पीएम के समक्ष यूथ लीडर डायलॉग में प्रस्तुति देगी देवघर की आराध्य
देवघर : जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला की 10वीं की छात्रा आराध्या प्रिया विकसित भारत- 2047 यूथ लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगी. यूथ लीडर डायलॉग प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत के युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके विजन से रूबरू होना है तथा भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए उनकी सोच को जानना है.
इससे पहले पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग प्रारूप में चार भागों में प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसके प्रथम चरण में क्विज, दूसरे चरण में निबंध, तीसरे चरण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ दिल्ली मंत्रालय से आयी टीमों के द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार शामिल था. तीसरे चरण में इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें सभी 10 टॉपिक्स से सिर्फ तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ. इसके बाद सुपर-30 का चयन चौथे राउंड के लिए हुआ.
आराध्या प्रिया सभी चरणों में अव्वल रही और सबसे कम उम्र की यूथ लीडर के रूप में अपने स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में अपना परचम लहरायी. वहीं प्रतियोगिता का चौथा चरण दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 10 से 12 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रतिभागी पीएम के समक्ष पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपना विजन प्रस्तुत करेंगे.
राज्यपाल से की मुलाकात, झारखंड टीम के साथ दिल्ली रवाना हुई अराध्या
झारखंड से पूरी टीम आठ जनवरी की रात दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. दिल्ली जाने के पूर्व आराध्या प्रिया राज्यपाल संतोष गंगवार के आमंत्रण पर उनसे मुलाकात करने राजभवन पहुंची और उनके साथ लंच करने के साथ-साथ उनकी बातों को सुनी. वहीं गुरुवार की रात दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगी.
प्राचार्य ने जतायी खुशी
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने विद्यालय के बच्चों का सर्वांगीण विकास की बात कहते हुए उनके जीवन-निर्माण व चरित्र-निर्माण पर बल दिया. उन्होंने स्कूली छात्रा आराध्या की सफलता पर खुशी जाहिर की तथा उसकी माता प्रियांशु प्रिया व पिता सुमन सौरभ को साधुवाद प्रेषित किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.
Jan 10 2025, 15:25