किसान नेता अजीत कुमार वर्मा को पुलिस ने किया नजरबंद
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित आवास पर किसान नेता अजीत कुमार वर्मा को पुलिस ने किया नजरबंद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसान नेता अजीत कुमार वर्मा को पुलिस ने मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित उनके आवास पर नजर बंद कर दिया।
ज्ञातव्य है कि, दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर किसान नेता डल्ले वाला एमएसपी गारंटी कानून बनाने को लेकर डेढ़ महीने से आमरण अनशन कर रहे हैं इसके समर्थन में देश के विभिन्न स्थानों पर किसान संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाना था, प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा को उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया। किसान नेता अजीत वर्मा ने कहा कि, सरकार अंग्रेजी हुकूमत जैसा रवैया अपना रही है लेकिन सरकार व प्रशासन की धमकियों से देश का युवा व किसान डरने वाला नहीं है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा आंदोलन से दूर रहने व संगठन से त्यागपत्र देने की धमकी व उनके द्वारा मुझसे अभद्र व्यवहार भी किया गया।
10 hours ago