महंत.ब्रह्मलीन बाबा गोविन्द दास के निर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया भोग भंडारा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबरसराय स्थित प्रसिद्ध उदासीन संगत में महंत.ब्रह्मलीन बाबा गोविन्द दास के निर्वाण दिवस पर आयोजित किया गया भोग भंडारा। नगर की प्रसिद्ध संगत पर सोमवार को महंत बाबा गोविंद दास के निर्वाण दिवस पर विशेष पूजा अर्चना कर आरती, स्वस्ति वाचन भोग भंडारा का आयोजन श्रद्धा पूर्वक किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम भक्त गणों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। संगत में गुरुगविंद सिंह जयंती के अवसर पर भोग अरदास में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आश्रम के. व्यवस्थापक पंकज यादव ने इस मौके पर विद्वान ब्राह्मणों को अंग वस्त्र व दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया व उपस्थित सभी भक्त गणों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामानंद अवस्थी, अखिलेन्द्र यादव, श्रीधर पांडे, अतुल शुक्ल, अविनाश दीक्षित, राजकुमार दत्ता, रघुवंश अवस्थी, रामसेवक मिश्र, रिंकू यादव, उमेश मेहरोत्रा, शिवसागर मिश्र, अमर सिंह, सौम्या यादव, रुद्र यादव, शुभम यादव, दिव्यांशी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

गुरुद्वारे पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गुरु गोविंदसिंह की जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को नगर के खतराना चौराहा स्थित गुरुद्वारे पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया और आयोजित लंगर में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। खतराना चौराहा स्थित गुरुद्वारे में ग्रंथी कारज सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया गया और इस मौके पर आयोजित लंगर में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर आने जाने वाले लोगों को चाय बिस्कुट वितरित किया गया जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने चाय बिस्कुट का आनंद उठाया।

ब्रेक फेल हो जाने पर खाली बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, लगा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के व्यस्ततम चौराहा मजाशाह पर एक निजी बस का ब्रेक फेल हो जाने पर खाली बस अनियंत्रित होकर नाले में घुसी, लगा जाम। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लहरपुर तंबौर मार्ग पर नगर के मजाशाह के निकट बने राजा टोडरमल गेट पर एक निजी बस का ब्रेक फेल हो जाने से खाली बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने नाले में बस के अगले पहिए उतर गए और चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसा गेट के निकट होने के चलते सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया और अफरा तफरी माहौल बन गया, मौके पर मौजूद लोगों ने बस को ट्रैक्टर की सहायता से घसीट कर नाले के बाहर निकाला, उसके बाद ही अब आवागमन बहाल हो सका।

भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबी दो मासूम बहनें, एक की मौत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। कच्ची दीवार अचानक ढह जाने से उसके नीचे दो मासूम सगी बहनें दब गई। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरे को मामूली चोटे आयीं हैं। इस घटना के बाद समूचे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के मलिकापुर गांव में रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ओपेन्द्र की छह वर्षीय पुत्री रिया व करीब चार वर्षीय पुत्री प्राची गांव के ही बाबू के कच्चे मकान के पास से निकल रही थीं। इसीबीच अचानक दीवार ढह गई। जिसके मलबे के नीचे दोनों बहनें दब गई। जिसमें रिया की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी बहन प्राची को मामूली चोटे आयी हैं।

*आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का जल्द निस्तारण का डीएम ने दिया निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील बिसवां में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 89 शिकायतों में से 09 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 43 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील सिधौली में प्राप्त 41 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 57 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील सदर में प्राप्त 26 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 36 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील महोली में प्राप्त 24 प्रार्थना-पत्रों में से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

संस्कृत भाषा का महत्व एवं प्रचार प्रसार,विषयक कार्यशाला

बिसवां, सीतापुर।जन मानस को संस्कृत भाषा के प्रति संवेदनशील बनाने तथा उसे दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने के उद्देश्य से रीता ग्रुप आफ कालेजेज बिसवां में, संस्कृत भाषा का महत्व एवं प्रचार प्रसार,विषयक कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के भाषाविज्ञान के विशेषज्ञ उपस्थित हुए इस अवसर पर कालेज के छात्र,शिक्षक एवं अभिभावक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। कालेज की प्रबंधक डाक्टर रीता मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने किया। इस मौके पर विधालय के छात्रों ने संस्कृत भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ राजेश कुमार मिश्र ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा राष्ट्र का गौरव है इसे जन -जन तक पहुंचाने तथा प्रचार -प्रसार में सभी को अपना सक्रिय योगदान करने के लिए आगे आना चाहिए। संस्कृत भाषा संसार की बहुत सी भाषाओं की जननी है। संस्कृत भाषा के अध्ययन के बिना भारतवर्ष के गौरव शाली अतीत को बेहतर ढंग से जानना सम्भव नहीं है।

वैदिक परम्पराओं तथा संस्कृत भाषा के अनमोल खजाने के कारण ही भारत विश्व गुरु कहा जाता था।हम सब का दायित्व है कि संस्कृत भाषा को स्वयं अपनाएं तथा दूसरों को भी इस पावन कार्य के लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में संस्कृत भाषा में शिक्षा ,चिकित्सा,विधिक, दर्शन शास्त्र आदि सभी क्षेत्रों में उच्चशिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध है। जिसके माध्यम से बहुत सारे रोजगार प्राप्त किए जा सकते हैं।

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ डाक्टर यशवंत त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश और समाज के निर्माण में प्राथमिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को आरम्भ से ही संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित और प्रेरित करें। संस्कृत मात्र एक भाषा ही नहीं है बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। बेहतर समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।

कार्यक्रम की संयोजक डाक्टर रीता मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। संस्कृत भाषा के प्रचार -प्रसार के लिए तथा इसे रोजगार से जोड़ने के लिए बहुत सी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

देश के प्रत्येक नागरिक को देववाणी सीखने और उसे दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने के देश और समाज के हित में पूरी क्षमता से प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, शिक्षक रामचन्द्र वर्मा, गुंजन तिवारी, गायत्री श्रीवास्तव,रियांशी वर्मा, प्रियंका वर्मा, अफरोज, सरोज कुमार,अजय कुमार पाण्डेय, तथा आशीष मिश्रा आरिफा,उमारमन मिश्र आदि उपस्थित थे।

प्रबंध समिति ने सपा विधायक अनिल वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर में बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर व ऊनी टोप, स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले। इस मौके पर प्रबंध समिति ने सपा विधायक अनिल वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कड़ाके की ठंड के चलते विद्यालय के प्रबंधक विधायक अनिल कुमार वर्मा और प्रबंधक रामसागर वर्मा अध्यक्ष उमेश चंद्र वर्मा उपाध्यक्ष रामसागर वर्मा कोषाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने 51 निर्धन छात्र, छात्राओं को चिन्हित कर स्वेटर एवं ऊनी टोप वितरित किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य रामपाल, कमलेश कुमार, भास्कर वर्मा, अवध शरण वर्मा, राम सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इदरीश, अध्यापक दलवीर सिंह, प्रमोद चौरसिया, जसवंत, सतनाम यादव, नम्रता चौधरी एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं ने स्वेटर एवं ऊनी टोप पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

मंडी सचिव सुलेमान एवं लिपिक उमेश यादव सेवानिवृत्त

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति हरगांव के प्रभारी मंडी सचिव सुलेमान एवं लिपिक उमेश यादव के सेवा निवृत्त होने पर आकांक्षा गौतम सभापति/उप जिलाधिकारी ने उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस मौके कृषक व्यापारी व मंडी समिति के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ई रिक्शा, बाइक व ई रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा में गन्ने के खेत में चोरी से काटे गए पेड़ों की लकड़ी ले जाते समय ई रिक्शा, बाइक व ई रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा निवासी आसिर, सत्तार, एराज, शकील ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर आरोप लगाया था कि, हम लोगों के गन्ने के खेत में लगे यूकेलिप्टस के 6 पेड़ों को अज्ञात चोरों ने रविवार की रात काट लिया था और कुछ लकड़ी उठा ले गए व कुछ लकड़ी गन्ने की पाती में छुपा दिया था।

 जिसे सोमवार की रात को ई-रिक्शा से लादकर ले जाने को प्रयास करते समय जानकारी होने पर जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो सभी लोग मौके से भाग गए, लकड़ी लादने आया ई रिक्शा चालक अमित कुमार को मौके पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया व एक मोटरसाइकिल भी मौके पर बरामद हुई ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ किए जाने पर ई रिक्शा चालक ने बताया कि मातन पुरवा गांव के ही दो लोगों के द्वारा पेड़ काटे गए थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा, मोटरसाइकिल और ई रिक्शा चालक को अपनी सुरक्षा में ले लिया। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी पर ई रिक्शा चालक को हिरासत में लिया गया है व प्रकाश में आए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

*सपा विधायक ने लगाई पीडीए चौपाल, दी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगाई जा रही पीडीए चौपाल का शनिवार को ग्राम रवांसी अकबरपुर में आयोजन किया गया और उपस्थित ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सपा सरकार द्वारा चलाई गई समाजवादी एंबुलेंस सेवा व पीड़ितों के पास कम समय में पहुंचने वाली 100 नंबर डायल पुलिस के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना की और कहा भाजपा सरकार की नीतियों के चलते आज भारतीय रुपए की कीमत डालर के मुकाबले सबसे कम है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई चरम सीमा पर है जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं जिससे लोगों को जीवन यापन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चौपाल में प्रमुख रूप से जाबिर खान, सूरज वर्मा, शिवनाथ वर्मा, संतोष वर्मा, शिवागोविंद, रामनरेश, बबलू, प्यारेलाल, भागीरथ मौर्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।