पहली रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी
लखनऊ। अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने क्षेत्र की पहली सफल रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह ऐतिहासिक रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी सर्जरी गंभीर मोटापे से पीड़ित 38 वर्षीय एक मरीज पर की गई। सर्जरी का नेतृत्व डॉ. अंकुर सक्सेना, डायरेक्टर, रोबोटिक, मिनिमल एक्सेस एंड बैरियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ किया।

मरीज का वजन 100 किलोग्राम से अधिक था और उसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं थीं। इन स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के लिए उसे रोबोटिक प्रक्रिया से उपचार दिया गया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी वजन घटाने में काफी मदद करती है, और इससे मधुमेह को रिवर्स करने और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी सर्जरी से मधुमेह को रिवर्स करने की दर 90-95 फीसदी तक होती है, जबकि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने की दर 80-85फीसदी तक हो सकती है। मरीज ने सर्जरी के 15 दिनों में ही 10 किलोग्राम वजन घटा लिया है। अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के एमडी और सीईओ, डॉ. मयंक सोमानी ने रोबोटिक तकनीक के फायदों पर जोर देते हुए कहा, "यह तकनीक सर्जरी के लिए आवश्यक सटीकता सुनिश्चित करती है, ऑपरेशन के बाद का दर्द कम करती है और ठीक होने का समय कम हो जाता है। यह गॉलब्लैडर सर्जरी के समान सुरक्षित है लेकिन अफसोस की बात है कि इस तरह के उपचारों के बारे में इस क्षेत्र में जागरूकता कम है। दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में यह सर्जरी सामान्य है, लेकिन लखनऊ में यह कम उपयोग होती है, क्योंकि लोगों के बीच इसके बारे में गलतफहमियां और जागरूकता की कमी है।" डॉ. सक्सेना ने वजन घटाने के अलावा सर्जरी के अन्य स्वास्थ्य लाभों पर भी प्रकाश डाला: "यह मोटापे से संबंधित समस्याओं जैसे जोड़ों का दर्द, सांस लेने में कठिनाई, बांझपन, पीसीओएस और कुछ प्रकार के कैंसर के जोखिम को कम करती है।" फायदेमंद होने के बावजूद, उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में बैरियाट्रिक सर्जरी करवाने की दर कम है और केवल 10 फीसदी मरीज ही इस उपचार का चयन करते हैं।

डॉ. सोमानी ने कहा, "यह सर्जरी उन लोगों के लिए जीवन रक्षक है जो मोटापे और संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं। हम रोबोटिक तकनीक के माध्यम से इस प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित और लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए सुलभ बनाने का लक्ष्य रखते हैं।" अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल मरीजों को उन्नत इलाज प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और मरीजों को रोबोटिक सर्जरी और बैरियाट्रिक सर्जरी जैसे समाधान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि वे अपनी जीवन जीने की शैली की गुणवत्ता में सुधार ला सकें।
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी एवं महामना मालवीय की मनायी गयी जयंती
लखनऊ। महामना मालवीय मिशन द्वारा मालवीय जी की 163वीं जयंती एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती का आयोजन किया गया। मालवीय मिशन, लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा० ए.के. त्रिपाठी पूर्व निदेशक, डा राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महामना मालवीय मिशन का उद्देश्य शिक्षा, सेवा तथा संस्कृति की रक्षा करना है जिसके लिए संस्था पूरी तरह कटिबद्ध है।

इस अवसर पर मिशन के संरक्षक प्रभु नारायण ने गीता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह हमें योग और कर्म करने का रास्ता दिखाती है। मालवीय मिशन इसी संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। मालवीय मिशन, लखनऊ शाखा के महासचिव देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला ने महामना के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्थापित मालवीय मिशन का परिचय एवं गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मालवीय मिशन महामना के बताए रास्तों के अनुरूप सेवा, शिक्षा और संस्कार को विकसित करने हेतु संकल्पित है और तद्नुसार उन क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इस अवसर पर महामना पं० मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आर०डी० एस० ओ० ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि महामना बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, संस्कार, पत्रकारिता, वकालत तथा राजनीति सहित अनेकानेक क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी और आदर्श प्रस्तुत किए। उनके उजस्वी भाषण को सुन कर अंग्रेजो ने उनके सिल्वर टंग औरेटर अर्थात हिंदी में कौस्तुभ कहा था, उन्होंने जो संकल्प लिया उसे पूर्ण कर दिखाया इसी लिए उनके महामना कहते हैं। उन्होंने मालवीय मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएँ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आज हर व्यक्ति को राष्ट्र के विषय में जरूर सोचना चाहिए क्योंकि कोई भी राष्ट्र तभी आगे बढ़ सकता है जब उसके नागरिकों के अन्दर राष्ट्रवाद की भावना कूट-कूट कर भरी हो। इस अवसर पर मालवीय मिशन की वार्षिक पत्रिका 'जागृति के "महामना और आधुनिक भारत" का विमोचन भी हुआ। इस अवसर पर मिशन द्वारा संचालित महामना मालवीय विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश कुमार, आनंद कृष्ण ओझा ,आर एन वर्मा, देवेंद्र अस्थाना,वीपी श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, सुधाकर, रजनीश कुमार एवं अभिषेक दुबे आदि रहे।
स्वास्थ्य सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग व कम्बल वितरण अभियान के तहत नेत्र जाँच शिविर में बुजुर्गों महिलाओं की हुई नेत्र जांच : ममता चैरिटेबल ट्रस्ट
लखनऊ। स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर में बुजुर्गों महिलाओं की नेत्र जांच आज दिनांक 29/12/2024 ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान में मिधानी द्वारा प्रायोजित अटल बारात घर ग्वारी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गयाI

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नेत्र सहायक की सहायता से सैकड़ों बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबो के नेत्र की जांच किया गयाI ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि इसी स्थान में विशाल स्वास्थ्य सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान का आयोजन किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य जन- जागरुकता, चिकित्सा शिविर,दिव्याग ट्राई साइकिल,स्टिक,कान की मशीन आदि सहित प्राथमिक दवाइयों का वितरण किया जाना है! उसी क्रम में आज हुए नेत्र जाँच के व्यक्तियों /जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाना है, मुख्य ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट विगत 5 वर्षो से निरन्तर नर सेवा को नारायण सेवा मानकर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज, गरीब, जरूरतमंदों के लिए सेवा समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्प है,उसी श्रंखला में इस वर्ष भी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है। ममता ट्रस्ट के एडवोकेट राजेश मिश्रा ने सहयोगियों एवं जरूरतमंदों का हौसला बढ़ाते हुए सबका आभार व्यक्त किया! इस मौके पर कार्यक्रम के सफ़ल संचालन में राम कृष्ण यादव पूर्व पार्षद दल नेता राममूर्ति मिश्रा अवधेश कुमार यादव अर्पित कुमार रावत रविंद्र कुमार अरविंद यादव प्रदीप कुमार आकाश कुमार देशराज यादव अशोक गुप्ता ने किया।
भारत का हिंदू करें पुकार हिंदू राष्ट्र करें सरकार के नारे के साथ दूसरी सनातन धर्म यात्रा चिनहट से अयोध्या धाम के लिए रवाना
लखनऊ। भारत का हिंदू करे पुकार, हिंदू राष्ट्र करे सरकार के नारे के साथ बुधवार को लखनऊ चिनहट स्थित छोहरिया माता मंदिर से द्वितीय सनातन धर्म यात्रा रामधुन से शुरू हुई। यात्रा को भगवा झंडा लहराकर उत्तर प्रदेश भाजपा महामंत्री व एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला व विधायक बीकेटी योगेश  शुक्ला ने शुरुआत की। राम भक्तों की पैदल यात्रा को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि मां सिद्धिदात्री छोहरिया माता शक्तिपीठ के महंत लाला बाबा के द्वारा किए जा रहे सनातनी प्रयास को सनातन धर्म के लिए वायु प्राण कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रयास सनातन धर्म के मानने वालों को करना चाहिए। लाला बाबा द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए वह हमेशा उनके साथ हैं। धर्म यात्रा के दौरान मां सिद्धिदात्री चौहरिया माता मंदिर शक्तिपीठ के संरक्षक शैलेंद्र पांडे उर्फ शैलू, राम प्रधान उत्तर धोना संदीप सिंह उर्फ रिंकू,  विनोद सिंह, विनोद यादव, यादवेंद्र सिंह गब्बर लवलेश सिंह राजेश सिंह अनूप सिंह रामनरेश यादव, अरविंद यादव,  ग्राम प्रधान धावां भैरव सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव के भाई शैलेंद्र सिंह यादव समेत सैकड़ो की संख्या में राम भक्त शामिल रहे। यात्रा के मौके पर राम भक्तों का जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। पहला स्वागत लखनऊ स्थित तिवारीगंज में समाज सेवी शिव कुमार सिंह ने राम भक्तों का स्वागत किया। इसके अलावा अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अनोरा कला चौराहे पर अरविंद यादव ने राम भक्तों की सेवा की। इसके बाद यात्रा बाराबंकी के लिए रवाना हो गई बाराबंकी नए बस स्टॉप के पास फिर से राम भक्तों का स्वागत अभिनंदन बाराबंकी वीडियो ने फूल माला के साथ किया।