मिर्ज़ापुर: कैंसर मरीजों को SDP दान कर बचा रहें जान, जाने कौन हैं यह जवान

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर 08 जनवरी 2025। जीवन में कन्यादान, रक्तदान से लेकर कई प्रकार के दान करने बातें देखने सुनने में सामने आती हैं।

इन्हीं में से एक दान यह भी है जिसे मेडिकल की भाषा में एसडीपी बोलते हैं, जो कैंसर मरीजों के जीवन बचाने के काम आता है। मिर्ज़ापुर जिले के कुछ ऐसे ही उत्साही युवा हैं जो मिर्ज़ापुर से चलकर वाराणसी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को एसडीपी दान करने जाते हैं। बुधवार को वाराणसी स्थित होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज के मदद के लिए विन्ध्य फाउण्डेशन ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने SDP दिलाने के लिए पहल की है।

संस्था अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी के साथ हिमांशु कसेरा ने वाराणसी पहुंचकर SDP दान करने का मानवीय कार्य किया है। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि कैन्सर मरीजों के लिए उनकी टीम सदैव तत्पर रहती है। जब पता चला की मरीज को लगातर SDP की जरूरत है जो मरीज की इलाज में दवा के साथ साथ SDP सबसे ज्यादा जरूरत पड़ता है। बताया कि हर स्वस्थ इंसान हर 15 दिन में SDP दान करके इसकी आपूर्ति पूरी कर सकता है।

मिर्ज़ापुर: सृष्टि राज व आनंद अमित को 'साहित्य मण्डल, नाथद्वारा, राजस्थान' ने किया सम्मानित

मिर्ज़ापुर। विश्व विख्यात साहित्यिक संस्था 'साहित्य मंडल, नाथद्वारा, राजस्थान' ने प्रति वर्ष आयोजित होने वाले श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह में मिर्ज़ापुर की युवा कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज को गीता देवी काबरा स्मृति बाल श्री सम्मान 2025 प्रदान किया। यह सम्मान सृष्टि राज की पुस्तक 'दर्पण में बचपन' के लिए प्रदान किया गया। इसके पूर्व इस पुस्तक पर सृष्टि राज को बाल साहित्य संवर्धन संस्थान, कानपुर द्वारा भी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। सृष्टि राज मिर्ज़ापुर के विंध्यवासिनी महाविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और निरंतर साहित्य लेखन कर रही हैं।

साहित्य मंडल, नाथद्वारा साहित्यिक संस्था ने इसी समारोह में मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ साहित्यकार आनंद अमित को साहित्य में विशेष योगदान के लिए साहित्य सुधाकर की मानद उपाधि और डॉ. आर के रामन स्मृति सम्मान से नवाजा। आनंद अमित की छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। यह बीएसएनएल मिर्ज़ापुर में अवर दूर संचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और सृष्टिराज के पिता हैं।

साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्याम देवपुरा ने बताया कि यह संस्था प्रतिवर्ष पूरे देश से चुनकर अनेक साहित्यकारों को सम्मानित करती है लेकिन ऐसा अवसर दुर्लभ है कि पिता-पुत्री एक साथ सम्मानित हों।

साहित्य मंडल द्वारा सृष्टि राज व आनंद अमित को सम्मान दिए जाने पर मिर्ज़ापुर के साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, प्रसिद्ध नवगीतकार गणेश गंभीर, डॉ. नीरज त्रिपाठी, प्रवीन राठी, प्रसिद्ध संचालक व कवि लल्लू तिवारी, अरविंद अवस्थी, लालब्रत सिंह सुगम, केदारनाथ सविता, डॉ. रमाशंकर शुक्ल, डॉ सुधा सिंह, रमाशंकर सिंह यादव, पूजा यादव, कुलभूषण पाठक, इरफान कुरैशी, सुभाष वर्मा, मिलन प्रजापति, आनंद केसरी, नंदिनी वर्मा, श्रुति जायसवाल, इला जायसवाल आदि ने बधाई दी।

रफ़्तार की मार: मिर्ज़ापुर में पिकअप ने मारा धक्का महिला हुई अचेत

मिर्ज़ापुर। ग्रामीण क्षेत्रों में फर्राटा भरते छोटे मालवाहक वाहन दुर्घटना का कारण बनने के साथ लोगों के जान के दुश्मन भी बन रहें हैं। मंगलवार को हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया कस्बा निवासी एक महिला दिन में 11 बजे हथेडा गांव में अपना भूंसा लदवाने गयी थी। जहां पिकअप पर भूसा लादने के बाद चालक वाहन को बैक करने लगा था, इसी दौरान पीछे खड़ी महिला वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हलिया कस्बा निवासी स्वर्गीय दीना की 55 वर्षीय पत्नी नचकी हथेडा गांव में अपना भूसा बिक्री कर उसे लदवाने गई थी, तभी पिकअप पर भूंसा लादने के बाद चालक बैक करने लगा था कि इसी दौरान महिला को धक्का मार दिया जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के नाक में चोट आई है उपचार चल रहा है।

मिर्ज़ापुर जिला मजिस्ट्रेट ने की बड़ी कार्रवाई 22 अपराधियों को किया जिला बदर, मच गया हड़कंप

मिर्ज़ापुर 06 जनवरी 2024। मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिसे सुनकर इस कड़ाके की ढंड में कईयों को पसीने आने लगें हैं। दरअसल, मामला यह है कि मिर्ज़ापुर की जिलाधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपने न्यायालय में विभिन्न अपराधों में संलिप्त लोगों को दोषी ठहराते हुये 22 लोगों के विरूद्ध आदेश पारित करते हुये सभी को 06 माह के लिये जिला बदर करने का फरमान जारी किया है।

 जिनको जिला बदर किया गया है उनमें रमेश सिंह पटेल उर्फ सुक्खू पुत्र बद्री पटेल, निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा, आकिब अंसारी पुत्र इस्लाम अंसारी, निवासी चेतगंज इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा, नीरज गुप्ता उर्फ छोटई पुत्र छोटू साहू निवासी संगमोहाल रेलवे फाटक पुल के नीचे थाना कोतवाली कटरा, मोहम्मद फिरोज पुत्र इदरीश निवासी धनैता, थाना कछवां, द्वारिका प्रसाद बिन्द पुत्र सियाराम बिन्द निवासी पति का पुरा नरोईया थाना जिगना, विकास पुत्र बबन्दर निवासी भीटी थाना राजगढ़, गणेश विश्वकर्मा उर्फ अनूप विश्वकर्मा पुत्र रामेश्वर निवासी बड़ी माता इमली महादेव थाना कोतवाली शहर, ओमप्रकाश पटेल पुत्र शिवअचल पटेल निवासी गड़बड़ा थाना लालगंज, मन्टू उर्फ आमिर सुहैल पुत्र एजाज अहमद निवासी नई बाजार पोस्ट आफिस के बगल में थाना अहरौरा, राजाराम हरिजन पुत्र लालबहादुर निवासी महुवारी कलां डिहवा थाना विन्ध्याचल, अरविन्द कुमार पुत्र बचनु, निवासी मटिहानी थाना मड़िहान, आकाश उर्फ विक्की पुत्र रामधनी, निवासी पतलुकियां, थाना चुनार, प्रियांशु सिंह उर्फ सूरज सिंह पुत्र कोमल सिंह, निवासी बरजीमुकुन्दपुर थाना पड़री, सुरेन्द्र पटेल पुत्र बालगोविन्द पटेल निवासी ग्राम खैरा कलां थाना लालगंज, कल्लू शर्मा उर्फ चंचल पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम पचेंगड़ा, थाना अदलहाट, राजेन्द्र कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम खुलुआ थाना चील्ह, सियाराम उर्फ लवकुश पुत्र अवधु निवासी बभनी थपनवा थाना मड़िहान, मोनू साहनी पुत्र स्वर्गीय मेदी साहनी निवासी बालू घाट थाना चुनार, दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी ग्राम सोनपुर थाना अहरौरा, सतीश कुमार पुत्र पप्पू हरिजन, निवासी पथरहा, थाना पड़री, राकेश कुमार पुत्र कल्लू उर्फ रामचन्द्र, निवासी रेक्सा कलां, थाना मड़िहान, एवं मन्नू उर्फ शशिकान्त पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी शाहपुर चौसा, थाना कोतवाली देहात को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने आदेश के तहत 6 माह के लिये जिला बदर रहने का आदेश दिया गया है। बताया गया है कि यदि इस अवधि में यह जिÞले में दिखाई दें गएं तो इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इतनी संख्या में एक सा जिला बदर की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

मिर्ज़ापुर: अचानक से पुलिस की बढ़ी सर्तरकता, सीमाओं पर बैरियर देख हक्के-बक्के हुए लोग

मिर्ज़ापुर। महाकुंभ 2025 मेला को सकुशल व सुरक्षा पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसके लिए आसपास के जनपदों में भी मुश्तैदी बढ़ा दी गई है। खासकर अयोध्या-काशी और प्रयागराज के मध्य में स्थित मिर्ज़ापुर विंध्याचल में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद के मुख्य मार्गों, एंट्री प्वाइंटों, सीमाओं पर बैरियर व पिकेट लगाकर मोचार्बंदी कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मिर्ज़ापुर जनपद का प्रयागराज के सीमावर्ती जिला होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद से होकर गुजरेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के प्रमुख मार्गों व एंट्री प्वाइंटों, सीमा पर बैरियर व मोचार्बंदी लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रयागराज- मिजार्पुर के पाली बॉर्डर पर मोचार्बंदी के साथ थाना जिगना में सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनपद के अंदर व सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय व्यक्तियों ने किराएदारों, बंजारों, फेरी वालों, टेंट, डेरों में दवा व सामान बेचने वालों आदि का सत्यापन किया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट आदि की सघन चेकिंग करते हुए ठहरने, रुकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के पंजीयन के संबंध में जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपने यहां रुकने, ठहरने ना दें, यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस, डायल-112 पर देने की अपील की जा रही है कष्ट, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद मिल सके और किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व रोका जा सके।

*मिर्जापुरः सवारियों से भरी ऑटो गड्डे में पलटी, तीन लोग घायल*

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र क़े अदवा बांध के रैम्प के पास गड्डे में शनिवार की शाम सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस सेवा वाहन 102 मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस के कर्मियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है।

हलिया से सोनगढा गांव जा रही 12 सवारियों को लेकर जा रही ऑटो अदवा बांध के रैम्प के आगे सड़क पर गड्डे होने से सवारियों से भरी ऑटो पलटने से ऑटो सवार सोनगढा गांव निवासी 55 वर्षीय सुखराजी व 30 वर्षीय साजिया 55 वर्षीय हेलमुद्दीन घायल हो गए। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस सेवा वाहन के चालक दिलीप यादव व कन्हैया लाल पाल ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जहां पर चिकित्सक विवेक खरे रीना पटेल ने घायलों का उपचार किया है। घायलों हालत सामान्य बनी हुई है।

*दर्दनाक: मिर्ज़ापुर में पोते ने दादा-दादी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी किया घायल*

मिर्ज़ापुर- जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपने सगे पोते ने ही बुजुर्ग दादा दादी को मौत के घाट उतार कर खुद को भी जख्मी कर लिया है। यह पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव के पहाड़ी पूर्वा से जुड़ा हुआ है।

शनिवार को देर शाम बाद गांव निवासी छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल ने अपने दादा पीतांबर उम्र 85 वर्ष एवं दादी हीरा देवी उम्र 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस लोमहर्षक घटना अंजाम देने के बाद छोटू ने स्वयं अपने को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार 4 जनवरी को थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम तालर के रहने वाला छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल(14) ने अपने दादा पीतांबर कोल तथा दादी हीरावती पत्नी पीतांबर 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी तथा खुद को चाकू से घायल कर लिया।

घटना के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा घायल छोटू को एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु राजगढ़ सीएससी भेजा गया है। छोटू पुत्र लगभग 02 महीने से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया था तथा उसके पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं छोटू दो भाई हैं बड़ा भाई की शादी हो गई है।

*मिर्ज़ापुर: छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से बिफरे साथी, पत्रकारों न मांगी सुरक्षा*

मिर्ज़ापुर- छत्तीसगढ़ के तेज़ तर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर पूरे देश के पत्रकारों में उबाल आ गया है। शनिवार को मिर्जापुर के पत्रकारों ने भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजकीय उद्यान में श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान एकत्र हुए पत्रकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने एक पुनः यह दर्शाया है कि देश में न तो पत्रकार सुरक्षित हैं और ना ही निष्पक्ष पत्रकारिता दोनों ही आज के समय में जोखिम पूर्ण हो उठा है। ख़ासकर खोजपरक और ग्राउंड रिपोर्टिंग और भी दुरुह हो उठा है।

इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर की तस्वीर रखकर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात पत्रकार मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए की उनकी हत्या की कड़ी निंदा की है। वरिष्ठ पत्रकार प्रभात मिश्रा, संजय दुबे ने कहा भ्रष्टाचार उजागर करने पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या गयी है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। इस दौरान पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई।

इस मौके पर प्रभात मिश्रा, जेपी पटेल, समीर वर्मा, संजय दुबे, संतोष देव गिरि, मनीष रावत, इन्द्रप्रीत सिंह लकी, आफ़ताब आलम, दीपक मिश्रा, राहुल तिवारी, बृजेन्द्र दुबे, कमलेश विश्वकर्मा, विष्णु पांडेय इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर: बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे दम्पत्ति से लाखों लेकर किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस*

मिर्ज़ापुर- शनिवार को बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे एक दम्पत्ति का लाखों रुपए लेकर किशोर फरार हो गया। जिसकी भनक लगते ही बैंक में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फॉर्म भरते समय रुपयों से भरा बैग लेकर एक किशोर फरार हो गया। बैग में 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर किशोर फरार हुआ है।

पैसा गायब होने पर पीड़ित महिला दहाड़े मार कर रोती रही। जानकारी होते पीड़ित सहित अन्य लोगों ने पीछा किया, लेकिन किशोर को वह पकड़ नहीं पाए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। मजे की बात है कि बैंक में पुलिस ड्यूटी होने के बावजूद दम्पत्ति के साथ घटित घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामला विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के झिलवर गांव निवासनी नीता देवी अपने पति सुरेंद्र सरोज के साथ गैपुरा स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आई हुई थीं। विड्रोल में कुछ कमी होने के कारण वह वहीं पैसा रखकर फिर से वे उसे भरने में लगी हुई थी कि इसी दौरान मौका पाकर एक 14 वर्षीय लड़का उनका रुपए से भरा बैग लेकर तेजी से बाहर की ओर भाग निकला था। उसको भागते देख लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह आगे जाकर संभवतः किसी बाइक पर सवार भाग निकला। आशंका जताई जा रही है कि शायद पहले से ही बाहर बाइक सवार खड़े थे और उस पर वह बैठकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही है।

*एंटी करप्शन की कार्रवाई के खिलाफ लेखपालों का धरना प्रदर्शन, साजिश का लगाया आरोप*

मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील लालगंज के लेखपाल संघ अध्यक्ष अनूप पांडे की अध्यक्षता में लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल तहसील परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में लेखपालों ने बताया कि साजिशन फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रेम्प की कार्रवाई लेखपालों पर की जा रही है जिसे रोका जाए। पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सोपा गया।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध सीधे जनता से होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। साजिशकर्ताओ द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को बिना रिश्वत स्वीकार किए ही गिरफ्तार किया जा रहा है।

जनपद गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में लेखपाल को जबरन ट्रेम्प की घटना कारित की गई कहां की कर्मचारी भी वर्तमान परिवेश में भय के कारण जनमानस से दूर होता जा रहा है और सही कार्य करने में भी डर रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों की छबि धूमिल हो रही है और आम जनता में सरकार एवं सरकारी सिस्टम के प्रति विश्वास एवं नकारात्मक भाव बढ़ता जा रहा है जिससे लेखपालों में झूठी घटनाओं के कारण आक्रोश व्याप्त है। यदि शिकायतकर्ता का कार्य लेखपाल दायित्व से संबंधित ना होने के बावजूद शिकायतकर्ता लेखपाल से कार्य कराने का विधि विरुद्ध प्रयास करता है तो रिश्वत देने के प्रयास में उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए। किसी दलाल साजिश कर्ता के द्वारा पैसा रिश्वत लेने के आधार पर लेखपाल कर्मचारियों को गिरफ्तार करने पर रोक लगाई जाए कहां की उपरोक्त तथ्यों की दृष्टिगत एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सौपा गया।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अनूप पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा ,उप मंत्री मधुकर धर, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार बिंद, ऑडिटर मनोज कुमार मिश्रा, अवधेश मौर्य ,सर्वेश सिंह, नागेंद्र बहादुर ,कमलेश यादव, मनोज सिंह ,अरुण तिवारी ,पंकज सिंह, परमानंद सिंह, विजय पटेल, वीरेंद्र कुमार, आदि भारी संख्या में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।