*भदोही में 23 करोड़ से सौ शैया अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं* *2.55 से नर्म हाॅस्टल की मिली स्वीकृति,शव रोड और रिलेशनशिप हाल बनेंगे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होनी शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी। सरपतहां स्थित 100 शैया अस्पताल में कुल 23 करोड़ से अलग-अलग विंग का काम शुरू हो गया है। इसमें सीसीयू वार्ड, नर्स हॉस्टल समेत अन्य काम शामिल हैं। सरपतहां स्थित 100 शैय्या अस्पताल निर्माण वैसे तो डेढ़ दशक पूर्व शुरू हुआ था। भ्रष्टाचार के कारण करीब चार से पांच साल तक काम अधर में लटका रहा। सूबे में साल 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद अधूरे काम को पूर्ण करने की कवायद शुरू की गई, लेकिन उसे धरातल पर लाते-लाते पांच साल बीत गए। वर्तमान में 18 करोड़ की लागत से जिले के पहले क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण अस्पताल परिसर में चल रहा है। 50 बेड के सीसीयू अस्पताल दो मंजिला होगा। गंभीर मरीजों का त्वरित उपचार होगा, उन्हें कहीं पर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इसके अलावा 1.60 करोड़ अस्पताल के चार अधूरे भवन के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद 2.55 करोड़ से अस्पताल परिसर में नर्सिंग हाॅस्टल, आवास, डेड बॉडी हाउस, गैराज, परिजन रिलेशन सेट, प्रेस रुम, चिकित्साधिकारी आवास आदि समेत अन्य कार्य होंगे। इसकी स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है। जल्द ही यह भी कार्य शुरु होगा। आगामी दिनों में 100 बेड़ में तमाम प्रकार की जांच और उपचार का लाभ मरीज को मिलेगा। ये मिल रही सुविधाएं सौ शैय्या पर में अभी तक कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है। जिले की पहली डायलिसिस यूनिट और बर्न यूनिट अस्पताल परिसर में संचालित है। इसके अलावा डिजिटल एक्स-रे सिर्फ सौ शैय्या अस्पताल में होता ऊं। इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाया जा रहा है। जांच के लिए मिट्टी का सैंपल लैब भेजा गया है। एक ही छत के नीचे 30 से 35 प्रकार की जांचे होगी। जौनपुर के सीमावर्ती गांवों को भी लाभ अस्पताल में सभी सुविधाएं शुरू होने पर जिले के साथ ही प्रयागराज और जौनपुर के सीमावर्ती गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जौनपुर के बरसठी सीएचसी, हंडिया सीएचसी संग कई पीएचसी के लोगों का उपचार यहां हो पाएगा। इससे जिले की 20 लाख की आबादी के साथ ही दूसरे जिले के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। अस्पताल में सीसीयू से लेकर अधूरे भवन के मरम्मत कार्य का निर्माण कार्य चल रहा है। कई अन्य प्रोजेक्ट की स्वीकृति शासन स्तर से मिली है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है। ओपीडी में मरीजों की संख्या में वृद्धि भी हुई है। डॉ एसके पासवान सीएमएस सौ शैय्या अस्पताल
Jan 06 2025, 18:37