वैशाली में लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके
हाजीपुर
मंगलवार की सुबह-सुबह पौ फटते ही जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि जिस समय भूकंप का झटका आया, कड़ाके की ठंड के कारण अधिकतर लोग बिछावन पर ही थे।
कुछ लोग सुबह- सुबह अपने परिसर में चाय पी रहे थे, इस बीच उन्होंने भुकंप के झटके महसूस किए।
इस समय किसान मवेशियों को नाद पर बांधने और खिलाने में लगे थे और भूकंप की तीव्रता 5.2 के करीब थी। जिसके कारण बहुत कम लोगों को यह झटका महसूस हुआ।
सुबह में 6:37 पर लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। हाजीपुर के अंदर किला की रहने वाली गृहणी नीतू ने बताया कि जब भुकंप का झटना आया तो उस वक्त वह खाना पका रही थी। ऐसा लगा जैसे कोई दरवाजा हिला रहा है। पहले तो वह डरी, फिर महसूस की कि भूकंप के झटके हैं।
शहर के अन्य लोगों ने बताया कि घर में बिछावन पर सोए लोगों को जब पंखे, किवाड़, खाट, चौकी हिलने के एहसास हुआ और बर्तनों को झनझनाते देखा तो भूकंप आने का एहसास हुआ। महुआ के चकमजहिद पंचायत के पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर ने बताया कि घर में सोए थे तो भूकंप का झटका महसूस हुआ।
इस बीच बाहर निकलने लगे तो छत पर टंगे पंखे हिलने लगे। सिंह रायपुर के सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह पलंग पर सोए थे, तो वह हिलने लगा। बाद में पता चला कि भूकंप का झटका आया है। गांव के सुरेंद्र कुमार, आशा रानी, प्रीति, गुड़िया कुमारी ने बताया कि सोए थे तो घर की किंवाड़ खटखटाया और चौकी हिली तो लगा कि हवा के कारण ऐसा हो रहा है।
करीब 10 प्रतिशत लोगों को महसूस हुआ भूकंप
महुआ की सुजाता कुमारी, नीतू, रंजना, बबीता आदि ने बताया कि सुबह में भूकंप के झटका से एकाएक सिर चकराया।
अहले सुबह भूकंप आने के कारण ज्यादातर लोग सो रहे थे, जो जगे हुए थे, उन्हीं लोगों को झटका महसूस हुआ। बाकी लोगों को एक- दूसरे से जानकारी मिली। हालांकि जैसे ही भूकंप आने की खबर फैली, लोग घर से निकल कर बाहर चले आए। इस बीच टीवी पर भूकंप आने के खबरें भी आने लगी।
Jan 08 2025, 17:30