गाजियाबाद में लगी बीएनएसएस की धारा 163, नहीं कर सकेंगे ये काम
विभु  मिश्रा
गाजियाबाद। आने वाले त्यौहारों और पर्वों को ध्यान में रखते हुए जनपद में धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है। जिसके तहत गाजियाबाद में कई प्रकार की पाबंदी लागू रहेगी। हज़रत अली जन्मदिन, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, शब-ए-बारात आदि के मद्देनजर आगामी 16 फ़रवरी तक जिले में यह धारा लागू की गई है।
गाजियाबाद के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा धारा 163 बीएनएसएस लागू करने को लेकर आदेश जारी किया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा धारा 163 बीएनएसएस को लेकर जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि के लिए एकत्रित नहीं होंगे और ना ही ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेंगे। कोई भी जाति विशेष का व्यक्ति या समूह किसी भी क्षेत्र में जाकर कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेगा, जिससे जातीय हिंसा और अन्य विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो। कमिश्नरेट गाजियाबाद के किसी भी गांव या मोहल्ले में ऐसे व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसके जाने से उस क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना हो। कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी और संबंधित मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना कोई भी जुलूस, सभा, सम्मेलन, धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन नहीं कर सकेगा। विवाह और शव यात्रा पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय कार्यालय के ऊपर और आसपास एक किलोमीटर की परिधी  में ड्रोन से शूटिंग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर संबंधित स्थान की पुलिस उपायुक्त की बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे से शूटिंग नहीं की जाएगी। आदेश में साफ कहा गया है कि धारा 163 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद में धारा 163 बीएनएसएस 16 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी।
अद्विक प्रकाशन के मंच से लघु कथा, गीत व गजल से हुआ पुस्तकायन का समापन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। 'अद्विक प्रकाशन' और 'कथा रंग' के संयुक्त संयोजन में पुस्तक मेले के अंतिम दिन "लघु कथा विमर्श एवं पाठ" तथा "कविता का वर्तमान" कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम सत्र के कार्यक्रम अध्यक्ष विख्यात लेखक व समकालीन भारतीय साहित्य के संपादक बलराम ने कहा कि हममें से बहुत सारे लोगों को यह गुमान होता है कि उन्हें बहुत कुछ आता है। ज्ञान का घमंड हममें से सबको होता है। अपने मत के समर्थन में उन्होंने अंग्रेजी लेखक कार्ल्सबर्ग की एक कहानी के गोरे और अश्वेत व्यक्ति के मध्य हो रहे संवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि अंततः अश्वेत व्यक्ति बोला "ज्ञान इतना ज्यादा है कि जिसे न काला जानता है, न गोरा जानता है"। उन्होंने कहा कि लघु कथा लेखकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि लेखक के ज्ञान और जानकारी की वजह से लघु कथा भटक न जाए। विमर्श में शामिल सुभाष चंदर ने कहा कि वह लोग लघु कथा के क्षेत्र में कदापी न आएं जो कहानी न लिख पाने के कारण लघु कथा लिख रहे हैं। लघु कथा के क्षेत्र में बहुत सारे वह लोग आ‌ रहे हैं जो कहानी नहीं लिख पा रहे हैं। उन्हें लगता है कि छोटी प्रस्तुति में जितना हमको कहना है कह डालें। ऐसे लोग लघु कथा को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। लघु कथा एक आंदोलन है। लघु कथा एक लंबी यात्रा करके यहां तक आई है। लिहाजा आने वाली पीढ़ी को इस परंपरा को पूरी शास्त्रीयता से आगे ले जाना होगा। राजधानी के साहित्य अकादमी परिसर में आयोजित पुस्तक मेले में प्रथम सत्र में नेतराम भारती, केदारनाथ शब्द मसीहा, सुभाष नीरव, सदानंद कविश्वर, सुरेन्द्र अरोड़ा, अंजू खरबंदा, संदीप तोमर, उपमा शर्मा, बीना शर्मा, वीना सिंह, विनम्र विक्रम सिंह के अलावा संचालक रिंकल शर्मा ने भी रचना पाठ किया। दूसरे सत्र में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंघल, मुख्य अतिथि विज्ञान व्रत, कमलेश भट्ट कमल, गोविंद गुलशन, भारत भूषण आर्य, रवि यादव, अनिल मीत, सरिता जैन व रिंकल शर्मा ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक यात्री ने किया। अद्विक प्रकाशन की ओर से अतिथियों का स्वागत स्वाति चौधरी और जोया खान ने किया। अद्विक प्रकाशन के स्वामी अशोक गुप्ता ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आलोक यादव, शिवराज सिंह, डॉ. सुमन गोयल, शकील अहमद, अनिल शर्मा, प्रताप सिंह, टेकचंद, नूतन यादव, उत्कर्ष गर्ग व बिपिन कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।
भाजपा ने रोड शो के जरिए किया ऐतिहासिक जनसमर्थन का प्रदर्शन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में दो मंत्रियों समेत भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रोड शो की शुरुआत रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई जहां कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आदि सभी ने प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा को वोट देने की अपील की। इसके बाद यह शो घंटाघर, चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट पर संपन्न हुआ। रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने व क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया। रोड शो के जरिए भाजपा नेताओं ने पार्टी की ताकत को प्रदर्शित किया। रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की पत्नी रितु शर्मा एवं उनके पुत्री भी शामिल हुई। व्यापारियों ने उनका भी स्वागत अभिनंदन किया। रैली के काफिले में प्रत्याशी संजीव शर्मा के साथ गाड़ी में लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, मंत्री स्वतंत्र विभाग नरेंद्र कश्यप, भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा, चुनाव सहसंयोजक राजीव शर्मा सवार थे। महापौर सुनीता दयाल, पूर्व मेयर आशु वर्मा और आशा शर्मा, चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी, प्रदीप चौधरी, अनुज मित्तल, रनिता सिंह, मोनिका पण्डिता, उदिता त्यागी, रूबी अग्रवाल, प्रीति चंद्रा, लवली कौर, रेनू चंदेला आदि भी इस रोड शो में मुख्य रूप से शामिल रहे।
बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, बाप-बेटे को चाकुओं से गोदा...बाप की मौत
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो पक्षों में मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि  दोनों पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई। इतना ही नहीं  एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की उसके बेटे के सामने ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पिता को बचाने आए बेटे को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसे दिल्ली में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही पहुंचे एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह और खोड़ा इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि गली में बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के इंद्रा विहार मस्जिद के पास नन्हे खान (56 साल) अपने बेटे सलमान के साथ मजूदरी करता था। इसी गली में घर के सामने मोहम्मद जाकिर का मकान है। पुलिस ने बताया कि गली में घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। बुधवार शाम गली में बाइक को लेकर नन्हे व जाकिर के बीच कहासुनी हुई। जहां दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जाकिर पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें चाकू लगने से नन्हे की मौत हो गई, वहीं इनका बेटा सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। परिवार की तहरीर ली जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।
कोहरे की चादर से ढका गाजियाबाद, थम गए गाड़ियों के पहिए

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शहर में आज सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी। आज की सुबह शहर में घने कोहरे के बीच हुई। पूरे शहर को कोहरे की चादर ने अपने आगोश में ले लिया। इस घने कोहरे ने सुबह ही वाहन चालकों और लोगों को परेशान कर रख दिया। कई इलाकों में दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण वाहनो को सुबह में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा। कोहरे के साथ लोगों ने ठंड का भी एहसास किया। गाजियाबाद और एनसीआर को आज कोहरे ने अपनी चपेट में लिया। एक तरफ लगातार सर्दी की दस्तक बढ़ती जा रही है। वहीं हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। पिछले 3 दिन की अपेक्षा आज फिर AQI 331 पहुंच गया। गाजियाबाद में आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा की गति सामान्य यानी 5 किमी प्रति घंटा से चलने का अनुमान है। 20 नवंबर से NCR में तापमान में 2 डिग्री की कमी आने का अनुमान जताया जा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अभी भी AQI कम होता नहीं दिख रहा। दिन में हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहेगा। दीपावली पर एयर क्वालिटी के मामले में देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद रहा। दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा थे। दीपावली को 10 दिन बीत चुके हैं। एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। इंडेक्स पर गाजियाबाद की एयर क्वालिटी (AQI) दीपावली की अपेक्षा कम हुई है। 300 से ऊपर जब एयर क्वालिटी पहुंचती है तो वो गंभीर श्रेणी में आती है। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का AQI अब इसी श्रेणी में लगातार रहा।
एनडीआरएफ गाजियाबाद में धूम धाम से मनाया गया छठ पर्व
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित 8 वीं बटालियन एनडीआरएफ में बिहार और पूर्वांचल के सबसे बडे पर्व छठ महोत्‍सव को बड़े ही धूम धाम और पूरे उत्‍साह व पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ मनाया गया। इस महापर्व को मनाने के साथ एनडीआरएफ के जवानों ने अपनी ड्यूटी भी निभाई। एनडीआरएफ की पांच टीमें छठ पूजा के अवसर गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की गई थीं। छठ पूजा के अवसर पर गाजियाबाद का एनडीआरएफ कैम्‍प भी छठ महोत्‍सव के रंग में रंगारंग नजर आया। इस मौके पर कैम्‍प में बनाये गये सुभाष सरोवर पर छठ महोत्‍सव के लिए विशेष प्रबंध किया गया। रंगबिरंगी लाईटों की रोशनी में बृहस्पतिवार को अध्यक्षा नावा, 8 वीं वाहिनी एनडीआरएफ श्रीमती डॉ. अनुपम गौतम सहित एनडीआरएफ के तमाम पदाधिकारियों के परिवारजनों के साथ में सूर्यास्‍त पर छठ पूजन का संध्‍या अर्ध्‍य किया गया। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा जिसका समापन शुक्रवार को सूर्योदय अर्ग के बाद प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इसके अलावा एनडीआरएफ की पांच टीमें डीप डाइविंग, वाटर रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू आदि से संबंधित सभी उपकरणों से लैस होकर गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मुख्य घाटों पर तैनात रहीं। यह टीमें पूरी तरह से छठ पूजन के दौरान महत्वपूर्ण घाटों पर लगातार वोट के जरिये पेट्रोलिंग करती रहीं।
बंदियों ने बनाए मोमबत्ती और दीए, जगमग होगा गाजियाबाद जिला जेल
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इस बार गाजियाबाद की जिला जेल डासना की दिवाली कुछ खास होगी। दिवाली पर जेल को जगमग करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। दीपों के इस त्यौहार पर जेल परिसर पांच हजार दियों से रोशन होगा। इसको लेकर जिला जेल मे तैयारियां जोरों पर हैं। जेल के बंदी ही रंग बिरंगी मोमबत्तियां और दीये बना रहे है। जेल सुप्रिटेंडेंट सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल मे कौशल विकास संकल्पना के तहत दिवाली पर्व को लेकर प्रशिक्षण दिए गए थे। जिससे बंदियो को दीये और मोमबत्ती बना रहे है। करीब 5 हजार दिए बनाने का लक्ष्य है, जोकि जिला जेल में ही सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा ही बंदियों को मोमबत्ती और दीये बनाने के लिए कच्चा मेटेरियल भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे बंदियो को मोमबत्ती और दिए बनाने मे आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले जेल मे साफ सफाई का भी अभियान चलाया जा रहा है।
गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर जंगल में जलती फॉर्च्यूनर में मिली लाश, हत्या की आशंका
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। ग्रेटर नोएडा में हाईवे से सटे जंगल में मंगलवार देर रात गाजियाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली। लाश जिस फॉर्च्यूनर कार में मिली, उसे आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने सूचना पर शव को कार से बाहर निकालकर उसकी पहचान की है। शव और कार गाजियाबाद के एक प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव का है। वह परिवार समेत गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहते थे। रुपयों के लेनदेन में परिचितों द्वारा ही हत्या कर शव जलाने की बात सामने आ रही है।
पुलिस के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र के कोट पुल नगला क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पड़ताल की तो पता चला कि कार में एक युवक भी था। मृतक की पहचान गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। कार सड़क से करीब 100 मीटर अंदर जंगल में पाई गई। संजय के भांजे हर्ष ने बताया कि संजय मंगलवार दोपहर एक बजे गोविंदपुरम में ब्याज के पैसों के तकादे के लिए निकले थे। उन्होंने वहां पर किसी को पांच लाख रुपए ब्याज पर दिए हुए थे। तीन बजे तक उनका फोन चालू था। उसके बाद फोन बंद हो गया था। पांच बजे फोन दोबारा चालू हुआ लेकिन उठा नहीं। रात को दादरी पुलिस से उन्हें इस वारदात का पता चला। उसने बताया कि हत्यारों ने उसके मामा के लाखों रुपए के पहने हुए कड़े, अंगूठी और चेन भी लूट ली है। हर्ष के अनुसार दादरी पुलिस ने उन्हें बताया कि कार को आग के हवाले करने के दौरान हत्यारों में से एक युवक भी झुलस गया है। दोनो युवक टोल पर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि संजय की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कार में आग लगाई गई हो। स्थानीय लोगों ने जब जलती हुई कार देखी तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। युवक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे कार से बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक संजय का शरीर पूरी तरह कल चुका था। पुलिस और फोरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है।
गौकशी करने जा रहे गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली...एक हुआ फरार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। फरीदनगर के जंगल में कांबिंग के दौरान भोजपुर थाना पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। दो को पुलिस ने टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला। पुलिस तीसरे फरार गोकश की तलाश कर रही है। पकड़े गए दो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 20 अक्टूबर की रात फरीदनगर बस स्टैंड के पास गोकशी की वारदात को अंजाम में देने की बात कबूल की है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि देर रात करीब एक बजे भोजपुर थाना पुलिस अमराला गांव में जंगल में थी, सामने से तीन संदिग्ध आते दिखे। बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता देख गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दो को टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया और तीसरा मौके से फरार हो गया। घायलों ने अपने नाम दानिश पुत्र रियाजुद्दीन (31 वर्ष) और अय्यूब पुत्र यूनुस (28 वर्ष) बताए हैं। दोनों से पुलिस ने एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अ‌भियुक्तों ने बताया कि मौके से फरार बदमाश दानिश का भाई सारून है। पुलिस सारून को तलाश कर रही है। एसीपी ने बताया गिरफ्तार किए गए बदमाश फरीदनगर कस्बे के ही रहने वाले हैं। उन्होंने 20 अक्टूबर की रात हुई गोकशी की घटना को अंजाम देना कबूल किया है। गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए अय्यूब और उसके दो भाईयों को गोकशी के मामले में नामजद किया गया था। दानिश और अय्यूब ने पुलिस को बताया वे आज भी गोकशी को अंजाम देने की फिराक में निकले थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से रस्से और गाय काटने के औजार बरामद करने का भी दावा किया है। गौरतलब है कि रविवार देर रात गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची भीड़ को देखकर गोकश भाग खड़े हुए थे। घटना पर गुस्साए लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की थी, हालांकि सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी और एसीपी ज्ञान प्रकाश ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और माहौल को बिगड़ने से बचा लिया था। जिसके बाद मधुर नेहरा की तहरीर पर भोजपुर थाना पुलिस ने मामले में अय्यूब कुरैशी, अज्जू व अनीस समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गोकशी का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में तीनों नामजद फरीदनगर निवासी युनुस के बेटे हैं।
अवैध कालोनियों पर गरजा जीडीए का पीला पंजा, हिंडन डूब क्षेत्र में पांच अवैध कालोनियां की ध्वस्त
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने हिंडन डूब क्षेत्र की पांच अवैध कालोनियों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध करके जीडीए के बुलडोजर को रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी समझदारी और धैर्य का परिचय देते हुए अभियान को अंजाम देकर ही दम लिया। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी रहेगा।
जीडीए वीसी के मुताबिक ये कार्रवाई करहेड़ा, असालतपुर (हिंडन डूब क्षेत्र), ग्राम सिकरानी, चिरौड़ी रोड, शगुन मैरिज हॉल के पास प्रेम नगर कालोनी एवं रामेश्वर पार्क के पास गढ़ी कटैया, लोनी में की गई। जिसमें पूर्व में निर्मित कुल पांच अवैध कालोनियों के साइट ऑफिस, सड़क, खडंजा और बाउण्ड्रीवाल का ध्वस्तीकरण कर दिया गया।
अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए गए इस अभियान के दौरान स्थानीय थाना पुलिस एवं प्राधिकरण पुलिस बल का पूरा सहयोग प्रवर्तन दस्ते को मिला। ध्वस्तीकरण अभियान में संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता और समस्त सुपरवाइजर स्टाफ के साथ शामिल रहे। जोन के संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को निर्देशित किया गया कि सतत निगरानी रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि उक्त अवैध निर्माण पुनः न होने पाएं।
जीडीए सचिव आरके सिंह ने आम जन से अपील की है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करना न भूलें कि संबंधित निर्माण स्वीकृत मानचित्र पर किया गया है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कर्ताओं को भी चेतावनी दी है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कोई निर्माण न करें। ऐसी निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होनी निश्चित है।