*एंटी करप्शन की कार्रवाई के खिलाफ लेखपालों का धरना प्रदर्शन, साजिश का लगाया आरोप*
मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील लालगंज के लेखपाल संघ अध्यक्ष अनूप पांडे की अध्यक्षता में लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल तहसील परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में लेखपालों ने बताया कि साजिशन फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रेम्प की कार्रवाई लेखपालों पर की जा रही है जिसे रोका जाए। पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सोपा गया।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध सीधे जनता से होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। साजिशकर्ताओ द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को बिना रिश्वत स्वीकार किए ही गिरफ्तार किया जा रहा है।
जनपद गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में लेखपाल को जबरन ट्रेम्प की घटना कारित की गई कहां की कर्मचारी भी वर्तमान परिवेश में भय के कारण जनमानस से दूर होता जा रहा है और सही कार्य करने में भी डर रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों की छबि धूमिल हो रही है और आम जनता में सरकार एवं सरकारी सिस्टम के प्रति विश्वास एवं नकारात्मक भाव बढ़ता जा रहा है जिससे लेखपालों में झूठी घटनाओं के कारण आक्रोश व्याप्त है। यदि शिकायतकर्ता का कार्य लेखपाल दायित्व से संबंधित ना होने के बावजूद शिकायतकर्ता लेखपाल से कार्य कराने का विधि विरुद्ध प्रयास करता है तो रिश्वत देने के प्रयास में उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए। किसी दलाल साजिश कर्ता के द्वारा पैसा रिश्वत लेने के आधार पर लेखपाल कर्मचारियों को गिरफ्तार करने पर रोक लगाई जाए कहां की उपरोक्त तथ्यों की दृष्टिगत एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सौपा गया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अनूप पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा ,उप मंत्री मधुकर धर, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार बिंद, ऑडिटर मनोज कुमार मिश्रा, अवधेश मौर्य ,सर्वेश सिंह, नागेंद्र बहादुर ,कमलेश यादव, मनोज सिंह ,अरुण तिवारी ,पंकज सिंह, परमानंद सिंह, विजय पटेल, वीरेंद्र कुमार, आदि भारी संख्या में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
Jan 06 2025, 20:49