बाइक की टंकी में शराब, पेट्रोल का अलग जुगाड़
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुक नहीं रही, तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे शराब माफिया
कभी कोड वर्ड के द्वारा तो कभी घर में बेड के नीचे तहखाना बनाकर, कभी चार पहिया, कभी दो पहिया और कभी नाव पर शराब तस्करी के मामले वैशाली जिले में सामने आते रहे हैं। ट्रकों में अलग केबिन बनाकर शराब तस्करी की तकनीक अब पुरानी हो चुकी है। बिहार में शराब बंदी को करीब आठ वर्ष हो गए हैं।
लेकिन शराब तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना कर शराब माफिया तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।कर रहे हैं। बुधवार टोमौटे कैचअप जैसे पाउच में शराब की तरस्करी का मामला पकड़ा गया था, वहीं गुरूवार को गंगा ब्रिज पुलिस ने बाईक की टंकी में देसी शराब भरकर ले जाते एक व्यक्ति को दबोचा
प्रस्तुत हैं रिपोर्ट
बिहार में वैसे तो पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्कर अजीबो-गरीब हथकंडे अपनाकर शराब तस्करी में जुटे हैं। गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने शराब की तस्करी में लगे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बाइक की पेट्रोल टंकी में देसी शराब भरकर और सीट के पास बोतल में पेट्रोल रखकर बाइक चलाकर आराम से ग्राहक के पास देसी शराब परोस रहे थे।
गंगाब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दीवानटोक से नवादा खुर्द जाने वाली रोड पर बुधवार की देररात करीब 12 बजे बाइक से शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने दीवानटोक से नवादा खुर्द जाने वाली रोड पर वाहन जांच अभियान चलाया तो पुलिस ने देखा कि दीवान टोंक से तेजी से दो बाइक आ रही है। पुलिस को देखते ही बाइक सवार दो लोग बाइक छोड़कर भागने लगे।
पुलिस बल ने एक को पकड़ा लिया। पुलिस को बाइक पर जूट की थैले में लोड लगभग 71 लीटर देसी शराब मिला वहीं पुलिस ने दूसरे बाइक सवार दो व्यक्ति से पूछताछ किया हालांकि किसी ने कुछ नहीं बताया।
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछा तो शराब तस्कर ने जो बातें बताई उसे जानकर पुलिस दंग रह गई। शराब तस्कर ने बताया कि पेट्रोल टंकी में देसी शराब भरकर शराब की तस्करी करता था। वहीं सीट के पास बोतल में पेट्रोल भरकर गाड़ी चलाता था। जिससे वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर आराम से देसी शराब का व्यापार करता था।
पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीनों
तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों शराब तस्कर गंगाब्रिज थाने के मुड़वा चौक दीवान टोक निवासी रामजी राय, पिता लाल बहादुर राय, विकास कुमार पिता नागेंद्र राय, मंजय कुमार पिता उपेंद्र दास बताया गया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने प्राथमिक दर्जकर गुरुवार को तीनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया।
गंगाब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना
के आधार पर बुधवार की देर रात दो बाइक से 83 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बाइक की टंकी में शराब रखकर शराब की तस्करी की जा रही है।
बाइक में तेल डालने के लिए अलग से बोतल लगाया गया है। हम लोग इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि कौन मिस्त्री है। - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ,
दुस्साहस पूर्ण शराबबंदी के बाद भी तस्करी कर रहे केस
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुक नहीं रही है। मद्य निषेध एवं महुआ पुलिस ने बलिगांव थाना क्षेत्र के अगरैल खुर्द वार्ड 1 नंबर पांच में 07 जनवरी 2025 को छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शराब तस्कर के द्वारा इस बार टोमैटो केचअप की पैकिंग में विदेशी शराब की तस्करी करने में लगे थे।
बोलेरो की छतरी पर तहखाना बना रखा थी शराब
वैशाली थाना की पुलिस ने हाल के दिनों में थाना क्षेत्र के दाउदनगर पुल के पास एक बोलेरो की छतरी पर तहखाना बनाकर टेंद्रा पैक विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।
मध निषेध पटना एवं वैशाली थाने की पुलिस ने 24 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो की छतरी पर तहखाना बनाकर टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की थी।
कार में बने तहखाने से 21 कार्टन शराब बरामद
जाइलो गाड़ी में बने तहखाने से पुलिस ने 21 कार्टून शराब जप्त की मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाइली गाड़ी में तहखाना बनाकर विदेशी शराब ले जा रहे है दो तस्कर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर 25 नवंबर को महुआ मगरू चौक के निकट से जाइलो कार के बने तहखाने से 21 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
केला बगान से 30 लीटर शराब बरामद
एलटीएफ व सदर थाने की पुलिस ने सदर थाने क्षेत्र के गौसपुर इजरा गांव से बुधवार की देर शाम छापेमारी कर 30 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
Jan 10 2025, 19:06