इंट्री फीस नही देने पर मध्यप्रदेश आरटीओ की टीम ने ट्रक चालक को घेरकर ईंट पत्थर से मारकर किया घायल
ड्रमंडगंज/मीरजापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के यूपी एमपी सीमा पर बुधवार देर शाम मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के आरटीओ विभाग की टीम ने कटनी से दाल लादकर बिहार जा रहे ट्रक चालक द्वारा बार्डर पर इंट्री फीस नही दिए जाने पर आरटीओ टीम के चार सदस्यों ने बोलेरो से पीछा करते हुए भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित यादव ढाबा के पास ट्रक को रोकते हुए ट्रक चालक 35 वर्षीय शिव बहोर साकेत निवासी पटेहरा जिला मऊगंज मध्यप्रदेश को ईंट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया।
आरटीओ मध्यप्रदेश की टीम की दबंगई और अवैध वसूली से आक्रोशित अन्य ट्रक चालकों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर एक घंटे बाद पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने घायल ट्रक चालक को एंबुलेंस से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा ॰ अवधेश कुमार द्वारा घायल ट्रक चालक का उपचार किया जा रहा है।डा॰ अवधेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के सिर में चोटें आई हैं उपचार किया गया है हालत सामान्य है। वहीं प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज के मान मनौव्वल और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर एक घंटे बाद ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे पर लगाए जाम को समाप्त किया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मध्यप्रदेश के हनुमना में मौजूद आरटीओ टीम के सदस्यों ने भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में ट्रक चालक को रोककर ईंट पत्थर से मारकर घायल कर दिया था। ट्रक चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। हालत सामान्य है। ट्रक चालक की तहरीर पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरटीओ मध्यप्रदेश की टीम के इस कृत्य की क्षेत्रीय लोगों ने निंदा करते हुए कहा कि सड़क परिवहन विभाग मध्यप्रदेश को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध वसूली में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।ट्रक चालकों ने भी हनुमना बार्डर पर आरटीओ द्वारा की जा रही अवैध ढंग से वसूली और ट्रक चालक के साथ मारपीट का विरोध किया है।ट्रक चालकों ने मारपीट करने वाले आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से ट्रक चालकों में रोष व्याप्त है।
Jan 09 2025, 17:34