मिर्ज़ापुर: दिनदहाड़े छत तोड़ने का महिला अधिवक्ता का आरोप, इलाकाई पुलिस नहीं सुन रही पुकार
मिर्ज़ापुर। एक ओर सरकार महिलाओं को पूरा अधिकार और सुरक्षा सम्मान देने की बात करती है वहीं एक महिला अधिवक्ता अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने और पुलिस चौकी का चक्कर काटने को विवश है। जहां सुनवाई न होने पर पीड़िता ने जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़िता कुमारी प्रीति चौहान पुत्री स्वर्गीय अवध बिहारी मिर्ज़ापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतहां मुहल्ले की निवासिनी हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है 27 दिसंबर 2024 सुबह जब वह और उनकी बहन आंगन में धूप ले रही थी तो उसी समय उनके विपक्षी बगल वाले भवन संख्या 925 से चढ़कर उनके भवन संख्या 926/1क के छत पर आ गये। भवन संऊ 926/1 क उनके नाम से तनहा नगर पालिका के इन्द्राज रजिस्टर में दर्ज है तथा मालिकाना हक भी उन्हें प्राप्त है और वह उसपर काबिज भी हैं। बावजूद इसके उनके विपक्षी उनके बारजे को रम्मा इत्यादि से ध्वस्त करने में लगे हुए थे जिसका जब विरोध करने पर वह लोग अशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। कहा ऐसे ही बारजे, छत तोड़ेंगे। तुम लोग मकान के गिरने से मर जाओं या घर छोड़कर भाग जाओं, हमें किसी का भी कोई डर नहीं है जो करना हो कर लो।
पीड़िता महिला अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि कचहरी आने के बाद विपक्षी लगातार उनके छत के बारजे को रम्मा से ध्वस्त करने व तोड़-फोड़ करने में लगे हुए हैं। जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना होने के साथ ही उनका घर गिरने से या बारजा गिरने से कोई भी घटना, हानि या मृत्यु होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनके विपक्षियों की होगी।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि विपक्षीगण को अवैध रुप से उनके रहायशी मकान में तोड़-फोड़ करने से रोकने के साथ ही उनके जान माल की सुरक्षा करते हुए विपक्षीगण के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए इलाकाई पुलिस को निर्देशित किया जाए।
Jan 11 2025, 11:21