मिर्ज़ापुर: अचानक से पुलिस की बढ़ी सर्तरकता, सीमाओं पर बैरियर देख हक्के-बक्के हुए लोग
मिर्ज़ापुर। महाकुंभ 2025 मेला को सकुशल व सुरक्षा पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसके लिए आसपास के जनपदों में भी मुश्तैदी बढ़ा दी गई है। खासकर अयोध्या-काशी और प्रयागराज के मध्य में स्थित मिर्ज़ापुर विंध्याचल में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद के मुख्य मार्गों, एंट्री प्वाइंटों, सीमाओं पर बैरियर व पिकेट लगाकर मोचार्बंदी कर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के निर्विघ्न एवं सफल आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस अधिकारीयों द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मिर्ज़ापुर जनपद का प्रयागराज के सीमावर्ती जिला होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद से होकर गुजरेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जनपद के प्रमुख मार्गों व एंट्री प्वाइंटों, सीमा पर बैरियर व मोचार्बंदी लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रयागराज- मिजार्पुर के पाली बॉर्डर पर मोचार्बंदी के साथ थाना जिगना में सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनपद के अंदर व सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय व्यक्तियों ने किराएदारों, बंजारों, फेरी वालों, टेंट, डेरों में दवा व सामान बेचने वालों आदि का सत्यापन किया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट आदि की सघन चेकिंग करते हुए ठहरने, रुकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के पंजीयन के संबंध में जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अपने यहां रुकने, ठहरने ना दें, यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देती है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस, डायल-112 पर देने की अपील की जा रही है कष्ट, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की मदद मिल सके और किसी अप्रिय घटना को घटित होने से पूर्व रोका जा सके।
Jan 06 2025, 20:58