ठंड-शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट
ठंड-शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट
कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शीतलहर और पाला से बचाव को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी के आदेश पर बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा) अरुण कुमार सिंह ने पदाधिकारियों से ठंड को लेकर किए गए कार्यों का समीक्षा की। इस क्रम पदाधिकारियों ने बताया कि सर्दी से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जिले के विभिन्न रैन बसेरों और अलाव स्थलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
समीक्षा के दौरान एडीएम ने जन मानस को ठंड से बचाव के लिए सिविल सर्जन को ठंड पीड़ित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में 05 बेड तथा सभी प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्रों में 02-02 डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था रूम हीटर, कम्बल के साथ रखने का निदेश दिया।
उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक जीवन-रक्षक दवा की आपूर्ति व भण्डारण करने, वार्ड में हीटर की व्यवस्था, कंबल की व्यवस्था करने, डेडिकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
सिविल सर्जन को अलर्ट करते हुए ठंड बढ़ने से लोगों में वायरल संक्रमण, कोल्ड डायरिया एवं अन्य ठंडी से संबंधित बीमारियों का होने की संभावना से बचाव कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी को कोहरा प्रभावित क्षेत्र चिष्टिह्नत करने तथा शीतलहर के समय धुंध की समस्या को देखते हुए सड़कों पर रिफ्लेक्टर, व्हाईट लाईनिंग व साइन बोर्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, संभावित ब्लैक स्पॉट चिह्नित की जा रही है।
सभी ईओ तथा अंचलाधिकारी को सार्वजनिक स्थलों पर प्रर्याप्त संख्या में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ को अनुमंडल से प्राप्त कंबलों का वितरण गरीब लोगों के बीच अविलंब करने का निर्देश दिया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा गरीब, निस्सहाय जनता के बीच कंबलों का वितरण किया जा रहा है।
नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी को रैन बसेरा की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम ठंड को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। एडीएम आपदा ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शीतलहर के दौरान फसलों की क्षति से होने वाले नुकसान से बचने के लिए उपायों का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार ससमय शुरू कर दें।
पशुपालन विभाग को निर्देश दिया गया है कि पशुधन को ठंड से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों का प्रचार-प्रसार शुरू कर दें। बैठक में सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
Jan 09 2025, 16:33