जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए जरूरतमंद फरियादियों को वितरित किया कम्बल


मीरजापुर 09 जनवरी 2025- जन समस्याओं को अधिक से अधिक निस्तारण व फरियादियों को न्याय दिलाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट में आए फरियादियो की जन समस्याओं को सुनते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आने वाले जनता की समस्याओं को सुनकर, प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होने पीड़ितो की समस्याओं को समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण निस्तारण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि इनकी समस्याओं को सुनते हुये तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जरूरतमंद फरियादी- दुर्गावती देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, पार्वती देवी, अमुआ देवी, निरहू, गाटर को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किया।

इंट्री फीस नही देने पर मध्यप्रदेश आरटीओ की टीम ने ट्रक चालक को घेरकर ईंट पत्थर से मारकर किया घायल

ड्रमंडगंज/मीरजापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के यूपी एमपी सीमा पर बुधवार देर शाम मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के आरटीओ विभाग की टीम ने कटनी से दाल लादकर बिहार जा रहे ट्रक चालक द्वारा बार्डर पर इंट्री फीस नही दिए जाने पर आरटीओ टीम के चार सदस्यों ने बोलेरो से पीछा करते हुए भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित यादव ढाबा के पास ट्रक को रोकते हुए ट्रक चालक 35 वर्षीय शिव बहोर साकेत निवासी पटेहरा जिला मऊगंज मध्यप्रदेश को ईंट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। 

आरटीओ मध्यप्रदेश की टीम की दबंगई और अवैध वसूली से आक्रोशित अन्य ट्रक चालकों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर एक घंटे बाद पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने घायल ट्रक चालक को एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ॰ अवधेश कुमार द्वारा घायल ट्रक चालक का उपचार किया जा रहा है।डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के सिर में चोटें आई हैं उपचार किया गया है हालत सामान्य है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज के मान मनौव्वल और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर एक घंटे बाद ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे पर लगाए जाम को समाप्त किया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मध्यप्रदेश के हनुमना में मौजूद आरटीओ टीम के सदस्यों ने भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में ट्रक चालक को रोककर ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया था। ट्रक चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। हालत सामान्य है। ट्रक चालक की तहरीर पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरटीओ मध्यप्रदेश की टीम के इस कृत्य की क्षेत्रीय लोगों ने निंदा करते हुए कहा कि सड़क परिवहन विभाग मध्यप्रदेश को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध वसूली में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।ट्रक चालकों ने भी हनुमना बार्डर पर आरटीओ द्वारा की जा रही अवैध ढंग से वसूली और ट्रक चालक के साथ मारपीट का विरोध किया है।ट्रक चालकों ने मारपीट करने वाले आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से ट्रक चालकों में रोष व्याप्त है।

मिर्ज़ापुर: सपा का आरोप BJP राज में गुंडागर्दी चरम पर, मृत सपा कार्यकर्ता के घर पहुंचे एमएलसी

मिर्ज़ापुर 08 जनवरी 2025। सपा नेता की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से सपा का प्रतिनिधिमंडल मिला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आए प्रतिनिधिमंडल ने सपा नेता के परिजनों से मुलाकात की है। सपाइयों का आरोप कि मामले में पुलिस उदासीनता बरत रही है। मृत सपा नेता के भाई और पिता को लगातार धमकी देने के बावजूद पुलिस शांत बैठी है। सपाइयों का आरोप कि बीजेपी राज में गुंडागर्दी चरम पर क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए पूरी रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को देने की बात कही है।

दरअसल, बुधवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल प्रियांशु ओझा के घर पहुंचा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली पहुंचा। जहां सुरेश चन्द्र ओझा के पुत्र प्रियांशु ओझा 22 वर्ष जिसकी 01 जनवरी 2025 को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी के शोकाकुल परिवार व उनके पिता सुरेश चन्द्र ओझा के घर पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उनसे मिलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से शोक जताया। इस दौरान पार्टी की तरफ से हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर विधायक सकलडीहा ने कहा कि कुल्हाड़ी से मारकर सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की रात्रि 9.30 बजे हत्या कर दी गई थी। पुलिस घटना में शामिल साजिशकर्ता को अभी गिरफ्तार नहीं किया है। प्रियांशु ओझा का परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर है। उन्होंने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। इसके बाद विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। लूट, हत्या व छिनैती की घटनाओं के अलावा बलात्कार की घटनायें भी जनपद में बढ़ी है। जनपद की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रियांशु ओझा के परिवार को हर सम्भव मदद किया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे हैं।

मिर्ज़ापुर: कैंसर मरीजों को SDP दान कर बचा रहें जान, जाने कौन हैं यह जवान

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 08 जनवरी 2025। जीवन में कन्यादान, रक्तदान से लेकर कई प्रकार के दान करने बातें देखने सुनने में सामने आती हैं।

इन्हीं में से एक दान यह भी है जिसे मेडिकल की भाषा में एसडीपी बोलते हैं, जो कैंसर मरीजों के जीवन बचाने के काम आता है। मिर्ज़ापुर जिले के कुछ ऐसे ही उत्साही युवा हैं जो मिर्ज़ापुर से चलकर वाराणसी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को एसडीपी दान करने जाते हैं। बुधवार को वाराणसी स्थित होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज के मदद के लिए विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने SDP दिलाने के लिए पहल की है।

संस्था अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी के साथ हिमांशु कसेरा ने वाराणसी पहुंचकर SDP दान करने का मानवीय कार्य किया है। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि कैन्सर मरीजों के लिए उनकी टीम सदैव तत्पर रहती है। जब पता चला की मरीज को लगातर SDP की जरूरत है जो मरीज की इलाज में दवा के साथ साथ SDP सबसे ज्यादा जरूरत पड़ता है। बताया कि हर स्वस्थ इंसान हर 15 दिन में SDP दान करके इसकी आपूर्ति पूरी कर सकता है।

मिर्ज़ापुर: सृष्टि राज व आनंद अमित को 'साहित्य मण्डल, नाथद्वारा, राजस्थान' ने किया सम्मानित

मिर्ज़ापुर। विश्व विख्यात साहित्यिक संस्था 'साहित्य मंडल, नाथद्वारा, राजस्थान' ने प्रति वर्ष आयोजित होने वाले श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह में मिर्ज़ापुर की युवा कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज को गीता देवी काबरा स्मृति बाल श्री सम्मान 2025 प्रदान किया। यह सम्मान सृष्टि राज की पुस्तक 'दर्पण में बचपन' के लिए प्रदान किया गया। इसके पूर्व इस पुस्तक पर सृष्टि राज को बाल साहित्य संवर्धन संस्थान, कानपुर द्वारा भी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। सृष्टि राज मिर्ज़ापुर के विंध्यवासिनी महाविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और निरंतर साहित्य लेखन कर रही हैं।

साहित्य मंडल, नाथद्वारा साहित्यिक संस्था ने इसी समारोह में मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ साहित्यकार आनंद अमित को साहित्य में विशेष योगदान के लिए साहित्य सुधाकर की मानद उपाधि और डॉ. आर के रामन स्मृति सम्मान से नवाजा। आनंद अमित की छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। यह बीएसएनएल मिर्ज़ापुर में अवर दूर संचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और सृष्टिराज के पिता हैं।

साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने बताया कि यह संस्था प्रतिवर्ष पूरे देश से चुनकर अनेक साहित्यकारों को सम्मानित करती है लेकिन ऐसा अवसर दुर्लभ है कि पिता-पुत्री एक साथ सम्मानित हों।

साहित्य मंडल द्वारा सृष्टि राज व आनंद अमित को सम्मान दिए जाने पर मिर्ज़ापुर के साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, प्रसिद्ध नवगीतकार गणेश गंभीर, डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्रवीन राठी, प्रसिद्ध संचालक व कवि लल्लू तिवारी, अरविंद अवस्थी, लालब्रत सिंह सुगम, केदारनाथ सविता, डॉ. रमाशंकर शुक्ल, डॉ सुधा सिंह, रमाशंकर सिंह यादव, पूजा यादव, कुलभूषण पाठक, इरफान कुरैशी, सुभाष वर्मा, मिलन प्रजापति, आनंद केसरी, नंदिनी वर्मा, श्रुति जायसवाल, इला जायसवाल आदि ने बधाई दी।

रफ़्तार की मार: मिर्ज़ापुर में पिकअप ने मारा धक्का महिला हुई अचेत

मिर्ज़ापुर। ग्रामीण क्षेत्रों में फर्राटा भरते छोटे मालवाहक वाहन दुर्घटना का कारण बनने के साथ लोगों के जान के दुश्मन भी बन रहें हैं। मंगलवार को हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया कस्बा निवासी एक महिला दिन में 11 बजे हथेडा गांव में अपना भूंसा लदवाने गयी थी। जहां पिकअप पर भूसा लादने के बाद चालक वाहन को बैक करने लगा था, इसी दौरान पीछे खड़ी महिला वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हलिया कस्बा निवासी स्वर्गीय दीना की 55 वर्षीय पत्नी नचकी हथेडा गांव में अपना भूसा बिक्री कर उसे लदवाने गई थी, तभी पिकअप पर भूंसा लादने के बाद चालक बैक करने लगा था कि इसी दौरान महिला को धक्का मार दिया जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के नाक में चोट आई है उपचार चल रहा है।

मिर्ज़ापुर जिला मजिस्ट्रेट ने की बड़ी कार्रवाई 22 अपराधियों को किया जिला बदर, मच गया हड़कंप

मिर्ज़ापुर 06 जनवरी 2024। मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसे सुनकर इस कड़ाके की ढंड में कईयों को पसीने आने लगें हैं। दरअसल, मामला यह है कि मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपने न्यायालय में विभिन्न अपराधों में संलिप्त लोगों को दोषी ठहराते हुये 22 लोगों के विरूद्ध आदेश पारित करते हुये सभी को 06 माह के लिये जिला बदर करने का फरमान जारी किया है।

 जिनको जिला बदर किया गया है उनमें रमेश सिंह पटेल उर्फ सुक्खू पुत्र बद्री पटेल, निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा, आकिब अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी, निवासी चेतगंज इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा, नीरज गुप्ता उर्फ छोटई पुत्र छोटू साहू निवासी संगमोहाल रेलवे फाटक पुल के नीचे थाना कोतवाली कटरा, मोहम्मद फिरोज पुत्र इदरीश निवासी धनैता, थाना कछवां, द्वारिका प्रसाद बिन्द पुत्र सियाराम बिन्द निवासी पति का पुरा नरोईया थाना जिगना, विकास पुत्र बबन्दर निवासी भीटी थाना राजगढ़, गणेश विश्वकर्मा उर्फ अनूप विश्वकर्मा पुत्र रामेश्वर निवासी बड़ी माता इमली महादेव थाना कोतवाली शहर, ओमप्रकाश पटेल पुत्र शिवअचल पटेल निवासी गड़बड़ा थाना लालगंज, मन्टू उर्फ आमिर सुहैल पुत्र एजाज अहमद निवासी नई बाजार पोस्ट आफिस के बगल में थाना अहरौरा, राजाराम हरिजन पुत्र लालबहादुर निवासी महुवारी कलां डिहवा थाना विन्ध्याचल, अरविन्द कुमार पुत्र बचनु, निवासी मटिहानी थाना मड़िहान, आकाश उर्फ विक्की पुत्र रामधनी, निवासी पतलुकियां, थाना चुनार, प्रियांशु सिंह उर्फ सूरज सिंह पुत्र कोमल सिंह, निवासी बरजीमुकुन्दपुर थाना पड़री, सुरेन्द्र पटेल पुत्र बालगोविन्द पटेल निवासी ग्राम खैरा कलां थाना लालगंज, कल्लू शर्मा उर्फ चंचल पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम पचेंगड़ा, थाना अदलहाट, राजेन्द्र कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम खुलुआ थाना चील्ह, सियाराम उर्फ लवकुश पुत्र अवधु निवासी बभनी थपनवा थाना मड़िहान, मोनू साहनी पुत्र स्वर्गीय मेदी साहनी निवासी बालू घाट थाना चुनार, दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी ग्राम सोनपुर थाना अहरौरा, सतीश कुमार पुत्र पप्पू हरिजन, निवासी पथरहा, थाना पड़री, राकेश कुमार पुत्र कल्लू उर्फ रामचन्द्र, निवासी रेक्सा कलां, थाना मड़िहान, एवं मन्नू उर्फ शशिकान्त पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी शाहपुर चौसा, थाना कोतवाली देहात को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने आदेश के तहत 6 माह के लिये जिला बदर रहने का आदेश दिया गया है। बताया गया है कि यदि इस अवधि में यह जिÞले में दिखाई दें गएं तो इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इतनी संख्या में एक सा जिला बदर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

मिर्ज़ापुर: अचानक से पुलिस की बढ़ी सर्तरकता, सीमाओं पर बैरियर देख हक्के-बक्के हुए लोग

मिर्ज़ापुर। महाकुंभ 2025 मेला को सकुशल व सुरक्षा पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसके लिए आसपास के जनपदों में भी मुश्तैदी बढ़ा दी गई है। खासकर अयोध्या-काशी और प्रयागराज के मध्य में स्थित मिर्ज़ापुर विंध्याचल में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद के मुख्य मार्गों, एंट्री प्वाइंटों, सीमाओं पर बैरियर व पिकेट लगाकर मोचार्बंदी कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मिर्ज़ापुर जनपद का प्रयागराज के सीमावर्ती जिला होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद से होकर गुजरेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के प्रमुख मार्गों व एंट्री प्वाइंटों, सीमा पर बैरियर व मोचार्बंदी लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रयागराज- मिजार्पुर के पाली बॉर्डर पर मोचार्बंदी के साथ थाना जिगना में सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनपद के अंदर व सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय व्यक्तियों ने किराएदारों, बंजारों, फेरी वालों, टेंट, डेरों में दवा व सामान बेचने वालों आदि का सत्यापन किया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट आदि की सघन चेकिंग करते हुए ठहरने, रुकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के पंजीयन के संबंध में जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपने यहां रुकने, ठहरने ना दें, यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस, डायल-112 पर देने की अपील की जा रही है कष्ट, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद मिल सके और किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व रोका जा सके।

*मिर्जापुरः सवारियों से भरी ऑटो गड्डे में पलटी, तीन लोग घायल*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र क़े अदवा बांध के रैम्प के पास गड्डे में शनिवार की शाम सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस सेवा वाहन 102 मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस के कर्मियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है।

हलिया से सोनगढा गांव जा रही 12 सवारियों को लेकर जा रही ऑटो अदवा बांध के रैम्प के आगे सड़क पर गड्डे होने से सवारियों से भरी ऑटो पलटने से ऑटो सवार सोनगढा गांव निवासी 55 वर्षीय सुखराजी व 30 वर्षीय साजिया 55 वर्षीय हेलमुद्दीन घायल हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस सेवा वाहन के चालक दिलीप यादव व कन्हैया लाल पाल ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जहां पर चिकित्सक विवेक खरे रीना पटेल ने घायलों का उपचार किया है। घायलों हालत सामान्य बनी हुई है।

*दर्दनाक: मिर्ज़ापुर में पोते ने दादा-दादी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी किया घायल*

मिर्ज़ापुर- जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपने सगे पोते ने ही बुजुर्ग दादा दादी को मौत के घाट उतार कर खुद को भी जख्मी कर लिया है। यह पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव के पहाड़ी पूर्वा से जुड़ा हुआ है।

शनिवार को देर शाम बाद गांव निवासी छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल ने अपने दादा पीतांबर उम्र 85 वर्ष एवं दादी हीरा देवी उम्र 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस लोमहर्षक घटना अंजाम देने के बाद छोटू ने स्वयं अपने को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार 4 जनवरी को थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम तालर के रहने वाला छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल(14) ने अपने दादा पीतांबर कोल तथा दादी हीरावती पत्नी पीतांबर 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी तथा खुद को चाकू से घायल कर लिया।

घटना के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा घायल छोटू को एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु राजगढ़ सीएससी भेजा गया है। छोटू पुत्र लगभग 02 महीने से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया था तथा उसके पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं छोटू दो भाई हैं बड़ा भाई की शादी हो गई है।