*गांव में साफ सफाई करवाने की मांग*
मुजफ्फरनगर- तहसील क्षेत्र के एक गांव में साफ सफाई और सड़क में गड्ढे होने की शिकायत एक ग्रामीण ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से की। लोगों की मांग पर अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
तहसील क्षेत्र के गांव भनवाड़ा में ग्रामीण गुलफाम ने बुढ़ाना तहसील के बार हाल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में लगभग 2 सालों से ना तो साफ सफाई की जा रही है और ना ही गांव में विद्युत खम्बों पर लाइट जल रही है, जिससे आम जनमानस को आने जाने में दिक्कत हो रही है।
शिकायतकर्ता ने गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क में गड्ढे हो चले हैं। सड़क में गड्ढे होने पर ग्राम प्रधान को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है, जहां ग्रामीण ने सड़क में गढ्ढो को भरने ओर गांव में साफ सफाई व्यवस्था व लाइटो को ठीक करवाये जाने की मांग की है। ग्रामीण गुलफाम का कहना है कि वह सामाजिक कार्य करता रहता है पिछले 2 सालों से वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर पर चक्कर काट रहा है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने ग्रामीण को समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।
Jan 06 2025, 15:19