जिला मजिस्ट्रेट ने 24 अभियुक्तो को 06 माह के लिये किया प्रतिबन्धित
मीरजापुर 10 जनवरी 2025- जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपने न्यायालय में विभिन्न अपराधो में संलिप्त अभियुक्तो को दोषी ठहराते हुुये 24 अभियुक्तो के विरूद्ध आदेश पारित करते हुये 06 माह के लिये प्रतिबन्धित करने का आदेश दिया।
जिनको प्रतिबंधित किया गया है उनमें पवन कुमार उर्फ बरसाती पुत्र शिवनाथ थाना अहरौरा, बेलाल अली पुत्र मरहम थाना कोतवाली कटरा, रामलखन उर्फ नकहू पुत्र शिवनाथ थाना अहरौरा, आलोक सिंह पुत्र सुन्दर थाना चुनार, अरविन्द उर्फ पचई पुत्र मनका थाना चील्ह, शिव कुमार पुत्र मंगरू थाना चील्ह, समऊ बिन्द पुत्र मेवालाल थाना कोतवाली कटरा, चन्दन पुत्र कन्हैया लाल थाना कोतवाली, लव कुमार बिन्द पुत्र झन्ना लाल थाना कोतवाली कटरा, कुश कुमार पुत्र झन्ना लाल थाना कोतवाली कटरा, गुलाबधर पुत्र सुकई थाना चील्ह, सुरेश पुत्र कन्हैया थाना चील्ह, सुभाष पुत्र सुकई थाना चील्ह, छोटू उर्फ राजा पुत्र स्व0 शीतला थाना कोतवाली शहर, गोलू उर्फ कलीम पुत्र जहांगीर थाना अहरौरा, कल्लू शर्मा उर्फ चंचल पुत्र दीनानाथ थाना अदलहाट, अशीष जायसवाल पुत्र राजकुमार थाना कोतवाली देहात, पवन कुमार पुत्र दया सोनकर थाना पड़री, पंकज जायसवाल पुत्र गोपाल थाना जिगना, बंटी पुत्र अनवर थाना कोतवाली कटरा, तौफीक अहमद पुत्र सलीम अहमद थाना कोतवाली कटरा, मंजीत यादव पुत्र फूलचन्द थाना चील्ह, इरसाद खां पुत्र अलाउद्दीन थाना कोतवाली देहात एवं मनेन्द्र यादव पुत्र जीवन थाना चील्ह को 06 माह तक के लिये प्रतिबन्धित किया गया हैं।
Jan 10 2025, 17:33