पत्रकार की हत्या पर जारी है सियासत : भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने जारी की तस्वीर, सुशील आनंद ने कहा- हत्यारा है भाजपा का सदस्य
रायपुर- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ सियासत जारी है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने बस्तर के बीजेपी से वरिष्ठ नेता के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का फोटो जारी किया है. पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, आरोपी ठेकेदार को गृहमंत्री ने कांग्रेसी नेता बताया था. कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री विजय शर्मा के आरोपों का खंडन करती है. सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता था. आज की तारीख में हत्यारा बीजेपी का सदस्य है।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, बीजेपी के बस्तर से वरिष्ठ नेता जी. वेंकटेश रेड्डी ने हत्यारे सुरेश चंद्राकर का बीजेपी प्रवेश कराया था. अपराधी सुरेश चंद्राकर को माला पहनाया था. बीजापुर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जी. वेंकट बस्तर जिले के तीन जिले का भाजपा प्रभारी भी है. गृह मंत्री को अपने संगठन के बारे में पता नहीं है. गृह मंत्री के बयान का कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 1 करोड़ की नगद सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाए.
कांग्रेस संचार प्रमुख शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. बीजेपी सरकार में कई बार हमला हुआ है. इस सरकार के TI ने बीजापुर में ही चार पत्रकारों को जेल भेज दिया था. कल ही प्रतिष्ठित संस्थान के पत्रकार को वन विभाग के अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी. कार्रवाई करने और सुरक्षित रखने पत्रकारवार्ता कर सिर्फ कांग्रेस को कोसते हुए नजर आए. उनकी पत्रकारवार्ता में कांग्रेस ही तकिया कलाम था. अपराधी…अपराधी होता है, किसी भी दल का हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
दस दिन पहले सीएम हाउस गया था सुरेश चंद्राकर : सुशील आनंद
सुशील आनंद ने कहा, कांग्रेस पार्टी उनमें से नहीं है जो यदि उद्योगपति द्वारा किए भ्रष्टाचार पर बचाव करने केंद्र की एक दर्जन मंत्री को सफाई देने उतार दे. 15 दिन का सीएम निवास का सीसीटीवी सार्वजनिक किया जाए. सुरेश चंद्राकर दस दिन पहले सीएम हाउस गया था. सीएम हाउस में नाम पते के साथ जानकारी दर्ज किया जाता है. पता चल जाएगा अपराधी मुख्यमंत्री निवास गया था या नहीं. यह समाज के लिए घातक है. अपनी असक्षता को छुपाने के लिए कांग्रेस जैसे दल पर आरोप नहीं लगाना था.
गृहमंत्री ने पत्रकार के खुलासे के बारे में बताने की हिम्मत नहीं की : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा, गृह मंत्री ने पत्रकार के खुलासे के बारे में बताने की हिम्मत नहीं किए. 120 करोड़ की 90% भुगतान बिना काम के कैसे हो जाता है? गृह मंत्री बार-बार बोल रहे थे कि कांग्रेस प्रदेश की शांति भंग करने का काम करती है. पिछले 48 घंटे में राजधानी में 5 मर्डर हुए और गृह मंत्री कहते हैं कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. गृह मंत्री का गृह जिला भी हत्या का गृह बन गया है. गृह मंत्री इस्तीफा दें नहीं देते तो मुख्यमंत्री उनको बर्खास्त करे. जिस भ्रष्टाचार को पत्रकार ने उजागर किया था उसे देखते हुए अरुण साव को भी इस्तीफा देनी चाहिए नहीं तो उन्हें भी बर्खास्त करना चाहिए. पत्रकार मुकेश चंद्राकर के घर वालों को 1 करोड़ की सहायता दी जाए. पत्रकारवार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, सोमेन चटर्जी उपस्थित थे.
कांग्रेस ने उठाई ये मांगें
- बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए गृह मंत्री इस्तीफा दें, वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें बर्खास्त करने का साहस दिखाए.
- पीडब्ल्यूडी मंत्री भी इस्तीफा दें.
- पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 1 करोड़ की नगद सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाए.

रायपुर- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ सियासत जारी है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने बस्तर के बीजेपी से वरिष्ठ नेता के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का फोटो जारी किया है. पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, आरोपी ठेकेदार को गृहमंत्री ने कांग्रेसी नेता बताया था. कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री विजय शर्मा के आरोपों का खंडन करती है. सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता था. आज की तारीख में हत्यारा बीजेपी का सदस्य है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज जिला न्यायालय रायगढ़ के रामपुर में न्यायिक अधिकारियों के लिए आवासीय कालोनी, घरघोड़ा में अतिरिवत न्यायालय भवन एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का उद्घाटन के साथ ही रायगढ़ के जिला न्यायालय परिसर में न्याय सदन के नवीन भवन का वर्चुअल कार्यक्रम में शिलान्यास किया।
बीजापुर- पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़ा है. इनमें रितेश चन्द्रकार को रायपुर एयरपोर्ट से पकड़ा गया, वहीं अन्य संदेही सुपरवाइजर महेन्द्र रामटेके और दिनेश चन्द्राकर को बीजापुर से पकड़ा गया है. वहीं घटना के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग टीम का गठन कर घेराबंदी करने में जुटी है.
रायपुर- अम्बेडकर अस्पताल प्रबंधन की सजगता और पुलिस की तत्परता से आज एक दिन के बालक शिशु (मेल चाइल्ड) को चोरी होने से बचा लिया गया। अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने वार्ड की सुरक्षा में हुई चूक के लिए वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड को तत्काल हटा दिया है। साथ ही प्रसूति वार्ड में भर्ती सभी लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान या अपरिचित लोगों से मेल- जोल ना बढ़ायें। किसी भी प्रकार के संदेहास्पद लोगों की सूचना वार्ड के सुरक्षा गार्ड, नर्स, डॉक्टरों या फिर अस्पताल में स्थित पुलिस सहायता केंद्र को देें ताकि समय रहते किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने शिशु को ढुंढने में शामिल सुरक्षा गार्ड की टीम और पुलिस को बधाई दी कि बेहद ही कम समय में पूरी टीम की सूझबूझ और सक्रियता की बदौलत शिशु को चोरी होने से बचा लिया गया।
रायपुर- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में आज पत्रकारों ने रायपुर प्रेस क्लब के बाहर धरना दिया और राजभवन तक शांति मार्च किया. राजभवन तक शांति मार्च करते पहुँचे पत्रकार उस वक्त नाराज हो गए जब जिला प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों ने पत्रकारों का बीच रास्ते में ही रोक लिया और राजभवन के बाहरी गेट को भी बंद कर दिया गया. पत्रकार राजभवन में जाकर भीतर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे मगर राज भवन से कुछ दूरी पर ही इस कदर रोके जाने का सभी ने विरोध किया.
रायपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में SIT टीम की घोषणा हो चुकी है और जांच की जा रही है. मुकेश चंद्राकर के साथ जो हुआ है, भयानक है, दर्दनाक है, बहुत गलत हुआ है. मुकेश बहुत अंदर जाकर खबर लाते थे, उनसे अक्सर चर्चा होती थी. नक्सली क्या चाहते है, कैसे मुख्य धारा से जोड़ा जाए. ये बात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही है.
रायपुर- माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता तथा मुख्य सचिव अमिताभ जैन की उपस्थिति में न्यू सर्किट हाउस रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के सडक सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य, सडक दुर्घटनाओं के कारण, नियंत्रण के उपाय-लक्ष्य, सडक सुरक्षा अंकेक्षण तथा प्रवर्तन, अंभियांत्रिकीय, शिक्षा, आकस्मिक उपचार आदि की भावी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।
रायपुर- बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. वहीं पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की.
बीजापुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। । मौके पर वन विभाग के अफसर समेत SDM और राजस्व अमला मौजूद हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया है। आरोपी ठेकेदार का गंगालूर सड़क पर पांच एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है। आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। वहीं अब इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया है।
Jan 04 2025, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k